Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Home Remedies: बदलते मौसम में खुजली कर रही है परेशान, तो पानी में इन चीजों को मिलाकर नहाने से मिलेगी राहत

    Updated: Tue, 27 Feb 2024 10:07 PM (IST)

    मौसम अब बदलने लगा है। ये वही दिन होते हैं जब एलर्जी और इन्फेक्शन का जोखिम बढ़ जाता है। इन दिनों कई लोगों को खुजली जैसी परेशानियों का सामना भी करना पड़ता है। चार लोगों के आगे हर वक्त खुजाते रहना भी अच्छा नहीं लगता है। ऐसे में नहाने के दौरान अगर आप भी यहां बताए कुछ तरीके अपनाएंगे तो खुजली आदि से राहत पा सकेंगे।

    Hero Image
    पानी में ये चीजें मिलाकर नहाएंगे, तो खुजली से मिलेगा छुटकारा

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Home Remedies: बदलता मौसम अपने साथ कई तरह की परेशानियां लेकर आता है। इस समय इन्फेक्शन और एलर्जी के चांस भी ज्यादा बढ़ जाते हैं। ऐसे में अगर आप भी इन दिनों शरीर पर होने वाली खुजली से परेशान हैं, तो इस आर्टिकल में बताए गए असरदार तरीके अपना सकते हैं। आइए जान लीजिए इनकरे बारे में।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नीम के पत्तों का रस

    आप भी अगर खुजली से परेशान हैं, तो नहाने के पानी में नीम के पत्तों को शामिल कर सकते हैं। इसके लिए आपको नीम के कुछ पत्ते लेकर उन्हें पीस लेना है और इस पेस्ट को छानकर इसका अर्क निकाल लेना है। अब इसे नहाने के पानी में मिलाकर आप बाथ ले सकते हैं। बता दें, नीम एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-माइक्रोबियल गुणों का भंडार होती है। ऐसे में एक हफ्ते भी अगर आपने इसका यह प्रयोग कर लिया, तो यकीनन खुजली की परेशानी में राहत देखने को मिलेगी।

    यह भी पढ़ें- गिरते-झड़ते बालों ने कम कर दी है आपकी खूबसूरती, तो इन फूड्स से फिर पाएं लंबे और घने बाल

    सेब का सिरका

    बॉडी पर होने वाली खुजली से राहत पाने के लिए आप नहाने के पानी में 2 ढक्कन सेब का सिरका यानी एप्पल साइडर विनेगर भी डाल सकते हैं। इस पानी से नहाएंगे, तो शरीर से बैड स्मेल तो दूर होगी ही, साथ ही शुजली से भी राहत मिलेगी। हालांकि हर किसी का स्किन टाइप अलग-अलग होता है, ऐसे में कुछ लोगों को ये सूट नहीं करता है, ऐसे में आप इसे यूज करने से पहले एक बार अपने डॉक्टर से जरूर पूछ लें।

    एंटी-बैक्टीरियल सोप

    अगर इन नुस्खों को अपनाने का वक्त नहीं है, तो भी आप मार्केट में मिलने वाले एंटी-बैक्टीरियल सोप या बॉडी वॉश का यूज कर सकते हैं। यह भी आपकी स्किन को खुजली और एलर्जी से बचाएगा।

    यह भी पढ़ें- चिपकू बाल कर देते हैं आपकी पर्सनैलिटी को खराब, तो इन टिप्स से बनाएं इन्हें घना और बाउंसी

    Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।

    Picture Courtesy: Freepik