Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Wedding Outfits: संगीत में स्टाइलिश लुक के साथ कंफर्टेबल बने रहने के लिए चुनें ये इंडो वेस्टर्न आउटफिट्स

    By Priyanka SinghEdited By: Priyanka Singh
    Updated: Wed, 04 Jan 2023 12:57 PM (IST)

    Wedding Outfits संगीत सेरेमनी में क्या पहनें इसे लेकर हो रही हैं कनफ्यूज़ तो यहां दी गए आउटफिट्स से लें इंस्पीरेशन। जो आपको स्टाइलिश लुक देने के साथ ही पूरे फंक्शन में कंफर्टेबल भी रखेंगे। तो आइए जान लें इनके बारे में।

    Hero Image
    Wedding Outfits: संगीत सेरेमनी के लिए स्टाइलिश आउटफिट्स

    नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Wedding Outfits: संगीत सेरेमनी, शादी के जरूरी फंक्शन्स में से एक है। जिसके लिए अब खासतौर से एक पूरा दिन डिसाइड होता है। डेकोरेशन, डीजे के साथ दूल्हा-दुल्हन का आउटफिट भी बहुत मायने रखता है। तो अगर आप भी अपनी संगीत सेरेमनी पर जमकर एंजॉय करना चाहती हैं, साथ ही कंफर्टेबल भी रहना चाहती हैं और सबसे जरूरी स्टाइलिश नजर आना चाहती हैं, तो इसके लिए यहां से लें आउटफिट आइडियाज़।   

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पैंटसूट

    View this post on Instagram

    A post shared by Aditi Rao Hydari (@aditiraohydari)

    ब्रोकेड फैब्रिक में पैंट सूट पहनने का आइडिया बहुत ही अच्छा ऑप्शन है। अदिति राव हैदरी जैसा जंपसूट ट्रेडिशनल रहते हुए आपको मॉर्डन लुक देगा। हर कोई आपके इस लुक की तारीफ करेगा। विंटर वेडिंग फंक्शन के लिहाज से भी ये बेस्ट च्वॉइस है। हां, ध्यान रखें इसमें आप ब्राइट कलर्स चुनें। पिंक, ऑरेंज, मेजेंटा, ग्रीन और पर्पल जैसे कलर्स लुक में बनाएंगे और ज्यादा खूबसूरत।   

    View this post on Instagram

    A post shared by Bhagyashree (@bhagyashree.online)

    हाई वेस्ट पैंट, ब्रॉलेट विद फ्लोर लेंथ जैकेट

    View this post on Instagram

    A post shared by A Fashionista's Diary (@afashionistasdiaries)

    संगीत सेरेमनी में स्टाइलिश नजर आने के साथ ही फ्री होकर डांस करना है, तो ये आउटफिट्स हैं सबसे बेस्ट। ब्रॉलेट और जैकेट मैचिंग की पहनें, हां, पैंट आप इन दोनों आउटफिट में मौजूद कॉमन कलर का चुन सकती हैं। हैवी ईयररिंग्स के साथ अपने लुक को कंप्लीट करें।

    वन शोल्डर ड्रेस

    View this post on Instagram

    A post shared by A Fashionista's Diary (@afashionistasdiaries)

    गाउन या ड्रेस संगीत सेरेमनी की पहली च्वॉइस होते हैं। लेकिन वही फ्लोर लेंथ गाउन या फिर बॉडीकॉन ड्रेस में आप नॉर्मल ही नजर आएंगी। लेकिन अगर आप कुछ हटके नजर आना चाहती हैं, तो आप करिश्मा कपूर जैसे इस तरह ड्रेस का ऑप्शन चुन सकती हैं। ब्रोकेड फैब्रिक में हाई लो स्टाइल वाली इस ड्रेस में वाकई आप अपनी संगीत सेरेमनी में लूट लेंगी महफिल।

    Pic credit- afashionistadiaries/Instagram