गणेश मूर्ति विसर्जन के चलते मेरठ रोड पर तीन दिन रहेगा डायवर्जन, डीएमई एवं ईपीई से गुजारे जाएंगे वाहन
गाजियाबाद में गणेश विसर्जन के कारण मेरठ रोड पर तीन दिन तक भारी वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। मुरादनगर गंगनहर घाट पर मूर्ति विसर्जन होगा। वाहन चालकों को दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे और ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे का उपयोग करने की सलाह दी गई है। यह डायवर्जन शुक्रवार सुबह से रविवार दोपहर तक लागू रहेगा। कई मार्गों पर वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। गणेश मूर्ति विसर्जन के कारण मेरठ रोड पर तीन दिन तक सभी प्रकार के मालवाहक वाहन एवं बसों की आवाजाही गाजियाबाद-मोदीनगर के बीच बंद रहेगी।
डायवर्जन शुक्रवार सुबह छह बजे से रविवार दोपहर दो बजे तक लागू रहेगा। इस दौरान मालवाहक वाहनों और बसों को डीएमई एवं ईपीई से निकाला जाएगा।
यह रहेगा डायवर्जन
- मेरठ की ओर से सभी प्रकार के मालवाहक वाहन एवं बस का आवागमन मोदीनगर/मुरादनगर गंगनहर की ओर पूर्ण रूप से प्रतबंधित रहेगा। ऐसे सभी वाहन दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे और हापुड़ होते हुए एनएच-नौ का प्रयोग कर गंतव्य को जाएंगे।
- मोदीनगर की ओर से सभी प्रकार के मालवाहक वाहन एवं बस गंगनहर मुरादनगर की ओर नहीं आएंगे। यह वाहन मोदीनगर में राज चौपला से हापुड मार्ग होते हुए दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे व हापुड़ होकर अपने गंतव्य को जायेंगे।
- एएलटी की ओर से सभी प्रकार के मालवाहक वाहन एवं बस मुरादनगर की तरफ नहीं जा पाएंगे। ऐसे वाहन एएलटी से हापुड चुंगी होकर आत्माराम स्टील होते हुए एनएच-नौ से जाएंगे।
- गंगनहर रोड पर भी मालवाहक वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी।
- पाइपलाइन मार्ग पर टीलामोड से सभी प्रकार के मालवाहक वाहन एवं बस मुरादनगर गंगनहर की तरफ नहीं चलेंगे। ऐसे वाहन लोनी तिराहा से ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे का प्रयोग कर डासना पेरीफेरल उतार होकर गंतव्य को जाएंगे।
- दुहाई पेरीफेरल उतार से सभी प्रकार के मालवाहक वाहन एवं बस मुरादनगर गंगनहर की तरफ नहीं जा पाएंगे। ऐसे वाहन जिनका गंतव्य स्थल मेरठ है, उन्हें डासना पेरीफेरल उतार का प्रयोग कर दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे होते हुए जाना होगा।
- ऑर्डिनेंस फैक्ट्री की ओर से आने वाले सभी प्रकार के मालवाहक वाहन एवं बस गंगनहर की तरफ नहीं जाएंगे। इन वाहनों को कनौजा मार्ग होते हुए एनएच-नौ का प्रयोग करना होगा।
- तुलसी निकेतन, भोपुरा एवं सीमापुरी अप्सरा बार्डर से सभी प्रकार के मालवाहक वाहन एवं बस गाजियाबाद की ओर नहीं आ सकेंगे। इन वाहनों को रोड नंबर-56 (चौधरी चरण सिंह मार्ग) का प्रयोग कर गाजीपुर मंडी से यूपी गेट होते हुए एनएच-नौ का प्रयोग करना होगा।
यह भी पढ़ें- गाजियाबाद में यमुना में बाढ़ के कारण ट्रेन सेवाएं बाधित, कई ट्रेनें रद्द और कई के रूट बदले
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।