Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तेज धूप से स्किन पड़ गई है काली, तो रात में लगाएं ये चीजें और पाएं बेदाग खूबसूरत त्वचा

    Updated: Fri, 03 Oct 2025 08:55 AM (IST)

    गर्मियों की तेज धूप से स्किन टैन होकर काली और बेजान हो जाती है जिससे आपका चेहरा अपनी नेचुरल चमक खो देता है। ऐसे में रात का समय स्किन के लिए सबसे बेहतर होता है क्योंकि यह रिपेयरिंग और पोषण का समय होता है। आइए जानते हैं कैसे पाएं स्किन की खोई हुई रंगत।

    Hero Image
    चेहरे की खोई रंगत लौटाएंगे ये उपाय (Picture Credit- Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। गर्मियों की तेज धूप और हानिकारक यूवी किरणें स्किन की रंगत को गहरा कर देती हैं और स्किन को बेजान बना देती हैं। खासकर जब आप बिना सनस्क्रीन के बाहर निकलते हैं, तो स्किन टैन होकर काली पड़ जाती है। लेकिन चिंता करने की जरूरत नहीं है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रात का समय स्किन की मरम्मत और निखार लाने के लिए सबसे उपयुक्त माना जाता है। ऐसे में अगर आप कुछ नेचुरल और असरदार घरेलू उपाय रात में अपनाएं, तो धीरे-धीरे स्किन की रंगत हल्की होकर पहले जैसी ग्लोइंग बन सकती है। तो आइए जानते हैं कुछ बहुत ही असरदार नेचुरल उपायों के बारे में, जिसे रात को अपनाने से आपकी स्किन फिर से बेदाग और खूबसूरत बन सकती है।

    एलोवेरा जेल लगाएं

    ताजे एलोवेरा पत्ते से जेल निकालें और चेहरे पर 5 मिनट मसाज करें। इसे रातभर छोड़ दें। यह स्किन को ठंडक देता है, टैनिंग कम करता है और स्किन को रिपेयर भी करता है।

    कच्चा दूध और हल्दी

    एक चम्मच कच्चे दूध में चुटकीभर हल्दी मिलाएं। रूई से चेहरे पर लगाएं और 15 मिनट बाद धो लें। दूध स्किन को साफ करता है और हल्दी चमक लाती है।

    आलू का रस

    आलू को कद्दूकस कर उसका रस निकालें। इसे कॉटन से चेहरे पर लगाएं।रातभर लगा रहने दें या 20 मिनट में वॉश कर लें। यह पिग्मेंटेशन कम करता है और स्किन टोन को सुधारता है।

    दही और नींबू का मास्क

    एक चम्मच दही में आधा चम्मच नींबू रस मिलाएं। चेहरे पर 15 मिनट लगाकर रखें, फिर नॉर्मल पानी से वॉश करें। यह डेड स्किन हटाकर त्वचा को निखारता है।

    गुलाबजल और ग्लिसरीन

    बराबर मात्रा में गुलाबजल और ग्लिसरीन मिलाकर एक स्प्रे बोतल में भर लें। रात को सोने से पहले चेहरे पर स्प्रे करें। यह स्किन को सॉफ्ट, हाइड्रेटेड और चमकदार बनाता है।

    शहद और टमाटर का पेस्ट

    एक चम्मच टमाटर का रस और आधा चम्मच शहद मिलाएं। चेहरे पर लगाएं और 20 मिनट बाद धो लें। टमाटर ब्लीचिंग का काम करता है और शहद त्वचा को नमी देता है।

    रात में स्किन पर सही देखभाल और नेचुरल उपायों को अपनाकर धूप से काली पड़ी स्किन को दोबारा निखारा जा सकता है। ये उपाय न सिर्फ टैनिंग हटाते हैं बल्कि स्किन को अंदर से पोषण भी देते हैं। नियमित रूप से अपनाएं और पाएं बेदाग, खूबसूरत चेहरा।

    यह भी पढ़ें- Beach पर टैनिंग से बचने के लिए सिर्फ Sunscreen नहीं है काफी! इन 5 बातों का भी आपको रखना होगा ख्याल

    यह भी पढ़ें- चेहरे की खोई रंगत लौटाने के लिए लगाएं दही से बने 5 फेस पैक, दाग-धब्बों की भी हो जाएगी छुट्टी