Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुंहासे और दाग-धब्बे छिपाने में मददगार है करेक्टर्स, जानें आपके लिए कौन-सा शेड है सही

    Updated: Fri, 04 Apr 2025 12:47 PM (IST)

    खूबसूरत दिखने और चेहरे दाग-धब्बों को छिपाने के लिए कई लड़कियां मेकअप का इस्तेमाल करती हैं। हालांकि परफेक्ट लुक और मुहांसों या दाग-धब्बों को छिपाने के लिए करेक्टर्स (Color Correctors) का इस्तेमाल काफी जरूरी होता है। यह कई सारे शेड्स में आता है। ऐसे में आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कैसे करें अपने लिए सही करेक्टर (Color Correcting Tutorial) का चुनाव।

    Hero Image
    कैसे करें सही करेक्टर का चुनाव (Picture Credit- Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। लड़कियां अक्सर खुद को और खूबसूरत या बेहतर दिखाने के लिए मेकअप का इस्तेमाल करती हैं। हालांकि, कई बार मेकअप करने के बाद भी चेहरे पर मौजूद मुंहासे और दाग-धब्बे छिप नहीं पाते हैं।

    अगर आपका भी कंसीलर मुंहासे को ज्यादा उभार रहा है या डार्क सर्कल्स अब भी नजर आ रहे हैं, तो फिर आपको करेक्टर को अपने मेकअप किट का दोस्त बना लेना चाहिए। आइए जानते करेक्टर्स से जुड़ी जरूरी जानकारी-

    क्या करेक्ट करते हैं ये करेक्टर्स

    कलर करेक्टिंग मेकअप से डिस्कलरेशन को छिपाने में हेल्प मिलती है, वहीं इसके ऊपर कंसीलर अप्लाई कर लेने से वो और भी अच्छी तरह कवर हो जाता है। इसके लिए सबसे जरूरी है अपनी स्किन की उन खामियों को छिपाने के लिए सही कलर करेक्टर चुनना। लैवेंडर, ऑरेंज और ग्रीन जैसे शेड्स इस्तेमाल में थोड़े ट्रिकी हो सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें-  ब‍िना क्रीम-पाउडर और ल‍िपस्‍ट‍िक के द‍िखना चाहती ह‍ैं सुंदर? रोज सुबह करें ये 5 योगासन

    कैसे करें अप्लाई

    कलर करेक्टर लगाने से पहले फाउंडेशन लगाना चाहिए। करेक्टर जहां असामान्य रंगत को एक जैसा बनाता है, वहीं फांउडेशन कवरेज देकर स्किन टोन को एकसमान बनाता है।

    • येलो कलर करेक्टर: ये स्किन के पिंक कलर और रेडनेस को करेक्ट करता है। यह चेहरे की डलनेस से लड़ने के लिए काफी अच्छा है, क्योंकि मीडियम से फेयर स्किन टोन को इससे और भी निखार मिलता है।
    • ग्रीन कलर करेक्टर: अगर किसी के चेहरे पर रेडनेस हो गई है, तो ये शेड काफी हेल्पफुल है। ये शेड रेड स्पॉट, लाल रंग के बर्थमार्क, एक्ने को छिपाता है। इतना ही नहीं सनबर्न में भी ग्रीन करेक्टर इस्तेमाल किया जा सकता है।
    • पीच या ऑरेंज करेक्टर: ऑरेंज शेड्स के अंदर आने वाले कलर करेक्टर चेहरे के दाग-धब्बों और डार्कनेस को ठीक करते हैं। इस शेड का कोई भी करेक्टर चुनने के दौरान अपनी स्किन टोन का जरूर ध्यान रखें। लाइट स्किन पर जहां पीच ज्यादा सूट करता है, वहीं डार्क स्किन टोन पर ऑरेंज।
    • ब्लू करेक्टर: ये आपके चेहरे के पीलेपन को बैलेंस करता है। डार्क ऑरेंज वाले पिग्मेंटेशन में भी ये करेक्टर काफी काम का है। ग्रीन की तरह ही ब्लू को किसी भी स्किन टोन पर इस्तेमाल किया जा सकता है।

    कंसीलर या करेक्टर

    ये आपकी जरूरत पर निर्भर करता है कि आप किसका इस्तेमाल करना चाहते हैं। करेक्टर को स्किन के कुछ खास तरह के दाग-धब्बों, रेडनेस या डार्क सर्कल्स को बेअसर करने के लिए बेहतर माना जाता है। वहीं, कंसीलर को आम कवरेज के लिए।

    यह भी पढ़ें- चेहरे पर बार-बार आते रहते हैं Pimple; तो एक नहीं, 6 कारण हो सकते हैं जिम्मेदार