Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अंडरआर्म्स का कालापन हटाने के लिए 5 तरीकों से करें फिटकरी का इस्तेमाल, पसीने की बदबू भी होगी दूर

    Updated: Thu, 12 Jun 2025 11:35 AM (IST)

    पसीना वैक्सिंग शेविंग जैसे कई कारणों से अंडरआर्म्स काले पड़ने लगते हैं। डार्क अंडरआर्म्स देखने में अच्छे नहीं लगते। इसलिए अगर आप भी डार्क अंडरआर्म्स से परेशान हैं तो आपको फिटकरी के ये उपाय (Fitkari for Dark Underarms) जरूर पता होने चाहिए। आइए जानें अंडरआर्म्स का कालापन दूर करने के लिए फिटकरी का कैसे करें इस्तेमाल।

    Hero Image
    फिटकरी से कैसे दूर होगी अंडरआर्म्स का कालापन? (Picture Courtesy: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। अंडरआर्म्स को साफ रखने के लिए और पसीने की बदबू से बचने के लिए वैक्सिंग, डियोडोरेंट जैसी कई चीजों का इस्तेमाल करते हैं। अंडरआर्म्स के बाल हटाने के लिए कई लोग शेव भी करते हैं। लेकिन इन सभी कारणों से धीरे-धीरे अंडरआर्म्स डार्क (Dark Underarms) होने लगते हैं और स्लीवलेस कपड़े पहनने पर काफी अजीब दिखाई देते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अगर आपके अंडरआर्म्स भी काले हो गए हैं, तो चिंता मत करिए। फिटकरी के कुछ नेचुरल उपायों (Home Remedies for Dark Underarms) से आप इस समस्या को दूर कर सकते हैं। एंटीबैक्टीरियल, एंटीफंगल और ब्लीचिंग गुण होते हैं, जो अंडरआर्म्स के कालापन को कम करने में मदद करते हैं। आइए जानें अंडरआर्म्स का कालापन दूर करने के लिए फिटकरी (Alum for Dark Underarms) का कैसे इस्तेमाल करें।

    फिटकरी और गुलाबजल का पैक

    फिटकरी और गुलाबजल को मिलाकर लगाना त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद होता है। गुलाबजल त्वचा को ठंडक देता है और फिटकरी कालापन कम करती है। इस पैक को बनाने के लिए फिटकरी के छोटे टुकड़े का पीसकर पेस्ट बना लें और उसमें दो चम्मच गुलाबजल मिलाएं। इस पेस्ट को अंडरआर्म्स पर लगाकर 15-20 मिनट तक सूखने दें और फिर ठंडे पानी से धो लें। आप इस पैक का हफ्ते में 2-3 बार इस्तेमाल कर सकते हैं।

    यह भी पढ़ें: डार्क अंडरआर्म्स से छुटकारा दिलाएंगे आलू के 3 नुस्खे, नहीं होगी स्लीवलेस कपड़े पहनने में शर्मिंदगी

    फिटकरी और नींबू का पैक

    नींबू में विटामिन-सी और ब्लीचिंग गुण होते हैं, जो त्वचा के दाग-धब्बों को हल्का करते हैं। फिटकरी के साथ इसका इस्तेमाल अंडरआर्म्स के कालेपन को जल्दी दूर करता है। इस पैक को बनाने के लिए फिटकरी के पाउडर में आधा चम्मच नींबू का रस मिलाएं और अंडरआर्म्स पर लगाकर 10 मिनट तक छोड़ दें। इसके बाद गुनगुने पानी से इसे धो लें। इस पैक को हफ्ते में दो बार अपने अंडरआर्म्स पर लगा सकते हैं।

    फिटकरी और दही का मास्क

    दही में लैक्टिक एसिड होता है, जो स्किन को एक्सफोलिएट करता है और डेड स्किन सेल्स को हटाता है। फिटकरी के साथ इसका इस्तेमाल स्किन को निखारने में मदद करता है। इस पैक को बनाने के लिए एक चम्मच दही में एक चुटकी फिटकरी का पाउडर मिलाएं और अंडरआर्म्स पर 15 मिनट लगाकर छोड़ दें। इसके बाद पानी से धो लें। इस पैक को भी हफ्ते में 2-3 बार लगा सकते हैं।

    फिटकरी और खीरे का पैक

    खीरा त्वचा को हाइड्रेट करता है और कालापन कम करने में मदद करता है। फिटकरी के साथ इसका इस्तेमाल त्वचा को साफ और चमकदार बनाता है। इसे बनाने के लिए खीरे के रस में थोड़ा फिटकरी पाउडर मिलाएं और अंडरआर्म्स पर लगाएं। इसे 15 मिनट सूखने दें और फिर पानी से धो लें। इसका पैक को भी हफ्ते में 2-3 बार लगाया जा सकता है।

    फिटकरी का पानी

    फिटकरी का पानी अंडरआर्म्स के कालेपन को कम करने के साथ-साथ पसीने की बदबू को भी रोकता है। यह एक नेचुरल डियोडोरेंट का काम करता है। एक गिलास पानी में फिटकरी को डालकर रातभर के लिए छोड़ दें और अगले दिन सुबह इस पानी से अंडरआर्म्स को धोएं। आप इसे स्प्रे बोतल में भरकर भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इस पानी का इस्तेमाल आप लगभग रोज कर सकते हैं, लेकिन इसके बाद अंडरआर्म्स को अच्छी तरह मॉइश्चराइज करें।

    यह भी पढ़ें: शरीर की बदबू दूर करने के लिए इस तरह करें फिटकरी का इस्तेमाल, पास बैठने से नहीं कतराएंगे लोग!