Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jewellery Buying Tips: किस नेकलाइन के साथ कौन सी जूलरी पहनें, जिसमें नजर आएं बलां की खूबसूरत जान लें यहां

    By Priyanka SinghEdited By: Priyanka Singh
    Updated: Sun, 13 Aug 2023 09:02 AM (IST)

    Jewellery Buying Tips अगर आप ज्वैलरी खरीदने जा रहे हैं तो डिज़ाइन प्राइस के साथ एक और जिस चीज़ का बहुत ध्यान रखना है वो ये कि आप उसे किस तरह के नेकलाइन वाले आउटफिट्स के साथ कैरी करने वाली हैं। जी हां नेकलाइन के अनुसार ज्वैलरी पहनने से आप ज्यादा खूबसूरत और अपने आउटफिट में परफेक्ट नजर आ सकती हैं।

    Hero Image
    Jewellery Buying Tips: किस नेकलाइन के साथ कौन सी ज्वैलरी पहनें

    नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Jewellery Buying Tips: महिलाएं अपने लुक्स को लेकर हमेशा चिंता में रहती हैं। मेकअप और आउटफिट के बाद जूलरी एक ऐसी चीज होती है, जो आपके पूरे लुक को बदलकर रख देती है। अगर आप अपने आउटफिट की नेकलाइन के हिसाब से जूलरी पहनती हैं, तो आपकी सुंदरता में चार चांद लग जाते हैं। हालांकि किस तरह की नेकलाइन के साथ कैसा नेकलेस कैरी किया जाए, ये अक्सर हम महिलाओं को कन्फ्यूज कर देता है। जिसके लिए हम लेकर आए हैं कुछ ऐसे टिप्स, जिससे आप अपनी फेवरेट जूलरी को सटीक नेकलाइन के साथ आसानी से पेयर कर सकती हैं। यहां हम आपको कई सारी नेकलाइन्स के साथ कुछ जूलरी कॉम्बिनेशन बता रहे हैं, जो आपको एलिगेंट और स्टाइलिश लुक देंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यू नेक

    अगर आप डीप यू नेकलाइन का ट्रेडिशनल आउटफिट पहन रही हैं, तो कुंदन नेकलेस को टीमअप कर सकती हैं। वहीं वेस्टर्न आउटफिट्स के साथ लॉन्ग फंकी नेकपीस पहन सकती हैं। इस तरह के नेकलेस आपके गले की खूबसूरती को बढ़ाते हुए लुक को भी इन्हैंस करने का काम करते हैं।

    डीप वी-नेक

    वी नेकलाइन्स के लिए आप पेंडेंट नेकलेस को आसानी से पेयर कर सकती हैं। हालांकि डीप वी-शेप्ड नेकलाइन के साथ आप लेयर्ड या सर्कुलर नेकपीस चूज करें, जो आपके ओवरऑल लुक की सुंदरता को बढ़ा देता है।

    हाई-नेक

    इस तरह की नेकलाइन के साथ सबसे ज्यादा रानी हार या हल्के चोकर नेकलेस जंचते हैं। ट्रेडिशनल वेअर के साथ स्टोन वर्क या बीड्स डिजाइन वाले सेट आप पहन सकती हैं। जो रॉयल लुक क्रिएट करते हैं। वहीं वेस्टर्न ड्रेसेस के साथ चंकी चेन नेकपीस बहुत ही बढ़िया लगते हैं।

    राउंड नेक

    ये नेकलाइन बहुत ही कॉमन है और इसके साथ आप अमूमन किसी भी तरह का नेकलेस कैरी कर सकती हैं। चोकर, लॉन्ग और कॉलर नेकलेस कुछ भी आप अपने अटायर के साथ पहन सकती हैं।

    स्वीटहार्ट नेक

    साड़ी के ब्लाउज़ और लहंगे की चोली में इस तरह की नेकलाइन बहुत अच्छी लगती है। इसके साथ चोकर और कॉलर नेकलेस परफेक्ट लगते हैं। वहीं बड़े स्टेटमेंट नेकपीस भी इस नेकलाइन की शोभा बढ़ाते हैं। अगर आप वेस्टर्न ड्रेस को कैरी कर रही हैं, तो सिंपल पेंडेंट चेन नेकलेस पहन सकती हैं।

    स्क्वायर नेक

    स्क्वायर नेकलाइन के साथ आप डेलिकेट राउंड नेकपीस कैरी कर सकती हैं। मिड लेंथ नेकलेस इस तरह की नेकलाइन के साथ अवॉइड करें। 

    (Vivek Agarwal, Managing Director, Mahalaxmi Jewellers से बातचीत पर आधारित)

    Pic credit- freepik