Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ब‍िना क्रीम-पाउडर और ल‍िपस्‍ट‍िक के द‍िखना चाहती ह‍ैं सुंदर? रोज सुबह करें ये 5 योगासन

    हर कोई चमकदार और निखरी त्वचा की चाहत रखता है। हालांक‍ि प्रदूषण धूल-मिट्टी गलत खानपान और गलत प्रोडक्ट्स के कारण त्वचा संबंधी समस्याएं होने लगती हैं। चेहरे कीर रंगत भी कम हो जाती है। इसके ल‍िए क्रीम पाउडर का सहारा लेना पड़ता है। ऐसे में आप कुछ योगासनों से अपनी त्‍वचा को ग्‍लोइंग बना सकती हैं। इन्‍हें करना बेहद आसान होता है।

    By Vrinda Srivastava Edited By: Vrinda Srivastava Updated: Fri, 04 Apr 2025 10:15 AM (IST)
    Hero Image
    दमकती त्‍वचा चाह‍िए तो रोजाना करें इन योगासनों का अभ्‍यास। (Image Credit- Freepik)

    लाइफस्‍टाइल डेस्‍क, नई द‍िल्‍ली। Yoga Poses For Glowing Skin: खूबसूरत और दमकती त्वचा पाने के लिए लोग तरह-तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट्स और घरेलू उपाय आजमाते हैं, लेकिन अगर आप नेचुरली ग्लोइंग स्किन चाहते हैं, तो योग सबसे अच्छा उपाय है। योग करने से न सिर्फ वजन और फैट कम होता है, बल्कि इसके निरंतर अभ्यास से आप लंबे समय तक हेल्दी लाइफ जी सकते हैं। कई सारी छोटी-मोटी समस्याओं का इलाज योग से संभव है। लेकिन क्या आप जानते हैं कुछ खास योगासनों के अभ्यास से आप चेहरे की चमक भी बढ़ा सकते हैं?

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अगर आप हेल्दी, ग्लोइंग स्किन पाना चाहती हैं, तो इसके लिए महंगे स्किन केयर प्रोडक्ट्स नहीं बल्कि इन आसनों को अपने रूटीन में शामिल कर लें। आपको कुछ ही द‍िनों में फर्क मालूम पड़ने लगेगा। आपको खूबसूरत द‍िखने के ल‍िए क्रीम पाउडर और लाली ल‍िपस्‍ट‍िक भी लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

    सिंहासन

    इसे करने के ल‍िए सबसे पहले जमीन पर वज्रासन मुद्रा में बैठ जाएं। अपने दोनों हाथों को घुटने पर रखें और कमर सीधी रखें। अब गहरी सांस लें और मुंह खोलकर हा की आवाज निकालते हुए छोड़ें। इस प्रक्रिया को लगभग 5 बार दोहराएं। इससे चेहरे की मसल्‍स में खिंचाव आता है और ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है। इससे प्राकृतिक रूप से चेहरे पर चमक आती है। 

    सर्वांगासन

    यह योगासन शरीर के रक्त प्रवाह को बेहतर बनाता है और त्वचा को पोषण देता है। इसे करने के ल‍िए पीठ के बल लेटकर पैरों को ऊपर उठाएं और हाथों की मदद से कमर को सहारा दें। सिर और कंधों को जमीन पर टिकाकर शरीर को सीधा रखें। कुछ सेकंड इसी मुद्रा में रहें और धीरे-धीरे वापस आएं।

    भुजंगासन

    यह आसन त्वचा में ऑक्सीजन की मात्रा को बढ़ाता है और डिटॉक्सिफिकेशन में मदद करता है। पेट के बल लेटकर हथेलियों को कंधों के नीचे रखें। गहरी सांस लेते हुए शरीर के ऊपरी हिस्से को ऊपर उठाएं। सिर को पीछे झुकाकर कुछ सेकंड रुकें और फिर सामान्य अवस्था में आ जाएं।

    उष्ट्रासन

    उष्ट्रासन का अभ्यास करने के लिए घुटनों के बल पर खड़े हो जाएं। अब धीरे-धीरे सांस लेते हुए पीछे की ओर झुकें। इसके बाद दाईं हथेली को दाईं एड़ी पर और बाईं हथेली को बाईं एड़ी पर रखने की कोशिश करें। इसमें कम से कम एक-दो मिनट रहने के बाद धीरे-धीरे वापस नॉर्मल पोजिशन में आ जाएं और कुछ मिनट विश्राम करें। इससे भी ब्‍लड सर्कुलेशन बेहतर होता है। साथ ही चेहरे पर गजब का नि‍खार आता है।

    उत्तानासन

    इस योगासन से भी स्किन हेल्दी और ग्लोइंग बनती है। इसे करने के लिए सीधे खड़े होकर गहरी सांस लें। धीरे-धीरे आगे की ओर झुकें और हाथों से पैरों को छूने की कोशिश करें। कुछ सेकंड इस मुद्रा में रहें और फिर सामान्य स्थिति में आ जाएं।

    यह भी पढ़ें: ऑफि‍स वालों के ल‍िए बेस्‍ट हैं 7 Desk Exercises, गायब हाे जाएगी लटकती तोंद; मूड भी रहेगा एकदम फ्रेश

    यह भी पढ़ें: दो बच्चों के बाद भी फिट हैं अनुष्‍का शर्मा, इस Fitness Secret से आप भी पा सकती हैं परफेक्ट फिगर