Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Stylish Office Wears: ऑफिस में प्रेजेंटेबल के साथ दिखना है स्टाइलिश, तो इन टिप्स पर दें ध्यान

    By Priyanka SinghEdited By:
    Updated: Mon, 06 Jun 2022 09:57 AM (IST)

    Stylish Office Wears वॉर्डरोब में ढेर सारे कपड़े होने के बाद भी हर दिन ऑफिस के लिए आउटफिट्स सिलेक्ट करने में बहुत वक्त लगता है। तो इसकी वजह कपड़ों की कमी नहीं बल्कि स्टाइलिंग नॉलेज की कमी है। तो आज के लेख में ऑफिस स्टाइलिंग टिप्स के बारे में जानेंगे।

    Hero Image
    Stylish Office Wears: ऑफिस के लिए ऐसे करें खुद को स्टाइल

    नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Stylish Office Wears: इस बात से हर कामकाज़ी स्त्री सहमत होगी कि सुबह का सबसे बड़ा सवाल होता है, आज क्या पहनें? और यदि ऑफिस में कोई पार्टी, गेट दू गेदर या किसी का फेयरवेल हो, तो यह परेशानी दोगुनी हो जाती है। वॉर्डरोब में कपड़ों के ढेर के बीच से हर ड्रेस को उठाते हुए यही लगता है कि यह ओकेजन के लिए नहीं है। ऐसा इसलिए भी होता है क्योंकि जब शॉपिंग का समय आता तो दफ्तर का ख्याल दिमाग में कम होता है, दूसरी चीज़ें ज्यादा रहती हैं इसलिए वर्क वेयर्स की शुरुआत शॉपिंग से ही होनी चाहिए। शॉपिंग के कुछ ट्रिक्स ध्यान में रखेंगी, तो सुबह उठकर नहीं सोचना होगा कि आज क्या पहनें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चुनें आरामदायक

    ऑफिस में पहनने के कपड़े ऐसे होने चाहिए, जिन पर लंबे समय तक बैठने पर बहुत ज्यादा सलवटें न पड़ती हों। ऐसे में लंबी सीटिंग वाली जॉब के लिए हल्के और मुलायम फैब्रिक के आउटफिट्स परफेक्ट होते हैं। साथ ही, ऑफिस वेयर नेचुरल शेड्स के हों तो बेहतर रहता है। इन्हें किसी इवेंट में भी आसानी से पहना जा सकता है।

    जब जाना हो मीटिंग में

    जूम मीटिंग से निकल कर माहौल अब धीरे-धीरे वास्तविक बोर्ड रूम मीटिंग की ओर बढ़ रहा है। ऐसी किसी मीटिंग में थ्री फोर्थ पलाजो के साथ कोट बहुत फबेगा। इससे कैजुअल के साथ-साथ ऑफिशियल लुक भी आता है और इसे पहनना भी आरामयदायक होता है। आप चाहें, तो ऑफिस की किसी महत्वपूर्ण मीटिंग के लिए समर कोट या लाइट फैब्रिक का ब्लेजर भी चुन सकती हैं। यह भी अच्छी च्वॉइस है।

    इन्हें पहन दिखेंगी स्टाइलिश

    - एंकल लेंथ पैंट और कुर्ता इन दिनों फैशन में है। गर्मियों में ये आपको सुकून और ठंडक दोनों होंगे। इसके अलावा नीलेंथ फ्रॉक ड्रेस, स्ट्राइप प्लाजो के साथ प्लेन कुर्ता, पेंसिल पैंट के साथ हिप लेंथ शर्ट सुंदर लगता है।

    एक्सेसरीज़ जरूरी

    - ब्लैक टी शर्ट पर फिरोजी स्टोन का नेकलेस या फिर बीड्स की माला ड्रेस में चार चांद लगा सकती है।

    - अगर पलाजो सूट पहन रही हैं तो हैंगिंग ईयर रिंग्स अच्छे लगेंगे। ऑफिस में कोई फंक्शन है तो छोटी झुमकियां भी पहनी जा सकती है।

    - हाथ में ब्रेसलेट और वॉच के अलावा और किसी चीज़ है क्या?

    - साड़ी पहननी हो तो गोल्ड या सिल्वर ज्यूलरी से बचें। इसकी जगह स्टोन या थ्रेड की ज्यूलरी पहनें।

    फुटवेयर पर ध्यान दें

    - लोफर्स पहनना ऑफिस में सबसे आरामदायक रहता है। अगर आपको ज्यादा मूव करना हो, तो पैरों में दर्द की शिकायत नहीं रहती।

    - अगर हील ही पहनने का मन हो, तो प्लेटफॉर्म हील ही पहनें।

    - ज्यादा चमकदार सैंडल या चप्पल पहनने से बचें।

    Pic credit- pexels