Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऑफि‍स वालों के ल‍िए बेस्‍ट हैं 7 Desk Exercises, गायब हाे जाएगी लटकती तोंद; मूड भी रहेगा एकदम फ्रेश

    अगर आप ऑफ‍िस के वर्कलोड के कारण अपनी सेहत पर ध्‍यान नहीं दे पा रहे हैं आपका वजन बढ़ता जा रहा है तो फ‍िक्र करने की कोई जरूरत नहीं है। हम आपको ऐसे एक्‍सरसाइज के बारे में बताने जा रहे हैं ज‍िसे आप ऑफ‍िस में कुर्सी (Desk Exercises For Office Workers) पर बैठकर भी कर सकते हैं। आपके काम पर भी असर नहीं पड़ेगा और आपकी सेहत भी बनी रहेगी।

    By Vrinda Srivastava Edited By: Vrinda Srivastava Updated: Mon, 31 Mar 2025 11:36 AM (IST)
    Hero Image
    ऑफ‍िस में बैठे-बैठे भी कर सकते हैं ये एक्‍सरसाइज। (Image Credit- Freepik)

    लाइफस्‍टाइल डेस्‍क, नई दिल्‍ली। Desk Exercises For Office Workers: भागदौड़ भरे जीवन में नौकरीपेशा लोग अपने स्वास्थ्य की तरफ ध्यान नहीं दे पा रहे हैं। घंटों लगातार काम करने के कारण वह थक जाते हैं। इससे जहां एक ओर काम पर असर पड़ता है वहीं धीरे-धीरे नीरसता भी होने लगती है। अगर आपको काम के बीच समय नहीं म‍िल पा रहा है ताे हम आपको कुछ ऐसे एक्‍सरसाइज के बारे में बताने जा रहे हैं जि‍से आप कुर्सी पर भी बैठ कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुर्सी की मदद से की जाने वाली एक्सरसाजेस आपके कोर को मजबूत बनाने और कमर को शेप में रखने में मदद करेगी। आप इन्हें काम के बीच भी थोड़ा टाइम निकालकर कर सकते हैं। लगातार एक ही जगह बैठे रहने से कमर, पीठ और कई बार हिप्स में भी दर्द होने लगता है, तो ऐसे में इन एक्सरसाइजेस को करने से दर्द भी दूर होगा और मोटापा (Office Exercise To Reduce Belly Fat) तो कम होगा ही। तो आइए ब‍िना देर किए बिना जानते हैं इन एक्सरसाइजेस के बारे में और इन्हें करने के तरीकों के बारे में-

    नेक स्ट्रेच

    इसके करने के ल‍िए कुर्सी पर सीधे बैठ जाएं और धीरे-धीरे अपनी गर्दन को दाएं और बाएं घुमाएं। फिर गर्दन को ऊपर और नीचे झुकाएं। ये प्रक्रिया 10-10 बार दोहराएं। इसे करने से गर्दन और कंधों की जकड़न दूर होती है। सिरदर्द और तनाव भी कम होता है।

    शोल्डर रोल्स

    दोनों कंधों को एक साथ ऊपर उठाएं और फिर पीछे की ओर घुमाएं। अब यही प्रक्रिया आगे की ओर दोहराएं। इसे 10-10 बार करें। ऐसा करने से कंधों की अकड़न कम होती है। शरीर को रिलैक्स महसूस होता है।

    सीटेड लेग लिफ्ट्स

    कुर्सी पर सीधे बैठें और एक पैर को जमीन से थोड़ा ऊपर उठाएं। इसे 5 सेकंड तक रोकें और फिर नीचे रखें। दूसरे पैर से भी यही करें। ऐसा कम से कम 10-10 बार करें। इससे पैरों की मांसपेशियां मजबूत होती हैं। ब्लड सर्कुलेशन भी बेहतर होता है।

    डेस्क पुश-अप्स

    अपने हाथों को डेस्क पर रखें और थोड़ा पीछे हटें। शरीर को नीचे झुकाएं और फिर वापस ऊपर आएं। इसे 10-15 बार दोहराएं। इससे हाथ और कंधे मजबूत होते हैं। कोर मसल्स भी एक्टिव रहते हैं।

    क्रॉस-लेग स्क्वाट्स

    इसको करने के लिए अपने राइट पैर लेफ्ट पैर पर रखें और फिर बैठने की कोशिश करें। एक पैर से 4 से 5 बार करने के बाद दूसरे पैर से यही एक्सरसाइज रिपीट करें। चेयर एक्सरसाइज करते वक्त ध्यान रखें कि अपनी पीठ को सीधा रखना है। इस एक्सरसाइज से पैरों में स्ट्रेंथ आती है।

    सीट ट्विस्ट

    अपनी कुर्सी पर सीधे बैठ जाएं और दोनों हाथों को अपने सिर के पीछे रखें। अब अपने धड़ को बाईं ओर घुमाएं, कुछ सेकंड रुकें और फिर दाईं ओर घुमाएं। ये प्रक्र‍िया कम से कम 10 से 15 बार दोहराएं। ये आपके साइड फैट को कम करती है और एब्स को मजबूत बनाती है। इससे पेट की चर्बी (Office Exercises For Weight Loss) भी कम होती है।

    डीप ब्रीदिंग एक्‍सरसाइज

    आंखें बंद करें और गहरी सांस लें। 5 सेकंड तक सांस रोकें और धीरे-धीरे छोड़ें। इसे कम से कम 10 बार दोहराएं। डीप ब्रीद‍िंग एक्‍सरसाइज से तनाव और थकान कम होती है। ध्यान केंद्रित करने की क्षमता बढ़ती है।

    यह भी पढ़ें: आसानी से कुर्सी पर बैठकर आफिस में कर सकते हैं ये 7 योगासन, मिलेगा फायदा

    यह भी पढ़ें: बस 10 मिनट की इन चेयर एक्सरसाइजेस से आसानी से कम कर सकते हैं आप अपना वजन