बिना केमिकल ट्रीटमेंट पाना है कुदरती निखार, तो Skin Care में रोजाना करें जेड रोलर का इस्तेमाल
क्या आप भी चाहती हैं कि आपकी त्वचा बिना किसी महंगे पार्लर ट्रीटमेंट या केमिकल प्रोडक्ट्स के नेचुरली ग्लो करे? वो भी बिल्कुल आसान और रिलैक्सिंग तरीके से? अगर हां तो जेड रोलर आपके लिए ब्यूटी का नया सीक्रेट साबित हो सकता है। यहां हम आपको इसका सही इस्तेमाल और उससे मिलने वाले कुछ शानदार फायदों (Jade Roller Benefits) के बारे में बताने जा रहे हैं।
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Jade Roller Benefits: हर कोई चाहता है कि उसकी त्वचा दमकती रहे और बिना किसी केमिकल के नेचुरली खूबसूरत दिखे, लेकिन रोजमर्रा की भागदौड़, धूल-मिट्टी और स्ट्रेस के कारण स्किन बेजान और रूखी पड़ने लगती है। ऐसे में, अगर आप महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स या केमिकल ट्रीटमेंट्स से बचना चाहते हैं, तो जेड रोलर आपकी स्किन के लिए एक बेहतरीन नेचुरल उपाय हो सकता है।
आजकल कई सेलिब्रिटीज और ब्यूटी एक्सपर्ट्स जेड रोलर का इस्तेमाल कर रहे हैं, क्योंकि यह चेहरे की मसाज कर ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ाता है और स्किन को हेल्दी और ग्लोइंग बनाता है। अगर आप भी घर बैठे बिना किसी साइड इफेक्ट के नेचुरल ग्लो पाना चाहते हैं, तो जानिए जेड रोलर के फायदे (Jade Roller Massage For Face Benefits) और सही इस्तेमाल का तरीका।
क्या है जेड रोलर?
जेड रोलर एक नेचुरल स्टोन (जेड स्टोन) से बना फेस मसाजर होता है, जिसका इस्तेमाल त्वचा को ठंडक देने, ब्लड सर्कुलेशन बढ़ाने और स्किन को टाइट व फ्रेश बनाने के लिए किया जाता है। यह चेहरे पर डी-पफिंग (सूजन कम करने) और झुर्रियां रोकने में मदद करता है।
जेड रोलर के जबरदस्त फायदे
स्किन को देता है नेचुरल ग्लो
जेड रोलर से मसाज करने से चेहरे में ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है, जिससे स्किन नेचुरली ग्लो करने लगती है।
झुर्रियों और फाइन लाइन्स को करे कम
अगर आप एंटी-एजिंग के लिए कुछ नेचुरल ढूंढ रहे हैं, तो जेड रोलर का इस्तेमाल करें। यह स्किन को टाइट करता है और फाइन लाइन्स को कम करने में मदद करता है।
यह भी पढ़ें- मुंहासे और दाग-धब्बे छिपाने में मददगार है करेक्टर्स, जानें आपके लिए कौन-सा शेड है सही
पफीनेस और डार्क सर्कल्स को करे दूर
सुबह उठने के बाद अगर आपकी आंखों के नीचे सूजन या डार्क सर्कल्स नजर आते हैं, तो जेड रोलर से मसाज करने पर आपको राहत मिलेगी। यह ठंडक देकर पफीनेस को कम करता है।
स्किन केयर प्रोडक्ट्स को बनाए असरदार
अगर आप सीरम, फेस ऑयल या मॉइस्चराइजर लगाते हैं, तो जेड रोलर से मसाज करने पर यह त्वचा में अच्छे से समा जाता है और ज्यादा असर करता है।
रिलैक्सेशन और स्ट्रेस रिलीफ
चेहरे पर हल्की-हल्की मसाज करने से न सिर्फ स्किन को फायदा होता है, बल्कि यह दिमाग को भी रिलैक्स करता है और स्ट्रेस कम करता है।
कैसे करें जेड रोलर का सही इस्तेमाल?
- सबसे पहले चेहरे को अच्छे से साफ करें और कोई हल्का सीरम या मॉइस्चराइजर लगाएं।
- अब जेड रोलर को हल्के हाथों से ऊपर की दिशा में रोल करें। (नीचे से ऊपर और अंदर से बाहर की ओर)
- आंखों के नीचे, गालों, माथे और गर्दन पर 5-10 मिनट तक मसाज करें।
- बेहतर रिजल्ट के लिए जेड रोलर को फ्रिज में रखकर ठंडा करके इस्तेमाल करें।
- इसे रोजाना सुबह और रात को स्किन केयर रूटीन में शामिल करें।
इन बातों का रखें ध्यान
- जेड रोलर को बहुत ज्यादा दबाकर न रगड़ें।
- स्किन पर कट्स या इंफेक्शन हो तो इसका इस्तेमाल न करें।
- साफ-सफाई का ध्यान रखें और हर इस्तेमाल के बाद रोलर को अच्छे से धो लें।
अगर आप बिना केमिकल और महंगे ट्रीटमेंट्स के नेचुरली खूबसूरत दिखना चाहते हैं, तो जेड रोलर को अपनी डेली स्किन केयर रूटीन में शामिल कर सकते हैं। यह न सिर्फ आपकी त्वचा को निखारेगा, बल्कि आपको फ्रेश और रिलैक्स भी महसूस कराएगा।
यह भी पढ़ें- बिना क्रीम-पाउडर और लिपस्टिक के दिखना चाहती हैं सुंदर? रोज सुबह करें ये 5 योगासन
Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।