Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन 5 कारणों से बेहद जरूरी है Omega-3 Fatty Acid, सूजन कम करने और स्टैमिना बढ़ाने जैसे हैं कई फायदे

    ओमेगा-3 फैटी एसिड (Omega-3 Fatty Acid) एक ऐसा पोषक तत्व है जो सेहत के लिए बेहद जरूरी है। सेहत से जुड़ी कई परेशानियों को दूर करने और दिल को हेल्दी बनाए रखने के लिए ओमेगा-3 फैटी एसिड बहुत जरूरी है। हालांकि हमारा शरीर इसे खुद नहीं बना पाता। इसलिए डाइट और सप्लीमेंट्स के जरिए इसकी कमी पूरी करना जरूरी है। आइए जानें क्यों ओमेगा-3 फैटी एसिड हमारे लिए जरूरी है।

    By Swati Sharma Edited By: Swati Sharma Updated: Wed, 26 Mar 2025 10:14 AM (IST)
    Hero Image
    हेल्दी दिल और दिमाग के लिए जरूरी है Omega-3 Fatty Acid (Picture Courtesy: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। ओमेगा-3 फैटी एसिड (Omega-3 Fatty Acid) एक जरूरी पोषक तत्व है। यह हमारी डाइट का एक अहम हिस्सा है, क्योंकि शरीर इसे खुद नहीं बना पाता और इसे खाने या सप्लीमेंट्स के जरिए पूरा करना पड़ता है। लेकिन अगर डाइट में ओमेगा-3 को शामिल न किया जाए, तो कई परेशानियां हो सकती हैं (Why Omega-3 is Important)। खासकर अगर आप वर्कआउट करते हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ओमेगा-3 के मुख्य सोर्स में मछली (सालमन, ट्यूना, मैकेरल), अलसी के बीज, चिया सीड्स, अखरोट और सोयाबीन शामिल हैं (Omega-3 Fatty Acid Rich Foods)। यह न केवल शारीरिक स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद है, बल्कि मानसिक स्वास्थ्य को भी बेहतर बनाता है। आइए जानते हैं ओमेगा-3 फैटी एसिड क्यों हमारे शरीर के लिए जरूरी है।

    सूजन कम करने में मददगार

    ओमेगा-3 फैटी एसिड में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो शरीर में पुरानी सूजन को कम करने में मदद करते हैं। पुरानी सूजन कई बीमारियों जैसे दिल की बीमारियां, डायबिटीज और गठिया का कारण बन सकती है। ओमेगा-3, विशेष खासतौर से EPA (ईकोसापेंटेनोइक एसिड) और DHA (डोकोसाहेक्सैनोइक एसिड), शरीर में सूजन पैदा करने वाले कंपाउंड को कम करते हैं और इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाते हैं।

    यह भी पढ़ें: Arthritis के दर्द ने कर दिया है उठना-बैठना मुश्किल, तो आज से ही शुरू करें ये 6 योगासन, जल्द ही दिखेगा फायदा

    जोड़ों के लिए फायदेमंद

    ओमेगा-3 जोड़ों के दर्द और अकड़न को कम करने में मददगार है, खासकर गठिया (आर्थराइटिस) के मरीजों के लिए। यह जोड़ों के कार्टिलेज को मजबूत बनाता है और हड्डियों के घिसाव को धीमा करता है। रोजाना ओमेगा-3 खाने से जोड़ों की मोबिलिटी बढ़ती है और दर्द में आराम मिलता है

    स्टैमिना और एनर्जी बढ़ाने में सहायक

    ओमेगा-3 फैटी एसिड शरीर की एनर्जी और स्टैमिना को बढ़ाता है। यह मांसपेशियों की थकान को कम करता है और वर्कआउट के दौरान बेहतर परफॉर्म करने में मदद करता है। एथलीट्स और फिटनेस प्रेमियों के लिए ओमेगा-3 का खासतौर से फायदेमंद होता है, क्योंकि यह ऑक्सीजन के इस्तेमाल को बेहतर करता है और शारीरिक क्षमता को बढ़ाता है।

    फैट मेटाबॉलिज्म बढ़ाता है

    ओमेगा-3 फैटी एसिड शरीर के मेटाबॉलिज्म को तेज करता है, जिससे वजन कंट्रोल करने में मदद मिलती है। यह इंसुलिन सेंसिटिविटी को बेहतर बनाता है और फैट बर्निंग प्रक्रिया को बढ़ावा देता है। ओमेगा-3 शरीर में जमा एक्स्ट्रा फैट को कम करने में सहायक होता है, खासकर पेट की चर्बी को।

    दिल और दिमाग के लिए फायदेमंद

    ओमेगा-3 दिल के स्वास्थ्य के लिए बेहद फायदेमंद है। यह खराब कोलेस्ट्रॉल (LDL) को कम करता है और अच्छे कोलेस्ट्रॉल (HDL) को बढ़ाता है, जिससे हार्ट अटैक और स्ट्रोक का खतरा कम होता है। साथ ही, यह ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करता है और आर्टरीज में प्लाक जमने से रोकता है।

    दिमाग के लिए भी ओमेगा-3 बहुत जरूरी है। DHA दिमाग के सेल्स को हेल्दी बनाता है, जो याददाश्त, फोकस और मेंटल हेल्थ को बेहतर बनाता है। यह डिप्रेशन, एंग्जाइटी और अल्जाइमर जैसी बीमारियों के जोखिम को भी कम करता है।

    यह भी पढ़ें: हाई Cholesterol से हैं परेशान, तो खाना शुरू कर दें 5 सब्जियां; नसों में जमा गंदगी हो जाएगी साफ

    Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।