Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फॉर्मल हो या कैजुअल, मोनोक्रोम्स को ऐसे करें कैरी स्लिम और स्टाइलिश लुक के लिए

    By Priyanka SinghEdited By:
    Updated: Mon, 23 Mar 2020 09:54 AM (IST)

    फॉर्मल वेयर्स में अपने परफेक्ट फीगर के साथ ही दिखना है स्टाइलिश भी तो मोनोक्रोम्स का ऑप्शन है एकदम परफेक्ट। तो आइए जानते हैं इसे कैरी करने के टिप्स एंड ट्रिक्स।

    फॉर्मल हो या कैजुअल, मोनोक्रोम्स को ऐसे करें कैरी स्लिम और स्टाइलिश लुक के लिए

    चॉकलेट्स, केक, पेस्ट्री और भी दूसरे टेस्टी स्नैक्स को खाने से रोक पाना बहुत ही मुश्किल टास्क होता है और उससे भी कहीं ज़्यादा टफ टास्क इन्हें खाने के बाद बढ़े हुए मोटापे को कम करना। तो कैसे बिना ज़्यादा मेहनत किए आप एक्स्ट्रा पाउंड को छिपा सकती हैं, तो इसका जवाब है मोनोक्रोम्स। जी हां, मोनोक्रोम्स को अपने वार्डरोब में शामिल कर आप काफ़ी हद तक अपने टेंशन को कम कर सकती हैं। तो आइए जानते हैं मोनोक्रोम्स में स्लिम-ट्रीम दिखने के टिप्स एंड ट्रिक्स।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऑफिस में ऐसे कैरी करें मोनोक्रोम

    ज़्यादातर ऑफिस का ड्रेस कोड फॉर्मल होता है तो वहीं कुछ लोग ख़ुद भी ऑफिस में फॉर्मल वेयर्स ही पहनना पसंद करते हैं लेकिन हम में से बहुत से लोगों को लगता है कि फॉर्मल वेयर्स बोरिंग होते हैं तो क्यों न इसमें थोड़ा स्टाइल ऐंड किया जाए। स्टाइलिश के साथ ही स्लिम लुक के लिए मोनोक्रोम लुक ट्राय करें। जिनमें स्ट्राइप्स हैं बेस्ट। ये फ़िट होने के साथ ही कंफ़र्टेबल भी होने चाहिए। वर्टिकल स्ट्राइप है हर तरह से परफ़ेक्ट।

    सिगरेट पैंट्स और पलाजो

    अगर आपका बॉटल हैवी है तो मोनोक्रोम को ज़रूर करें वार्डरोब में शामिल। स्किन टाइट जींस और पैंट्स की जगह सिगरेट पैंट्स और पलाजो का ऑप्शन चुनें। जो स्टाइल और कम्फ़र्ट का बेस्ट कॉम्बिनेशन होते हैं। टॉप में आप अलग-अलग तरह के प्रिंट्स ट्राय कर सकती हैं जो लुक को बोरिंग नहीं बनने देंगे।

    सही एक्सेसरीज़ चुनें

    मोनोक्रोम्स कैरी करते समय जो एक ख़ास बात ध्यान रखने की ज़रूरत है वो है सही एक्सेसरीज़ चुनना। इसके साथ हैवी नहीं बल्कि लाइट और सिंपल जूलरी कैरी करें। सिंपल चेन नेकलेस, स्टडी या एक ब्रेस्लेट भी काफ़ी होगा। बहुत ज़्यादा कलरफुल जूलरी अवॉयड करें।

    ब्लैक से अलग कलर भी चुनें

    सॉलिड कलर्स पर फ़ोकस करें जैसे मैरून, ब्लू और एमरल्ड ग्रीन। मोनोक्रोम्स में ये कलर स्टाइल के साथ आपको स्लिम लुक भी देने के लिए हैं परफ़ेक्ट। 

    Pic Credit- Pinterest.com