Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    World Cotton Day 2023: कॉटन के महंगे कपड़ों को चलाना है सालों-साल, तो ऐसे करें उनकी देखभाल

    By Priyanka SinghEdited By: Priyanka Singh
    Updated: Sat, 07 Oct 2023 10:44 AM (IST)

    World Cotton Day 2023 कॉटन के कपड़े कंफर्टेबल और काफी टिकाऊ होते हैं। लेकिन थोड़े डेलीकेट भी मतलब उनके धोने और रख-रखाव का तरीका थोड़ा अलग होता है जिस ओर ध्यान नहीं दिया तो वो जल्दी खराब हो सकते हैं। दुनिया में 7 अक्टूबर का दिन वर्ल्ड कॉटन डे के रूप में मनाया जाता है तो जान लें कैसे करनी चाहिए इन कपड़ों की देखभाल।

    Hero Image
    World Cotton Day 2023: कॉटन कपड़ों की कैसे करें देखभाल

    नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। World Cotton Day 2023: कॉटन बहुत ही सॉफ्ट और कंफर्टेबल फैब्रिक होता है। जिसे गर्मियों में सबसे ज्यादा पहना जाता है, क्योंकि ये पसीने को आसानी से एब्जॉर्ब कर लेते हैं और शरीर को ठंडा रखते हैं, लेकिन ये थोड़े डेलिकेट भी होते हैं, मतलब अगर धोने और रख-रखाव का सही तरीका न अपनाया, तो ये बहुत जल्दी खराब हो सकते हैं और देखने में पुराने भी लगने लगते हैं, तो अगर आप चाहते हैं की आपके कॉटन के कपड़े चले लंबे समय तक, तो बेहद जरूरी है कुछ बातों का ध्यान रखना। दरअसल प्लांट फाइबर से बने होने की वजह से कॉटन के कपड़ों को थोड़ी एक्स्ट्रा केयर की जरूरत होती है।   

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कैसे करें कॉटन के कपड़ों की देखभाल

    1. अपनी कॉटन की कुर्ती, शर्ट या साड़ी को पहली बार धो रही हैं, तो उसके लेबल पर लिखे वॉशिंग टिप्स को जरूर पढ़ें। वैसे तो डेलीकेट होने की वजह से इसे हाथ से धोना सही होता है, लेकिन अगर मशीन वॉश लिखा है, तो आप मशीन में ही वॉश करें। सबसे जरूरी कि कॉटन के कपड़े धोते वक्त फैब्रिक सोफ्टनर का इस्तेमाल न ही करें तो बेहतर क्योंकि इससे कॉटन की चमक फीकी होने लगती है।

    ये भी पढ़ेंः- World Cotton Day: इन वजहों से आपको अपने वॉडरोब में शामिल करने चाहिए कॉटन के आउटफिट्स

    2. कॉटन के कपड़ों को गर्म पानी में धोने की गलती न करें इससे कपड़े सिकुड़ जाते हैं। इन्हें हमेशा ठंडे पानी में धोेेेेएं। 

    3. धोने के साथ ही इन्हें सुखाने के तरीकों पर भी गोर फरमाएं। इन्हें तेज धूप की जरूरत नहीं होती। छांव या हल्की रोशनी इनके लिए बेस्ट है। 

    4. कॉटन कपड़े धोने के बाद सिकुड़ जाते हैं, तो आयरन करते वक्त हल्का पानी छिड़कर इन्हें प्रेस करें। कपड़ों को अंदर और बाहर दोनों तरफ से प्रेस करें।

    5. कॉटन के कपड़ों को सुखाने के लिए हैंगर में लटकाएं। रस्सी पर लटकाने से इन पर निशान पड़ सकते हैं और आकार में भी बदलाव देखने को मिलते हैं। 

    6. जैसा कि ऊपर बताया गया है कि कॉटन प्लांट फाइबर से बने होते हैं, तो इनमें कीड़े लगने का भी खतरा रहता है। अपने महंगे कपड़ों को इससे बचाने के लिए कपड़ों को थोड़े- थोड़े दिन में चेक करते रहें। कागज के बैग में रैप करके रखें और ऐसी जगह रहें, जहां हवा पास होती रहे। 

    Pic credit- freepik

    comedy show banner