Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Holi 2025: होली पर ट्राई करें 5 हेल्दी और टेस्टी ड्रिंक्स, हर घूंट में होगा ताजगी का एहसास

    क्या आपने कभी सोचा है कि Holi 2025 की मस्ती के बीच एक ताजगी भरी ड्रिंक आपको मिनटों में एनर्जेटिक बना सकती है? जी हां! जब रंगों की धमाल के बाद गला सूखने लगे और धूप से एनर्जी कम होने लगे तो बस एक घूंट में रिफ्रेशमेंट का एहसास पाने के लिए आप यहां बताई हेल्दी और टेस्टी ड्रिंक्स (Healthy And Tasty Holi Drinks) ट्राई कर सकते हैं।

    By Nikhil Pawar Edited By: Nikhil Pawar Updated: Mon, 10 Mar 2025 02:25 PM (IST)
    Hero Image
    Holi 2025: होली के त्योहार को और भी खास बना देंगी 5 रिफ्रेशिंग ड्रिंक्स (Image Source: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Holi 2025: होली का त्योहार आते ही रंगों की मस्ती, स्वादिष्ट पकवानों और धमाकेदार पार्टी का जोश हर जगह छा जाता है, लेकिन इस मस्ती में खाने-पीने का मजा तब और बढ़ जाता है, जब हाथ में हो एक ठंडी और ताजगी भरी ड्रिंक!

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बार सिर्फ ठंडाई तक मत रुकिए, क्योंकि हम आपके लिए लाए हैं 5 सुपर हेल्दी और टेस्टी ड्रिंक्स (Refreshing Holi Drinks), जो आपकी होली पार्टी में चार चांद लगा देंगी! इनके हर घूंट में मिलेगा आपको ठंडक का एहसास और खास बात है कि इन्हें पीने से आपकी सेहत भी बनी रहेगी। तो आइए जानते हैं इन 5 होली स्पेशल ड्रिंक्स (Natural Holi Drinks) के बारे में।

    बादाम-केसर ठंडाई

    होली का जश्न ठंडाई के बिना अधूरा लगता है! बादाम, काजू, खसखस और मसालों से बनी ठंडाई न केवल टेस्ट में जबरदस्त होती है, बल्कि सेहत के लिए भी फायदेमंद है।

    • यह शरीर को ठंडक देती है और होली की गर्मी में एनर्जी बनाए रखती है।
    • काली मिर्च और सौंफ पाचन को दुरुस्त रखते हैं।

    कैसे बनाएं?

    • दूध में भिगोए हुए बादाम, खसखस और काजू को पीस लें।
    • उसमें सौंफ, इलायची, काली मिर्च और केसर डालें।
    • गुड़ या शहद मिलाकर ठंडा सर्व करें!

    मैंगो लस्सी

    गर्मी में मैंगो लस्सी से बढ़िया कुछ नहीं! यह न केवल मीठी और क्रीमी होती है, बल्कि पाचन के लिए भी फायदेमंद है।

    • दही पेट को ठंडा रखता है और इम्युनिटी बढ़ाता है।
    • आम में मौजूद फाइबर और विटामिन शरीर को हेल्दी रखते हैं।

    कैसे बनाएं?

    • दही में पके आम के टुकड़े डालकर ब्लेंड करें।
    • थोड़ा सा शहद या गुड़ मिलाएं और इलायची पाउडर डालें।
    • ठंडा करके पुदीने की पत्तियों के साथ सर्व करें।

    यह भी पढ़ें- इस होली घर पर बनाएं ये 6 तरह के हेल्‍दी स्‍नैक्‍स, महीनों तक बनी रहेगी ताजगी

    जलजीरा पुदीना ड्रिंक

    अगर होली की मिठाइयां और पकवान खाने के बाद आपको कुछ हल्का और रिफ्रेशिंग चाहिए, तो जलजीरा पुदीना ड्रिंक बेस्ट ऑप्शन है!

    • यह पाचन को ठीक रखता है और भारी खाने के बाद राहत देता है।
    • इसमें नींबू, जीरा और पुदीना होने से यह डिटॉक्स ड्रिंक की तरह काम करता है।

    कैसे बनाएं?

    • पुदीना, धनिया, भुना जीरा और नींबू का रस ब्लेंड करें।
    • काला नमक, काली मिर्च और ठंडा पानी मिलाकर मिक्स करें।
    • बर्फ डालकर ठंडा-ठंडा एंजॉय करें!

    बेल का शरबत

    बेल का शरबत गर्मी से बचने का सबसे नेचुरल और हेल्दी तरीका है। होली के दौरान यह शरीर को हाइड्रेटेड रखता है और पेट को ठंडा करता है।

    • यह पेट की जलन और एसिडिटी को दूर करता है।
    • यह गर्मी से होने वाले डिहाइड्रेशन को रोकता है।

    कैसे बनाएं?

    • बेल के गूदे को पानी में भिगोकर छान लें।
    • इसमें शहद या गुड़ मिलाएं और थोड़ा सा काला नमक डालें।
    • ठंडा करके पिएं और तुरंत फ्रेश महसूस करें!

    नारियल पानी और गुलाब शरबत

    अगर आपको कुछ हल्का, मीठा और सुपर हेल्दी चाहिए, तो नारियल पानी में गुलाब शरबत मिलाकर ट्राई करें!

    • नारियल पानी शरीर को हाइड्रेट करता है और एनर्जी देता है।
    • गुलाब शरबत बॉडी को ठंडा करता है और गर्मी से बचाता है।

    कैसे बनाएं?

    • नारियल पानी में थोड़ा गुलाब शरबत और नींबू का रस मिलाएं।
    • बर्फ डालें और ताजगी का मजा लें!

    यह भी पढ़ें- बेली फैट कम करने के लिए ट्राई करें ये 4 तरह के Detox Water, हफ्तेभर में द‍िख जाएगा असर