साड़ी में भी लग सकती हैं सुपरकूल और स्टाइलिश, बस फॉलो करना होगा ये स्टाइलिंग टिप्स
आजकल युवतियों में साड़ी का फैशन बदल गया है। फ्लोरल पैटर्न की साड़ियां और एम्ब्रॉएडरी वाले ब्लाउज ट्रेंड में हैं। आलिया भट्ट और जाह्नवी कपूर जैसी अभिनेत्रियां भी फ्लोरल साड़ियों में नजर आ रही हैं। साड़ी के साथ जैकेट पहनने का भी चलन है जो इंडो-वेस्टर्न लुक देता है। आइए जानते हैं साड़ी से जुड़े कुछ ऐसे ही स्टाइलिंग टिप्स।

कीर्ति सिंह, नोएडा। फिल्म परम सुंदरी में जाह्नवी कपूर का साड़ी लुक चर्चा में रहा, तो वहीं आलिया भट्ट से लेकर शिल्पा शेट्टी तक ने साड़ी को कुछ इस अंदाज में अपनाया कि ग्लैमर के साथ परंपरा का आकर्षण भी दिखा। नई पीढ़ी की युवतियों को साड़ी पसंद है, पर उसे कैरी करने का अंदाज बदल गया है। इन दिनों फैशन में है फ्लोरल पैटर्न, साथ ही अब साड़ी संग एम्बलिश्ड स्लीवलेस, हाल्टर नेक ब्लाउज या शर्ट स्टाइल ट्रेंड में हैं। आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ लेटेस्ट ट्रेंड के बारे में-
फ्लोरल है हिट
फेस्टिव मूड को मैच करती है फ्लोरल साड़ी। इन दिनों जाह्नवी कपूर से लेकर आलिया भट्ट तक फ्लोरल प्रिंट व पैटर्न कैरी करती नजर आईं। आलिया बीते दिनों एक फंक्शन में स्लीवलेस ब्लाउज के साथ महाराष्ट्रीयन नौवारी स्टाइल में आरेंज पिंक फ्लोरल पैठणी साड़ी कैरी करती दिखीं। इन दिनों साड़ी का एक और पैटर्न चर्चा में है थ्रीडी फ्लोरल इफेक्ट और फ्लोरल जाल। जाह्नवी कपूर का ये लुक चर्चा में रहा तो वहीं राधिका अंबानी ने भी अपनी शादी के फंक्शन में कैरी किया था ये स्टाइल। थ्री डी फ्लोरल इफेक्ट में फैब्रिक पर फूलों की उभरी हुई फूल पत्ती की डिजाइन बनाई जाती है।
स्टाइलिश ब्लाउज
साड़ी के साथ अब मैचिंग के पारंपरिक ब्लाउज नहीं चलते बल्कि एम्बलिश्ड स्लीवलेस, स्पेगेटी ब्लाउज, हाल्टर नेक, रफल्ड फुल स्लीव्स ब्लाउज या शर्ट स्टाइल ट्रेंड में है। साड़ी के साथ हाल्टर नेक ब्लाउज टीम करने से मिलता है ग्लैमरस लुक। अक्सर शिफान या टिश्यू की साड़ी में स्लीवलेस व डीप बैक वाले ब्लाउज यंग गर्ल्स पर स्टाइलिश लगते हैं। गोल्डन या सिल्वर में चंकी बीड्स, एंब्रायडरी वाले ब्लाउज न सिर्फ शिफान, बल्कि सिल्क, टिश्यू की साड़ी के साथ भी कैरी कर सकती हैं। बड़े फैशन स्टोर्स से लेकर आम बाजारों तक में ऐसे रेडीमेड हाल्टरनेक व एंबलिश्ड ब्लाउज की व्यापक रेंज उपलब्ध है।
जैकेट से मिलता पार्टी लुक
आजकल साड़ी के साथ जैकेट पेयर करने का भी चलन है। तरुण तहिलियानी और राहुल मिश्रा ने अपने फैशन शोज में साड़ी संग जैकेट को बखूबी पेश किया, उसके बाद से ही ये युवतियों के बीच ट्रेंड करने लगी। साड़ी संग जैकेट कैरी करने पर मिलेगा इंडो वेस्टर्न लुक। खास बात है कि हैवी वर्क वाली जैकेट को आप कंट्रास्ट कलर की विभिन्न साड़ियों के साथ भी पहन सकती हैं।
आमतौर पर रेडी टू वेयर साड़ी संग ये जैकेट्स कंप्लीट ड्रेस के रूप में आती हैं। केप श्रग भी काफी ट्रेंड कर रहे हैं। विभिन्न कलर के नेट या शिफान फैब्रिक में केप भी सीकुईन या पर्ल से सजे मिल जाएंगे। जिन्हें साड़ी से अलावा वेस्टर्न वेयर के साथ भी कैरी कर सकती हैं।
डिफरेंट ड्रेप
साड़ी ड्रेपिंग के स्टाइल से भी लुक में बड़ा बदलाव आता है। कंटेंपरेरी लुक के लिए धोती ड्रेप या बटरफ्लाइ स्टाइल कैरी कर सकती हैं।
बेल्ट से फ्यूजन लुक
पहले के दौर में वेडिंग आउटफिट संग कमरबंद अहम आभूषण होता था, पर नए जमाने की युवतियों की पसंद थोड़ी बदल गई है। पारंपरिक साड़ी लुक को माडर्न ट्विस्ट देना है तो बेल्ट को इनकारपोरेट करें। मैटेलिक कलर या लेदर की बेल्ट से न सिर्फ खूबसूरत फिगर हाइलाइट होगा, बल्कि साड़ी भी सधी रहेगी। फैशन डिजाइनर्स ने फैशन शो में साड़ी के साथ ही लहंगे संग भी बेल्ट को हाइलाइट किया है।
स्टाइल टिप्स
- शेपवेयर पेटीकोट: पारंपरिक काटन या सिल्क के पेटीकोट पर साड़ी पहनने से बाटम में थोड़ा हैवी दिख सकती हैं, इसका समाधान हैं स्ट्रेचेबल शेपवेयर पेटीकोट्स। ये आपके बाडी टाइप के अनुसार डिजाइन किए जाते है, फलस्वरूप साड़ी पहनने पर आपकी खूबसूरती उभरकर सामने आती है। साड़ी शेपवेयर के नाम से ये बाजार में व आनलाइन उपलब्ध हैं।
- हमेशा साड़ी पहनने से पहले फुटवियर पहनें ताकि साड़ी और पल्लू की लेंथ कितनी रखनी है, इसका परफेक्ट अंदाजा लग सके।
- ब्लाउज स्लीव लेंथ: सही ब्लाउज से साड़ी में गेटअप उभरकर आता है। थ्री फोर्थ लेंथ स्लीव से बचना चाहिए, क्योंकि उसमें हाथ ब्राड और हैवी दिख सकते हैं।
यह भी पढ़ें- अपने वॉर्डरोब में जरूर शामिल करें ये 6 तरह के फुटवेयर, हर इवेंट में दिखेंगी सबसे स्टाइलिश
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।