Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन आसान टिप्स से पाएं ‘नो मेकअप लुक’, ऑफिस या कॉलेज गोइंग लड़कियों के लिए है परफेक्ट

    Updated: Wed, 11 Jun 2025 08:25 PM (IST)

    नो मेकअप लुक ऐसा नेचुरल ब्यूटी लुक है जिसमें चेहरे पर मेकअप का एहसास नहीं होता लेकिन स्किन फ्रेश और ग्लोइंग दिखती है। यह इफेक्टिव इसलिए है क्योंकि यह स्किन को ब्रेक देता है इसे हेल्दी बनाए रखता है और कम मेंटेनेंस वाला भी होता है। सही स्किन केयर से आप बिना मेकअप भी हर समय कैमरा रेडी और कॉन्फिडेंट दिख सकती हैं।

    Hero Image
    इन तरीकों से पाएं नेचुरल खूबसूरती (Picture Credit- Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली।  आज के समय में नेचुरल ब्यूटी को ज्यादा महत्व दिया जा रहा है और इसी वजह से "नो मेकअप लुक" का ट्रेंड लोगों के बीच तेजी से पॉपुलर हो रहा है। यह लुक चेहरे की नेचुरल ब्यूटी को उभारता है, जिससे आप बिना ज्यादा मेकअप के भी फ्रेश और ग्लोइंग नजर आती हैं। खासतौर पर उन लोगों के लिए जो हर समय कैमरा रेडी रहना चाहते हैं, यह लुक परफेक्ट है। तो आईए जानते हैं कि ये नो मेकअप लुक क्यों इफेक्टिव है और इससे परफेक्ट लुक कैसे पाया जाए

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या है नो मेकअप लुक

    नो मेकअप लुक एक ऐसा नेचुरल और फ्रेश लुक है जिसमें चेहरे पर मेकअप का एहसास नहीं होता, लेकिन स्किन हेल्दी, साफ और ग्लोइंग दिखती है।

    यह भी पढ़ें- स्किन से जुड़ी कई समस्याओं से राहत दिलाएगा खीरा, बस एक बार करके तो देखें इस्तेमाल

    नो मेकअप लुक क्यों इफेक्टिव है

    • स्किन को हेल्दी बनाए रखता है- कम प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने से स्किन को सांस लेने का मौका मिलता है।
    • मेंटेन करना आसान- बार-बार टचअप की जरूरत नहीं पड़ती, जिससे समय और मेहनत दोनों बचते हैं।
    • नेचुरल और यंग अपीयरेंस- चेहरे की असली खूबसूरती निखरती है और आप अधिक फ्रेश और यंग दिखती हैं।
    • हर मौके के लिए परफेक्ट- ऑफिस, कॉलेज या कैज़ुअल आउटिंग, यह लुक हर जगह सूट करता है।

    कैसे पाएं परफेक्ट नो मेकअप लुक

    • स्किन को हाइड्रेट और क्लीन रखें- दिनभर में 8-10 गिलास पानी जरूर पिएं और चेहरे को माइल्ड फेसवॉश से साफ करें।हाइड्रेटिंग मॉइस्चराइज़र का इस्तेमाल करें जिससे स्किन सॉफ्ट और स्मूद दिखे।
    • मौसम कोई भी हो और घर हों या बाहर सनस्क्रीन जरूर लगाएं- कम से कम एसपीएफ 30 वाला सनस्क्रीन लगाएं, जिससे आपकी स्किन सूर्य के हानिकारक यू वी किरणों से बची रहे और हेल्दी ग्लो बना रहे।
    • आईब्रोज को नेचुरल तरीके से ग्रूम करें- गहरी और नेचुरल आईब्रोज़ फेस को डिफाइन करती हैं, इसलिए उन्हें हल्के से ब्रश करें। आई लैशेज पर ट्रांसपेरेंट मस्कारा लगाएं जिससे वे घनी और लंबी दिखें।
    • लिप्स को सॉफ्ट और नैचुरली पिंक रखें- टिंटेड लिप बाम या हल्का गुलाबी शेड लगाएं जिससे होंठ हेल्दी और नेचुरल दिखें।
    • हल्का ब्लश और हाइलाइटर लगाएं- नेचुरल ग्लो के लिए हल्का क्रीमी ब्लश और हाइलाइटर का टच दें।इसे नेचुरल दिखाने के लिए स्पंज से ब्लेंड करें।
    • हेल्दी डाइट अपनाएं- विटामिन सी और एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर डाइट लें, जैसे – संतरा, बेरीज़, गाजर और नट्स।

    यह भी पढ़ें- चेहरे के दाग-धब्बों को दूर करने के लिए चंदर के पाउडर से बनाएं 5 पैक्स, फेस की डलनेस भी होगी दूर