Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सेहत ही नहीं सुंदरता के लिए भी है Bath Salt फायदेमंद, जानें इसके अन्य फायदे

    By Swati SharmaEdited By: Swati Sharma
    Updated: Sun, 15 Oct 2023 12:14 PM (IST)

    बाथ सॉल्ट का इस्तेमाल आपको कई फायदे दे सकता है। यह आपकी त्वचा बाल और दर्द से राहत के लिए काफी फायदेमंद होता है। इसमें कई मिनरल्स पाए जाते हैं। इसे आप अपने बाथ रूटीन में भी शामिल कर सकते हैं या अलग से भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। जानें बाथ सॉल्ट को अपने सेल्फ केयर रूटीन में शामिल करने से क्या फायदे मिल सकते हैं ।

    Hero Image
    जानें बाथ सॉल्ट के इस्तेमाल से होने वाले फायदे

    नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क।  बाथ सॉल्ट सेहत और सुंदरता दोनों के लिए फायदेमंद होता है। निखरी त्वचा, सुंदर बाल, अच्छी नींद, दर्द से राहत जैसे कई फायदे इसके इस्तेमाल से मिल सकते हैं। इसका इस्तेमाल आप घर पर भी कर सकते हैं। बाथ सॉल्ट समुद्र के पानी को इवापोरेट (evaporate) कर बनाया जाता है। समुद्र के पानी से बनाए जाने के कारण इसमें कई मिनरल्स पाए जाते हैं, जो आपकी सेहत के लिए काफी फायदेमंद हो सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मसल पेन से राहत

    बाथ सॉल्ट आपकी मांसपेशियों को रिलैक्स करने में मदद करता है। एक्सरसाइज के कारण होने वाला दर्द हो या आर्थराइटिस की वजह से जोड़ो का दर्द, बाथ सॉल्ट मांसपेशियों को रिलैक्स कर, दर्द से आराम दिलाने में मदद करता है। इसके साथ ही यह ब्लड सर्कुलेशन को भी बढ़ाता है। बाथ सॉल्ट से मसल क्रैंप और जोड़ों की अकड़न से भी राहत दिलाता है।

    यह भी पढ़ें: स्किन केयर के लिए कभी न करें रसोई के इन मसालों का उपयोग, त्वचा को हो सकता है नुकसान

    स्किन डिटॉक्सिफाई

    बाथ सॉल्ट में कई तरह के मिनरल्स पाए जाते हैं, जो स्किन को एक्सफोलिएट करने में काफी फायदेमंद होते हैं। इससे स्किन के डेड सेल साफ होते हैं और त्वचा मुलायम होती है। इसके साथ ही यह स्किन को डिटॉक्सिफाई करने में भी मदद करता है। यह स्किन के पोर्स में इकट्ठा हुई गंदगी को साफ कर त्वचा के टॉक्सिन्स को बाहर निकालता है।

    स्ट्रेस रिलीफ

    दिन भर की थकान के बाद एक रिलैक्सिंग बाथ आपके स्ट्रेस को कम करने में मदद कर सकता है। ऐसे में नहाते समय बाथ सॉल्ट के इस्तेमाल से काफी फायदा हो सकता है। इसमें कई मिनरल्स पाए जाते हैं, जो स्ट्रेस को कम करने में मदद करते हैं। यह आपके मसल्स को रिलैक्स करता है और आपके ब्लड सर्कुलेशन को भी बढ़ाता है। इससे आपका मूड अच्छा होता है और बेहतर महसूस करते हैं।

    खुजली से राहत

    बाथ सॉल्ट खुजली को कम करने में भी आपकी मदद कर सकता है। इसके इस्तेमाल से पैरों में होने वाली फंगस की वजह से होने वाली खुजली और बदबू से राहत मिलती है। इसके साथ ही यह एक्जिमा जैसी स्किन कंडीशन की वजह से त्वचा के रूखेपन को भी कम करता है।

    बेहतर नींद

    बाथ सॉल्ट के इस्तेमाल से बेहतर नींद आती है। इसकी कई वजहें हो सकती हैं जैसे कम स्ट्रेस, दर्द से राहत या मैग्निशियम के कारण मैलाटोनिन के रेगुलेशन से। बॉडी रिलैक्स होने के कारण नींद अच्छी आती है और इस वजह से आपका माइंड भी रिलैक्स कर पाता है।

    डैंड्रफ से निजात

    स्कैल्प के ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ा, यह डैंड्रफ को कम करने में मदद करता है। यह स्कैल्प की ड्राई फ्लेक्स को भी साफ करता है, जिसकी वजह से डैंड्फ कम होता है। यह स्कैल्प में फंगल इन्फेक्शन होने की संभावना को भी कम करता है।

    यह भी पढ़ें:  जानें बिना शैम्पू के कैसे कर सकते हैं बालों को साफ?

    Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।

    Picture Courtesy: Freepik