Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Holi 2025 Mehndi Design: होली पर मेहंदी के इन 5 खूबसूरत डिजाइन से सजाएं अपने हाथ, देखें Photos

    Updated: Mon, 10 Mar 2025 06:37 PM (IST)

    होली के त्योहार पर अगर आप भी अपने हाथों को मेहंदी के खूबसूरत डिजाइन्स के साथ सजाना चाहती हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है। यहां हम आपको कुछ ऐसे यूनिक और अट्रैक्टिव मेहंदी डिजाइन (Holi 2025 Mehndi Design) दिखाने जा रहे हैं जिन्हें कम समय में भी झटपट हाथों पर उतारा जा सकता है। आइए बिना देर किए देख लीजिए होली के लिए 5 शानदार मेहंदी डिजाइन।

    Hero Image
    Holi 2025 Mehndi Design: होली पर हाथों की शोभा बढ़ाएंगे 5 खूबसूरत मेहंदी डिजाइन (Image Source: Instagram)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Holi 2025 Mehndi Design: होली का त्योहार आते ही चारों तरफ खुशियों के रंग बिखरने लगते हैं। घर-आंगन में गुलाल उड़ता है, पिचकारी की धारें रंग बिखेरती हैं और चेहरे पर मुस्कान खिल उठती है, लेकिन क्या आप जानती हैं कि इस होली पर सिर्फ गुलाल ही नहीं, बल्कि मेहंदी भी आपके त्योहार के लुक को और खास बना सकती है?

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अक्सर मेहंदी को शादियों या करवा चौथ जैसे पारंपरिक मौकों पर लगाया जाता है, लेकिन अब ट्रेंड बदल चुका है! होली पर भी मेहंदी लगाने का चलन तेजी से बढ़ रहा है। अगर आप इस बार अपनी होली को और भी रंगीन और स्टाइलिश बनाना चाहती हैं, तो खूबसूरत मेहंदी डिजाइन्स (Holi Henna Designs) के साथ अपने हाथों की शोभा बढ़ाएं।

    हम आपके लिए लाए हैं 5 बेहतरीन होली स्पेशल मेहंदी डिजाइन्स (Trending Mehndi Designs), जो आपके लुक को और भी ट्रेंडी और आकर्षक बना देंगे। इन डिजाइन्स में आप पिचकारी, गुलाल, फूलों और मोर की थीम को भी शामिल कर सकती हैं। तो देर किस बात की? आइए देखते हैं इस बार होली पर कौन-से मेहंदी डिजाइन्स ट्रेंड में हैं।

    होली स्पेशल मेहंदी डिजाइन-1

    (Source: AI-generated Images)

    होली के शुभ मौके पर आप इस मेहंदी डिजाइन को अपने हाथों पर उतार सकती हैं। इसकी खासियत यह है कि यह होली के फेस्टिव वाइब से पूरी तरह मेल खाती है। इसमें गुलाल के छींटे, पिचकारी, गुब्बारे और ‘Happy Holi’ जैसी थीम बेस्ड आकृतियां उकेरी जाती हैं, जो इसे एकदम अलग और खास बनाती हैं।

    इसे बनाने में ज्यादा वक्त नहीं लगता और अगर आप चाहें, तो इसे कलरफुल मेहंदी कोन से भी ट्राई कर सकती हैं, जिससे यह और भी खूबसूरत लगेगा। अगर आप इस होली पर एक फेस्टिव और फंकी लुक चाहती हैं, तो यह डिजाइन बेस्ट रहेगा।

    होली स्पेशल मेहंदी डिजाइन-2

    (Source: AI-generated Images)

    अगर आप सिंपल लेकिन क्लासी मेहंदी डिजाइन की तलाश में हैं, तो अरेबिक स्टाइल मेहंदी से बेहतर कोई विकल्प नहीं हो सकता। खास बात यह है कि इसे लगाने में ज्यादा मेहनत भी नहीं करनी पड़ती और यह बहुत जल्दी बन जाती है। इसमें फ्लोरल पैटर्न्स और बेलों का खूबसूरत कॉम्बिनेशन होता है, जो हाथों पर बेहद आकर्षक लगता है।

    अगर आप वेस्टर्न आउटफिट के साथ मेहंदी लगाना चाहती हैं, तो यह स्टाइलिश डिजाइन आपके लुक को और भी एलीगेंट बना देगा। इसे देखकर कोई भी कहेगा कि आपने अपनी होली लुक के लिए एकदम परफेक्ट डिजाइन चुना है।

    यह भी पढ़ें- होली पर ट्राई करें 5 हेल्दी और टेस्टी ड्रिंक्स, हर घूंट में होगा ताजगी का एहसास

    होली स्पेशल मेहंदी डिजाइन-3

    (Source: AI-generated Images)

    अगर आप इस होली पर कुछ ट्रेडिशनल और कलात्मक ट्राई करना चाहती हैं, तो रंगोली इंस्पायर्ड मेहंदी डिजाइन आपके लिए बेस्ट चॉइस होगी। यह डिजाइन देखने में जितनी खूबसूरत लगती है, उतनी ही आसान और फास्ट बनती भी है। इसमें गोलाकार रंगोली पैटर्न, ज्योमेट्रिक डिजाइन और फूल-पत्तियों की डिटेलिंग होती है, जो इसे अलग लुक देती है।

    इस डिजाइन की खास बात यह है कि अगर आप पहली बार मेहंदी लगा रही हैं, तो भी इसे बनाना बहुत आसान होगा। अगर आप होली के दिन जल्दी में कोई यूनिक मेहंदी डिजाइन चाहती हैं, तो यह परफेक्ट ऑप्शन रहेगा।

    होली स्पेशल मेहंदी डिजाइन-4

    (Source: AI-generated Images)

    अगर आप इस बार होली पर ट्रेडिशनल के साथ-साथ थोड़ा मॉडर्न टच भी चाहती हैं, तो चूड़ी स्टाइल मेहंदी डिजाइन आपके लिए बेस्ट रहेगा। यह डिजाइन हाथों पर चूड़ियों की तरह गोल-गोल बेलों में बनाई जाती है, जिससे हाथ बेहद खूबसूरत लगते हैं।

    इसकी खासियत यह है कि इसे बनाना बिल्कुल भी मुश्किल नहीं होता और यह सिंपल लेकिन ग्रेसफुल लुक देती है। अगर आप ऐसी मेहंदी डिजाइन ढूंढ रही हैं, जो फास्ट, स्टाइलिश और यूनिक हो, तो यह आपके लिए एक बेहतरीन चॉइस होगी।

    होली स्पेशल मेहंदी डिजाइन-5

    (Source: AI-generated Images)

    अगर आप होली के मौके पर एक क्लासिक और रॉयल लुक चाहती हैं, तो यह डिज़ाइन एकदम परफेक्ट है। इसमें मोर, कमल के फूल और अन्य पारंपरिक पैटर्न को बड़ी खूबसूरती से उकेरा जाता है, जिससे यह हाथों पर बहुत ही आकर्षक लगता है।

    इस डिजाइन की खासियत यह है कि यह न सिर्फ त्योहारों बल्कि शादी और अन्य खास मौकों के लिए भी बेहतरीन चॉइस होती है। इसे लगाने में थोड़ा वक्त जरूर लगता है, लेकिन जब यह पूरी तरह बनकर तैयार हो जाती है, तो इसका लुक आपको बेहद पसंद आएगा। अगर आप इस होली पर एक रिच और ट्रेडिशनल लुक चाहती हैं, तो यह डिजाइन जरूर ट्राई करें।

    इन बातों का रखें खास ध्यान

    • मेहंदी लगाने से पहले हाथों को अच्छे से साफ करें और ड्राई रखें।
    • मेहंदी के बाद नींबू और चीनी का मिश्रण लगाएं, ताकि रंग और भी गहरा आए।
    • कम से कम 5-6 घंटे तक मेहंदी को हाथों पर लगा रहने दें, फिर इसे हटाएं।
    • पानी से तुरंत न धोएं, बल्कि मेहंदी को हटाने के बाद हल्का सरसों का तेल लगाएं।

    यह भी पढ़ें- Holi पर इन 5 टेस्टी मिठाइयों से जीतें मेहमानों का दिल, घर पर बनाने में भी नहीं लगता ज्यादा समय