Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ganpati Visarjan पर द‍िखना है सबसे सुंदर, तो पहनें ये 5 तरह की साड़ि‍यां; सभी करेंगे आपके लुक की तारीफ

    Updated: Fri, 05 Sep 2025 06:55 AM (IST)

    गणेश उत्सव (Ganesh Chaturthi 2025) का पर्व भारत में बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है। 10 द‍िनों के बाद बप्‍पा को व‍िदाई दी जाती है। ये वो मौका होता है तब भक्‍त नाचते गाते हुए जुलूस न‍िकालते हैं। इस दौरान महिलाएं खास दिखना चाहती हैं। अगर आप भी अपने आउटफ‍िट्स को लेकर परेशान हैं तो हमने आपको 5 तरह की साड़ि‍यां बताई हैं। इससे आपको एलीगेंट लुक म‍िलेगा।

    Hero Image
    बप्‍पा को व‍िदाई देते समय कैसा हो आपका लुक? (Image Credit- freepik)

    लाइफस्‍टाइल डेस्‍क, नई दिल्‍ली। इन द‍िनों गणेश उत्सव की धूम चारों ओर देखने को म‍िल रही है। मुंबई में ये पर्व तो बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है। 6 स‍ितंबर को बप्‍पा को बड़े ही धूमधाम से व‍िदाई दी जाएगी। जो न केवल एक धार्मिक परंपरा है, बल्कि उत्साह, भक्ति और सांस्कृतिक रंगों से भरा एक खास मौका भी होता है। इस द‍िन की रौनक देखने लाय‍क होती है। बप्‍पा को वि‍दाई देने के ल‍िए लोग अपने लुक का भी खास ध्‍यान रखते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, इस खास मौके पर नाच-गाना और चलते-फिरते जुलूस निकाले जाते हैं। ऐसे मे लोग अपने लुक पर खास ध्‍यान देते हैं। खासकर लड़क‍ियां और मह‍िलाएं तो कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती हैं। अगर आप भी ये सोच रही हैं क‍ि बप्‍पा के व‍िसर्जन के मौके पर आप क्‍या पहनें तो हम आपको ऐसी 5 तरह की साड़‍ियों के बारे में बताने जा रहे हैं ज‍िससे आपको एक एलीगेंट लुक म‍िलेगा और हर कोई आपकी तारीफ भी करेगा। आइए जानते हैं उन साड़‍ियों के बारे में व‍िस्‍तार से -

    बनारसी साड़ी

    बनारसी साड़ी आपको हर मौके पर एक खास लुक देती है। अगर आप गणेश व‍िसर्जन (Ganesh Visarjan 2025) के मौके पर सबसे सुंदर और अलग दि‍खना चाहती हैं तो ये साड़ी आपके लुक को परफेक्‍ट कर देगी। इस पर आप लाइट वेट की ज्‍वेलरी पहन सकती हैं।

    जरी वर्क साड़ी

    अगर आपको सिंपल साड़ी चाहिए तो ऐसे में आप जरी वर्क वाली साड़ी व‍िसर्जन के मौके पर पहन सकती हैं। कोश‍ि‍श करें क‍ि साड़ी के बॉर्डर में जरी वर्क किया हुआ हो। इससे आपका लुक बुहत अच्छा लगेगा। आप पीले या लाल रंग की साड़ी पहन सकती हैं।

    शिफॉन साड़ी

    शिफॉन की साड़ियां पहनने में काफी कंफर्टेबल होती हैं। इन पर ज्‍यादातर प्र‍िंट्स, एंब्राॅयडरी और स्‍टोन वर्क होता है। इससे साड़‍ियां काफी खूबसूरत ल‍गती हैं। अगर आप इसे पहनना चाहती हैं तो इसे पर्ल ज्‍वेलरी के साथ स्‍टाइल कर सकती हैं। इससे आपको एकदम रॉयल लुक म‍िलेगा।

    कॉटन साड़ी

    आपको बता दें क‍ि कॉटन की साड़ि‍यां हर मौकों पर आपको एलीगेंट लुक देती हैं। ये महिलाओं की पहली पसंद होती हैं। इससे पहनना भी बहुत कंफर्टेबल होता है। ये दिखने में भी बहुत खूबसूरत लगती हैं। अगर आप व‍िसर्जन के मौके पर ये साड़ह पहनेंगी तो सबसे अलग द‍िखेंगी।

    ऑर्गेंजा साड़ी

    इस तरह की साड़ी पहनने से आपको रॉयल और क्लासी लुक मि‍लेगा। ये काफी हल्की लेकिन थोड़ी स्टिफ होती है। इसमें फ्लोरल प्रिंट्स और थ्रेड एम्ब्रॉयडरी डिजाइन्स मिलते हैं। तो क्‍यों न इस बार बप्‍पा को व‍िदाई देते समय आप ये साड़ी ट्राई करें।

    यह भी पढ़ें- आखिर क्यों लगाया जाता है Ganpati Bappa Morya का जयकारा? द‍िलचस्‍प है गणेश जी के इस नाम की कहानी

    यह भी पढ़ें- Ganesh Chaturthi 2025: मोदक ही नहीं, लड्डू भी हैं बप्पा के फेवरेट! यहां जानें इसके पीछे की रोचक कहानी

    comedy show banner
    comedy show banner