Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अपने वॉर्डरोब में जरूर शामिल करें ये 6 तरह के फुटवेयर, हर इवेंट में दिखेंगी सबसे स्टाइलिश

    Updated: Mon, 01 Sep 2025 07:27 AM (IST)

    किसी भी आउटफिट को स्टाइलिश बनाने के लिए उसके साथ सही फुटवेयर पहनना जरूरी है। गलत फुटवेयर की चॉइस आपके पूरे लुक को बिगाड़ सकती है। इसलिए जरूरी है कि आप अपने वॉर्डरोब में कुछ ऐसे फुटवेयर (Womens Footwear) को शामिल करें जो इवेंट पर आपको स्टाइलिश दिखने में मदद कर सकें।

    Hero Image
    महिलाओं के पास जरूर होने चाहिए ये 6 फुटवेयर (Picture Courtesy: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। फुटवेयर (Women Footwears) किसी भी आउटफिट का एक अहम हिस्सा होता है, जो न सिर्फ आपके लुक को कंप्लीट करता है, बल्कि आपकी पर्सनैलिटी को भी निखारता है।

    अलग-अलग ओकेजन के हिसाब से अलग तरह के जूते-चप्पल पहनने से आपका फैशन सेंस और भी बेहतर दिखता है। आइए जानते हैं 6 तरह के फुटवेयर, जो हर महिला के वॉर्डरोब में होने चाहिए और उन्हें स्टाइल करने के कुछ खास टिप्स (Styling Tips)।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हील्स

    हील्स किसी भी महिला की वार्डरोब का एक जरूरी पीस है। ये न सिर्फ लंबाई बढ़ाते हैं, बल्कि आउटफिट को एलिगेंट और फॉर्मल लुक भी देते हैं।

    स्टाइल टिप्स-

    • ब्लॉक हील्स को फ्लेयर्ड जींस या ए-लाइन स्कर्ट के साथ पेयर करें।
    • स्टिलेटोज लिटिल ब्लैक ड्रेस या सूट के साथ पर्फेक्ट लगते हैं।
    • ऑफिस में न्यूड या ब्लैक हील्स पहनकर प्रोफेशनल लुक बनाएं।

    फ्लैट्स

    कम्फर्ट और स्टाइल दोनों चाहने वालों के लिए फ्लैट्स बेस्ट ऑप्शन हैं। बैले फ्लैट्स, लोफर्स या एस्कर्ट ड्राइविंग शूज इसके अच्छे ऑप्शन हैं।

    स्टाइल टिप्स-

    • स्किनी जींस या कैप्री के साथ बैले फ्लैट्स पहनें।
    • लोफर्स को ट्राउजर्स या कुलॉट्स के साथ स्टाइलिश लुक के लिए चुनें।
    • प्रिंटेड फ्लैट्स से सादे आउटफिट में कलर एड करें।

    स्नीकर्स

    स्नीकर्स सिर्फ स्पोर्ट्स के लिए नहीं, बल्कि कैजुअल और ट्रेंडी लुक के लिए भी पहने जाते हैं। ये आरामदायक और वर्सेटाइल होते हैं।

    स्टाइल टिप्स-

    • ड्रेस या स्कर्ट के साथ स्नीकर्स पहनकर कैजुअल-चिक लुक बनाएं।

    • हाई-टॉप स्नीकर्स को शॉर्ट्स या डेनिम के साथ पेयर करें।
    • सफेद स्नीकर्स लगभग हर कपड़े के साथ मैच करते हैं।

    वेजेज

    वेजेज हील्स से ज्यादा कम्फर्टेबल और स्टेबल होते हैं। ये खासतौर पर गर्मियों और बारिश के मौसम में पसंद किए जाते हैं।

    स्टाइल टिप्स-

    • मैक्सी ड्रेस या पैलेजो के साथ वेजेज पहनें।
    • डेनिम शॉर्ट्स और टॉप के साथ एस्पेड्रिल वेज सैंडल ट्रेंडी लगते हैं।
    • रफ टेरेन पर भी आसानी से चलने के लिए इन्हें चुनें।

    बूट्स

    बूट्स सर्दियों का पसंदीदा फुटवेयर हैं, लेकिन कुछ स्टाइल्स को अन्य मौसम में भी पहना जा सकता है। चेल्सी बूट्स, एंकल बूट्स और थाई बूट्स कुछ पॉपुलर वेरायटी हैं।

    स्टाइल टिप्स-

    • स्किनी जींस के साथ एंकल बूट्स पहनें।
    • ड्रेस या स्कर्ट के साथ थाई बूट्स एडजस्ट करें।
    • लेदर बूट्स को विंटर एक्सेसरीज के साथ कोऑर्डिनेट करें।

    सैंडल्स

    गर्मी में सैंडल्स से बेहतर कुछ नहीं! यह हवादार, आरामदायक और स्टाइलिश होते हैं। फ्लैट सैंडल्स, हील्ड सैंडल्स और ग्लेडिएटर सैंडल्स कई डिजाइन में मिलते हैं।

    स्टाइल टिप्स-

    • समर ड्रेस के साथ फ्लोरल प्रिंटेड सैंडल्स पहनें।
    • ग्लेडिएटर सैंडल्स को शॉर्ट्स या स्कर्ट के साथ स्टाइल करें।
    • बीच वेकेशन के लिए बीड्ड वर्क वाले सैंडल्स परफेक्ट हैं।

    फुटवेयर सिर्फ जरूरत नहीं, एक फैशन स्टेटमेंट है। सही जूते चुनकर आप न सिर्फ अपने आउटफिट को बेहतर बना सकती हैं, बल्कि खुद में कॉन्फिडेंट और स्टाइलिश भी महसूस कर सकती हैं।

    यह भी पढ़ें- स्टाइल के साथ-साथ पर्यावरण के लिए भी अच्छे हैं टोट बैग, कई वजहों से युवाओं की बन रहे हैं पहली पसंद

    यह भी पढ़ें- अलग-अलग साइज और डिजाइन के होते हैं बैग्स, क्या आप जानते हैं इन सभी के नाम?

    comedy show banner