Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रूखे बेजान हैं बाल और स्किन पर भी नजर आती है डलनेस? रोजाना खाएं 5 चीजें; चंद दिनों में होगा कायापलट

    क्या आपके बाल रूखे और बेजान हो गए हैं और स्किन का भी निखार कहीं खो-सा गया है? अगर हां तो बता दें कि इसकी वजह हमारी डाइट में पोषक तत्वों की कमी होती है। ऐसे में कुछ सुपरफूड्स हैं जिन्हें आप अपनी डेली डाइट में शामिल करके स्किन और बालों को हेल्दी रख सकते हैं। आइए जानें।

    By Nikhil Pawar Edited By: Nikhil Pawar Updated: Wed, 11 Jun 2025 07:33 AM (IST)
    Hero Image
    हेल्दी स्किन और हेयर के लिए डाइट में शामिल करें 5 फूड्स (Image Source: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। क्या सुबह उठते ही आईने में आपके भी बाल बेजान और स्किन डल दिखाई देती है? बता दें, ज्यादातर लोग महंगे प्रोडक्ट्स आजमाकर थक जाते हैं, लेकिन फिर भी स्किन और बालों को हेल्दी और शाइनी बनाना मुमकिन नहीं हो पाता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, शरीर को अंदर से पोषण न मिलने के कारण अक्सर हमारी खूबसूरती फीकी पड़ जाती है। ऐसे में, इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसे फूड्स (Foods For Hair And Skin) के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें अपनी डाइट में शामिल करके आप अपनी त्वचा और बालों को फिर से हेल्दी और चमकदार बना सकते हैं। आइए जानें।

    एवोकाडो

    एवोकाडो सिर्फ स्वादिष्ट ही नहीं, बल्कि विटामिन-ई, हेल्दी फैट्स और एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर होता है। ये सभी पोषक तत्व आपकी त्वचा को नमी देते हैं, उसे कोमल बनाते हैं और बालों को मजबूत और चमकदार बनाने में मदद करते हैं। आप इसे सलाद में खा सकते हैं, स्मूदी में डाल सकते हैं या फिर टोस्ट पर लगाकर भी इसका मजा ले सकते हैं।

    अखरोट

    अखरोट ओमेगा-3 फैटी एसिड का बेहतरीन सोर्स हैं, जो त्वचा की सूजन को कम करने और उसे हाइड्रेटेड रखने में मदद करते हैं। ये बालों की जड़ों को पोषण देते हैं और उन्हें टूटने से बचाते हैं। बता दें, रोजाना मुट्ठी भर अखरोट खाने से आपको कुछ ही दिनों में फर्क महसूस होने लगेगा।

    यह भी पढ़ें- गर्मियों में स्किन का Glow बूस्ट करेंगी 5 चीजें, डेली डाइट में शामिल करने से मिलेंगे फायदे ही फायदे

    शकरकंद

    शकरकंद में बीटा-कैरोटीन भरपूर मात्रा में होता है, जिसे शरीर विटामिन ए में बदल देता है। विटामिन ए त्वचा के लिए बेहद जरूरी है क्योंकि यह नई कोशिकाओं के निर्माण में मदद करता है और त्वचा को UV किरणों से होने वाले नुकसान से बचाता है। साथ ही, यह बालों को हेल्दी रखने में भी मददगार है।

    पालक

    पालक एक ऐसा सुपरफूड है जो आयरन, विटामिन ए, विटामिन सी और फोलिक एसिड से भरपूर होता है। आयरन की कमी से बाल झड़ने लगते हैं और त्वचा भी बेजान दिखती है। पालक को अपनी डाइट में शामिल करने से आपके बालों को पोषण मिलेगा और आपकी त्वचा भी फ्रेश और ग्लोइंग दिखेगी। आप इसे सब्जी के रूप में या स्मूदी में भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

    क्विनोआ

    क्विनोआ एक ऐसा अनाज है जो एक प्रोटीन रिच माना जाता है, क्योंकि इसमें सभी 9 जरूरी अमीनो एसिड होते हैं। खास बात है कि यह फाइबर और अन्य न्यूट्रिएंट्स से भी भरपूर होता है, जो बालों और स्किन दोनों के लिए फायदेमंद हैं।

    यह भी पढ़ें- बालों को बनाना है घना और मजबूत, तो हर हफ्ते बदल-बदलकर करें इन 3 Hair Oils का इस्तेमाल

    Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा डर्मेटोलॉजिस्ट से सलाह लें।