लगातार झड़ने की वजह से दिन-ब-दिन पतले होते जा रहे हैं आपके बाल, तो अपनाएं ये इफेक्टिव टिप्स
बालों का पतला होना एक आम समस्या है जो अनहेल्दी स्पाइसी डाइट स्ट्रेस और गलत हेयर केयर रूटीन के कारण हो सकता है। इसे रोकने के लिए कुछ असरदार उपाय अपनाए जा सकते हैं। इन उपायों से आप अपने बालों को मजबूत और घना बना सकते हैं। आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ उपायों के बारे में।
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। आजकल बालों का पतला होना एक आम समस्या बन गई है, जिसका मुख्य कारण अनहेल्दी फूड्स का सेवन, स्ट्रेस, हार्मोनल असंतुलन, केमिकल बेस्ड प्रॉडक्ट्स का ज्यादा इस्तेमाल और अनुचित हेयर केयर रूटीन हो सकता है। कमजोर और पतले बाल न केवल हमारी सुंदरता को प्रभावित करते हैं, बल्कि आत्मविश्वास को भी कम कर सकते हैं।
ऐसे में यदि सही समय पर ध्यान दिया जाए, तो इस समस्या को रोकना आसान है। यहां बालों को पतला होने से बचाने के कुछ असरदार और नेचुरल तरीके बताए गए हैं, जो आपके बालों को घना और मजबूत बनाने में आपकी मदद करेंगे। तो फिर देर किस बात कि आईए जानते हैं इनके बारे में-
यह भी पढ़ें- दोमुंहे बालों को कह दें गुडबाय! इन 3 आसान टिप्स से मिलेगा इनसे परमानेंट छुटकारा
हेल्दी और बैलेंस्ड डाइट का सेवन करें
बालों की जड़ों को मजबूत बनाने के लिए सही पोषण बहुत जरूरी है। ऐसे में आयरन, कैल्शियम, प्रोटीन, ओमेगा थ्री फैटी एसिड, बायोटिन, विटामिन-बी जैसे पोषक तत्वों से भरपूर एक हेल्दी और बैलेंस्ड डाइट प्लान को फॉलो करें।l
तनाव कम करें और अच्छी नींद लें
ज्यादा स्ट्रेस बालों के झड़ने का एक प्रमुख कारण है। इसलिए डेली योग, मेडिटेशन और डीप ब्रीदिंग करके से मानसिक रूप से शांति पाएं। इसके साथ ही 7-8 घंटे की अच्छी नींद लें, जिससे शरीर और बालों को सही पोषण मिले।
सही हेयर केयर रूटीन अपनाएं
गलत प्रॉडक्ट्स और अनियमित हेयर केयर से बाल कमजोर हो जाते हैं। इसलिए हमेशा सल्फेट और पैराबेन-फ्री शैंपू का इस्तेमाल करें।हफ्ते में 2-3 बार हल्के हाथों से तेल मालिश करें, और कभी भी गर्म पानी से बाल न धोएं, यह स्कैल्प को ड्राई करता है।
हीटिंग टूल्स और केमिकल ट्रीटमेंट से बचें
अधिक हीट और केमिकल से बाल पतले और कमजोर हो जाते हैं। इसलिए हेयर ड्रायर, स्ट्रेटनर और कर्लिंग आयरन का कम इस्तेमाल करें। इसकी जगह हीट-प्रोटेक्टेंट स्प्रे लगाकर स्टाइलिंग करें।हेयर कलर या अन्य केमिकल ट्रीटमेंट से बचें या नेचुरल ऑप्शन चुनें।
घरेलू नुस्खे अपनाएं
कुछ घरेलू नुस्खे अपनाकर बालों को प्राकृतिक रूप से भरपूर पोषण दिया जा सकता है
- प्याज का रस– ये सल्फर से भरपूर होता है और बालों की जड़ों को मजबूत करता है।
- मेथी का पेस्ट– ये बालों का झड़ना रोकता है और ग्रोथ बढ़ाता है।
- एलोवेरा जेल– ये स्कैल्प को हाइड्रेट रखता है और बालों को पोषण देता है।
- स्कैल्प मसाज कर ब्लड सर्कुलेशन बढ़ाएं- नारियल, बादाम या अरंडी के तेल से नियमित मसाज करें।सिर नीचे करके 5 मिनट तक मसाज करें, जिससे ब्लड सर्कुलेशन बढ़ेगा।मसाज करने से बालों के पोर्स सक्रिय होते हैं और नई ग्रोथ तेज होती है।
यह भी पढ़ें- लंबे-घने बालों के लिए सिर्फ शैम्पू ही नहीं, हेयर मास्क भी होना चाहिए सही
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।