Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चिपकू बाल कर देते हैं आपकी पर्सनैलिटी को खराब, तो इन टिप्स से बनाएं इन्हें घना और बाउंसी

    Updated: Sat, 24 Feb 2024 05:17 PM (IST)

    महंगे-महंगे हेयर केयर प्रोडक्ट्स यूज करने के बाद भी आपके बालों में वॉल्यूम नहीं बन पा रहा हैं तो ये आर्टिकल आप ही के लिए है। यहां हम आपको ऐसे असरदार टिप्स बताएंगे जिन्हें फॉलो करके आप भी बालों को घना और हेल्दी बना सकते हैं। आइए बिना देर किए जान लीजिए कुछ स्पेशल टिप्स जो आपके बालों को स्टाइल करने में काफी मददगार साबित हो सकते हैं।

    Hero Image
    बालों का वॉल्‍यूम बढ़ाने के लिए अपनाएं ये टिप्स

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। How to Increase Hair Volume: घने और बाउंसी हेयर भला किसकी चाहत नहीं होते हैं। बाल जब पतले होते हैं, तो इन्हें स्टाइल करना एक बड़ी मशक्कत बन जाती है। ऐसे में हल्की सी हवा से ही आपका लुक बिगड़ जाता है और पर्सनैलिटी फीकी पड़ जाती है। अगर आप भी बालों को मनचाहे तरीके से स्टाइल (Hair Styling) नहीं कर पा रहे हैं, तो यहां बताए कुछ टिप्स अपना सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केमिकल प्रोडक्ट्स के इस्तेमाल से बचें

    बालों का वॉल्यूम बढ़ाने के लिए केमिकल प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल एक बड़ी भूल होती है। इससे न सिर्फ आपको हेयर फॉल का सामना करना पड़ता है, बल्कि बाल अपनी चमक भी खो देते हैं। ऐसे में सबसे पहले इनसे दूरी बना लेना ही फायदे का सौदा है।

    यह भी पढ़ें- कर्ली और स्ट्रेट बालों को बनाएं लंबे घने और शाइनी,घी से बने इन हेयर मास्क की मदद

    ऑयलिंग करें

    बालों के लिए तेल मालिश आपको भले ही खराब लगती हो, लेकिन बता दें कि ये न सिर्फ आपके स्कैल्प पर बल्ड सर्कुलेशन बढ़ाकर हेयर ग्रोथ को प्रमोट करती है, बल्कि बालों का वॉल्यूम बढ़ाने में भी मदद करती है।

    कंडीशनर यूज करें

    अक्सर लोग हेयर वॉश के बाद कंडीशनर इस्तेमाल नहीं करते हैं। बता दें, शैम्पू से बाल धोने के बाद ये ड्राई हो जाते हैं और स्कैल्प अपने नेचुरल ऑयल भी खो देता है। ऐसे में एक अच्छा कंडीशनर यूज करना काफी जरूरी होता है। इससे बालों में शाइन और वॉल्यूम दोनों एड होते हैं।

    ओवरवॉश करने से बचें

    बालों को ज्यादा धोने से भी हेयर वॉल्यूम चला जाता है। ऐसे में कोशिश करें कि एक दिन छोड़कर ही इन्हें वॉश करें। साथ ही, हेयर वॉश से पहले ऑयलिंग का भी ख्याल रखें।

    यह भी पढ़ें- सफेद बालों को नेचुरली करना चाहते हैं ब्लैक, तो डाइट में शामिल करें ये चमत्कारी फूड आइटम्स

    Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।

    Picture Courtesy: Freepik