Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Office Styling Tips: ऑफिस के कपड़ों में दिखना है स्टाइलिश, तो इसे कैरी करते वक्त इन बातों का रखें ध्यान

    By Priyanka SinghEdited By: Priyanka Singh
    Updated: Wed, 22 Nov 2023 06:00 AM (IST)

    Office Styling Tips ऑफिस का लुक आपकी पर्सनैलिटी और काम के प्रति सीरियसनेस को दिखाता है। इसलिए इसे चुनते समय कुछ बातों का खासतौर से ध्यान रखना चाहिेए। ऑफिस के कपड़े स्टाइलिश होने से ज्यादा कंफर्टेबल होने चाहिए क्योंकि इन्हें लंबे समय तक कैरी करना होता है तो आइए जानते हैं किस तरह के आउटफिट्स को आपको अपने वर्क वेयर में कर सकते हैं शामिल।

    Hero Image
    Office Styling Tips: ऑफिस में स्टाइलिश नजर आने के टिप्स

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Office Styling Tips: ऑफिस वेयर्स नॉर्मल कपड़ों से थोड़ा अलग होते हैं। इन आउटफिट्स में स्टाइल से ज्यादा कंफर्ट पर ध्यान देना होता है वरना आप हंसी-मजाक के पात्र बन सकते हैं। लेकिन कई बार कंफर्ट के चक्कर में स्टाइल को नजरअंदाज करना पड़ जाता है। मुसीबत तो तब होती है जब ऑफिस के बाद कहीं जाना पड़ जाए। ऐसे में जब चेंज करने का टाइम नहीं होता, तो वहां इन्हीं बोरिंग से ऑफिस वेयर्स में कॉन्फिडेंस की कमी के साथ बैठना पड़ता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि बदलते वक्त और फैशन के साथ अब वर्कवेयर में भी कई तरह के बदलाव देखने को मिल रहे हैं। को-ऑर्ड, पैंट सूट, स्कर्ट टॉप, वाइड लेग पैंट्स के साथ क्रॉप टॉप जैसे और भी कई ऑप्शन्स हैं, जिन्हें आप ऑफिस में कैरी कर सकती हैं। सबसे अच्छी बात कि ये ऑफिस के बाद पार्टी वगैरह के हिसाब से भी बेस्ट होते हैं।

    बेस्ट ऑफिस वेयर की लिस्ट में वो आउटफिट्स शामिल हैं, जिसमें फॉर्मल और कैजुअल वेयर दोनों का टच हो। साथ ही कलर पर भी ध्यान दें। वैसे तो आजकल ब्लू, ग्रीन, पर्पल जैसे शेड्स में भी ऑफिस वेयर्स आ रहे हैं, जिनके साथ आप बिंदास होकर एक्सपेरिमेंट कर सकती हैं। पहले जहां स्ट्राइप्ड पैटर्न ही फॉर्मल वेयर्स की पहचान हुआ करते थे वहीं अब पोल्का, जियोमेट्रिक जैसे अलग-अलग पैटर्न के वर्क वेयर्स की वैराइटी मार्केट में देखने को मिल रही है।

    वर्क वेयर्स में स्टाइलिश दिखने के टिप्स

    1. ऑफिस वेयर्स में आप डेनिम वेयर्स को शामिल करें। डेनिम की ड्रेस, शर्ट या जैकेट...इन्हें आप ट्राउजर, स्कर्ट, वाइड लैग पेेंट्स के साथ टीमअप कर सकती हैं स्टाइलिश लुक के लिए। 

    2. टी-शर्ट को जींस, हाई वेस्ट पैंट के साथ पेयर कर नजर आ सकती हैं कूल। 

    3. मल्टीनेशनल कंपनी में काम करती हैं तो पेंसिल स्कर्ट, पैंट सूट, क्रॉप्ड टॉप के ऊपर ब्लेज़र का ऑप्शन ट्राई कर सकती हैं। 

    4. वर्क वेयर के साथ एक्सपेरिमेंट करते वक्त कॉर्पोरेट कल्चर और ड्रेस कोड पॉलिसी का ध्यान रखना जरूर है।

    5. ऑफिस में ओवर साइज्ड ड्रेस कैरी करना भी अवॉयड करें। क्योंकि ये कैजुअल लुक देते हैं। 

    6. ऑफिस में बहुत टाइट या बहुत लूज कपड़े पहनना सही नहीं है। 

    7. ऑफिस के कपड़े चुनते समय कंफर्ट को प्रियोरिटी पर रखें। 

    ये भी पढ़ेंः- ऑफिस में प्रेजेंटेबल के साथ दिखना है स्टाइलिश, तो इन टिप्स पर दें ध्यान

    Pic credit- freepik