स्किन से जुड़ी कई समस्याओं से राहत दिलाएगा खीरा, बस एक बार करके तो देखें इस्तेमाल
खीरा सलाद के साथ-साथ आपकी त्वचा के लिए भी बहुत उपयोगी है। इसमें 96% पानी होता है जो इसे हाइड्रेशन के लिए बेहतरीन बनाता है। खीरे के स्लाइस को आंखों पर रखने से सूजन कम होती है जबकि खीरे का मास्क खुजली और एक्ने से राहत दिलाता है। आइए जानते है स्किनकेयर के लिए कैसे करें खीरे का इस्तेमाल।
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। सबसे ज्यादा सलाद के रूप में खाया जाने वाला खीरा आपकी स्किन के लिए भी बड़े काम का है। इसे आप आई मास्क, फेस मास्क या टोनर की तरह भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
गर्मी के मौसम में खीरे का नाम आता ही एक ठंडक भरा एहसास मिलता है।
दरअसल, खीरे में 96% तक पानी होता है, इसलिए रोजाना हाइड्रेशन के लिए इसे आप अपनी डाइट के साथ-साथ ब्यूटी रीजिम में भी शामिल कर सकते हैं। इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि कैसे खीरा सिर्फ सलाद में ही नहीं आपकी सुंदरता बढ़ाने में काम आ सकता है।
यह भी पढ़ें- इंस्टेंट ग्लो का राज हैं किचन में रखी 3 चीजें, पार्टी-फंक्शन में जाने से पहले आप भी करें इस्तेमाल
आंखों को पहुंचाए ठंडक
कम नींद लेने की वजह से आंखों के आस-पास सूजन हो जाती है, ऐसे में खीरे के स्लाइसेस काटकर आंखों के ऊपर रखने से ठंडक मिलने के साथ-साथ सूजन भी कम होती है। ऐसा खीरे में मौजूद विटामिन सी और फॉलिक एसिड की वजह से होता है। इसके बाद क्रीम लगाना न भूलें, क्योंकि खीरा आपकी स्किन को मॉइश्चराइज करने का काम नहीं करता।
खीरे का मास्क
जिन लोगों को चेहरे पर खुजली या एक्ने की शिकायत रहती है, उनके लिए भी खीरा काफी फायदेमंद होता है। बेंटोनाइट क्ले में खीरे का पानी मिलाकर आप एक मास्क तैयार कर सकते हैं। इससे स्किन पर खुजली और सूजन जैसी समस्या में राहत मिलेगी।
खीरे के पानी से धोएं अपना फेस
सुबह सादे पानी से चेहरा धोने की बजाय Cucumber वॉटर में एलोवेरा, ग्रीन टी मिलाकर इस्तेमाल करें। इससे आपको ज्यादा फ्रेशनेस महसूस होगी।
टोनर की तरह कर सकते हैं इस्तेमाल
नेचुरल टोनर तैयार करने के लिए खीरे के कुछ स्लाइसेस को ब्लेंड कर उसका जूस छानकर निकाल लें। इस जूस को पानी के साथ बराबर मात्रा में मिलाकर फेस टोनर की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं। खीरे में नेचुरली एस्ट्रिंजेंट गुण होता है, जो पोर्स को टाइट करता है और ताजगी लाता है। इस मिश्रण को कॉटन बॉल की मदद से लगाएं।
डिटॉक्स करने में भी करता है मदद
अपने रेगुलर पानी में खीरे के स्लाइसेस डाल देने से आपकी बॉडी ज्यादा बेहतर तरीके से हाइड्रेट होती है। साथ ही यह आपके लिए डिटॉक्स वॉटर की तरह भी काम करता है। खासकर अगर आपको बार-बार सादा पानी पीना पसंद न हो।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।