Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आंखों की रोशनी छीन सकते हैं Fake Eyelashes, खूबसूरती के चक्कर में भुगतना पड़ सकता गंभीर नुकसान

    आजकल फेक आईलेशेज का चलन बढ़ गया है लेकिन हार्वड के गैस्ट्रोएंटेरोलॉजिस्ट डॉक्टर सौरभ सेठी के अनुसार ये नकली पलकें कई तरीकों से आपकी आंखों को नुकसान पहुंचा सकती हैं। इनके गोंद में फॉर्मेल्डिहाइड होता है जो एलर्जी और पलकों के स्थायी नुकसान का कारण बन सकता है। आइए जानते हैं इससे बचने का तरीका।

    By Harshita Saxena Edited By: Harshita Saxena Updated: Thu, 12 Jun 2025 03:07 PM (IST)
    Hero Image
    क्या आप भी करते हैं फेक आईलेशेज का इस्तेमाल (Picture Credit- Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। इन दिनों फैशन की दुनिया में कई नए ट्रेंड्स आए दिन सामने आते रहते हैं। खूबसूरत दिखने के लिए लोग कई सारी चीजों का इस्तेमाल करते हैं। खासकर लड़कियां कई सारी एक्सेसरीज और आर्टिफिशियल चीजों का इस्तेमाल खुद को सुंदर और बेहतर बनाने में करती हैं। फेक आईलेशेज इन्हीं में से एक हैं, जिनका चलन इन दिनों काफी बढ़ गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कई लड़कियां आजकल अपने लुक को बेहतर बनाने के लिए फेक आईलेशेज का इस्तेमाल करती हैं। इनकी मदद से भले ही आपकी खूबसूरती में चार चांद लग जाते हैं, लेकिन इनका इस्तेमाल आपको की तरह से नुकसान पहुंचा सकता है। ऐसा हम नहीं, बल्कि खुद डॉक्टर का कहना है। हार्वड के गैस्ट्रोएंटेरोलॉजिस्ट डॉक्टर सौरभ सेठी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर बताया कि कैसे फेक आईलेशेज आपकी आंखों को गंभीर नुकसान पहुंचा सकती है। आइए जानते हैं इसके नुकसान-

    यह भी पढ़ें- अंडरआर्म्स का कालापन हटाने के लिए 5 तरीकों से करें फिटकरी का इस्तेमाल, पसीने की बदबू भी होगी दूर

    फेक आईलेशेज के नुकसान

    अपने इस वीडियो में उन्होंने बताया कि सुंदरता बढ़ाने वाली नकली पलकें असल में अंधेपन का कारण बन सकती है। दरअसल, इन पलकों को चिपकाने के लिए इस्तेमाल होने वाले ग्लू यानी गोंद में अक्सर फॉर्मेल्डिहाइड होता है, जो एलर्जी, पतली पलकें और नेचुरल आईलेशेज के स्थायी नुकसान का कारण बन सकता है।

    इतना ही नहीं डॉक्टर सेठी ने यह भी बताया कि "दुर्लभ मामलों में, यह पलकें अंधेपन का कारण भी बन सकती है। ऐसे में इसके खतरों को कम करने के लिए या तो नकली पलकों से पूरी तरह से बचें या फिर फॉर्मेल्डिहाइड रहित चिपकने वाले प्रोडक्ट्स का विकल्प चुनें।

    फेक आईलेशेज से कैसे करें आंखों की देखभाल?

    नकली पलकों के इस्तेमाल से होने वाली आंखों से जुड़ी समस्याओं से बचने का सबसे अच्छा उपाय है कि आप उन्हें न पहनें, लेकिन अगर आपको लगाना ही है, तो अपनी आंखों को सुरक्षित रखने के लिए कुछ उपाय अपना सकते हैं-

    • गोंद की मात्रा सीमित रखें
    • ग्लिटर या जूलरी वाली पलकों से बचें
    • पलकों को हटाते समय बेहद सावधानी बरतें
    • पलकों को हटाने के बाद अपनी पलकों को साफ करें
    • फॉर्मेल्डिहाइड वाले गोंद से बचें
    • अपनी आईलेशेज कभी भी दूसरों के साथ शेयर न करें

    आंखों से जुड़ी समस्या के संकेत?

    अगर आपको भी फेक आईलेशेज पहनने के बाद नीचे दिए लक्षणों में से कोई भी लक्षण दिखाई देता है, तो बिना देरी किए तुरंत किसी एक्सपर्ट से मिलें:-

    • दर्द
    • रेडनेस
    • आंखों में सूजन
    • प्रकाश के प्रति संवेदनशीलता
    • आंखों से डिस्चार्ज
    • बुखार
    • ब्लर विजन

    यह भी पढ़ें- इन आसान टिप्स से पाएं ‘नो मेकअप लुक’, ऑफिस या कॉलेज गोइंग लड़कियों के लिए है परफेक्ट