Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    World Cotton Day: इन वजहों से आपको अपने वॉडरोब में शामिल करने चाहिए कॉटन के आउटफिट्स

    By Priyanka SinghEdited By:
    Updated: Thu, 07 Oct 2021 02:14 PM (IST)

    World Cotton Day कंफर्ट के मामले में कॉटन फैब्रिक वाले आउटफिट्स का जवाब नहीं और जहां तक बात स्टाइलिश और फैशनेबल नजर आने की हो तो उसमें भी ये बेस्ट होते हैं। और भी कई वजहों से आपको अपने वॉडरोब में कॉटन फैब्रिक शामिल करना चाहिए।

    Hero Image
    कैंची, धागे के साथ रखा हुआ कॉटन

    कॉटन फैब्रिक सदियों से पहली और परफेक्ट च्वॉइस रहे हैं फिर चाहे वो कपड़ों में हो, बेडशीट या फिर पर्दे में। इसकी एक नहीं कई वजहें हैं जिनसे हम वाकिफ भी हैं। लेकिन जो नहीं जानते उनके लिए इसकी खूबियां बताना जरूरी है जिससे न सिर्फ कॉटन को अपनाएं बल्कि इससे इस उद्योग को भी बढ़ावा मिलेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हर एक मौके के लिए बेस्ट

    कॉटन फैब्रिक को आप किसी भी मौके पर पहन सकती हैं। फिर चाहे वो ऑफिस वेयर में हो, स्पोर्ट्स, घर या फिर पार्टीज़ वगैरह में भी आसानी से कैरी कर सकती हैं। कॉटन फैब्रिक से बने पार्टी वेयर देखने में कहीं से भी फीके नहीं लगते और इनमें लंबे समय तक कंफर्टेबल भी रहा जा सकता है।

    टिकाऊ और मजबूत

    बहुत सारे ऐसे फैब्रिक्स हैं जिन्हें बहुत ज्यादा देखभाल की जरूरत होती है इसकी कमी से वो अपनी चमक खोने लगते हैं लेकिन कॉटन के साथ ये झंझट नहीं। उन लोगों के लिए तो ये बहुत ही अच्छा फैब्रिक है जो कपड़ों की बहुत ज्यादा केयर नहीं कर पाते। कितने भी गंदे हो जाए बस एक धुलाई में फिर से वैसे ही चमकने लगते हैं। कहने का मतलब है ये न ही गलती फटते हैं और न ही जल्दी खराब होते हैं। हां, इसके लिए अच्छा वाला कॉटन होना भी जरूरी है।

    बॉडी को रखता है ठंडा-ठंडा, कूल-कूल

    कॉटन फैब्रिक की सबसे अच्छी बात है कि ब्रीदेबल होते हैं मतलब पहनने के बाद ऊबन नहीं होती। इसलिए लोग कपड़ों में ही नहीं बेडशीट में भी कॉटन फैब्रिक ही चुनना पसंद करते हैं। तो अगर आप गर्मियों में कंफर्टेबल रहना चाहते हैं तो हमेशा कॉटन कपड़े पहनें। ये पसीना भी आसानी से सोख लेते हैं। बड़ों से लेकर बच्चों तक की स्किन के लिए कॉटन फैब्रिक है बेस्ट ऑप्शन।

    बदबू रहित

    मतलब ऐसा भी नहीं कहा जा सकता कि कॉटन फैब्रिक बिल्कुल ही ओडर फ्री है लेकिन हां बाकी फैब्रिक की तुलना में काफी कम है ये समस्या कॉटन के साथ। ऑयल बेस्ड फैब्रिक में पसीना सोखने की क्षमता नहीं होती इसलिए इनसे ज्यादा बदबू आती है वहीं कॉटन में पसीना आसानी से सूख जाता है। सेंसिटिव स्किन वालों को तो कॉटन ही पहनना चाहिए।

    कम देखभाल की जरूरत

    कॉटन के कपड़ों को बहुत ही कम देखभाल की जरूरत होती है। इस पर लगे दाग को घरेलू नुस्खों से भी आसानी से मिटाया जा सकता है। ड्राई क्लीनिंग की जरूरत नहीं होती। एक बार धोने के बाद कई बार भी पहना जा सकता है।

    Pic credit- pexels

    comedy show banner