क्या Skincare के एक ही ब्रांड को यूज करने से मिलते हैं बेस्ट रिजल्ट्स?
हेल्दी और ग्लोइंग स्किन पाने के लिए हम तरह-तरह के Skin Care प्रोडक्ट्स का सहारा लेते हैं लेकिन अक्सर एक सवाल उठता है- क्या हमें एक ही स्किन केयर ब्रांड के प्रोडक्ट्स इस्तेमाल करने चाहिए या अलग-अलग ब्रांड्स को मिलाकर यूज करना ज्यादा फायदेमंद है? आइए इस आर्टिकल में आपको आसान भाषा में इस पेचीदा सवाल का जवाब देते हैं।

लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Skin Care -ये दो शब्द आजकल हर किसी की जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुके हैं। सोशल मीडिया पर हर दिन कोई नया सीरम, मॉइश्चराइजर या फेस वॉश ट्रेंड करता है। ऐसे में, अक्सर हम उलझ जाते हैं कि कौन-सा प्रोडक्ट हमारे लिए सही है और फिर आता है वो बड़ा सवाल- क्या हमें सिर्फ एक ही ब्रांड पर भरोसा करना चाहिए या अलग-अलग ब्रांड्स के प्रोडक्ट्स को मिक्स एंड मैच करके यूज करना ज्यादा फायदेमंद है (Mixing Skincare Brands)?
किसी एक ब्रांड की पूरी रेंज इस्तेमाल करने से क्या स्किन को ज्यादा फायदा मिलता है या ये बस एक मार्केटिंग ट्रिक है? इस आर्टिकल में हम आपको इसी सवाल का जवाब देने की कोशिश करेंगे। आइए जानें, एक ही स्किन केयर ब्रांड का इस्तेमाल करने के फायदे और नुकसान, ताकि आप अपनी स्किन के लिए सबसे स्मार्ट चॉइस कर सकें।
एक ही ब्रांड के स्किन केयर प्रोडक्ट्स यूज करने के फायदे
मिली-जुली होती है फॉर्मूलेशन
जब आप एक ही ब्रांड के प्रोडक्ट्स यूज करते हैं, तो वे आमतौर पर एक-दूसरे के साथ अच्छे से काम करते हैं। इनकी केमिस्ट्री आपस में मेल खाती है, जिससे स्किन पर किसी तरह की रिएक्शन या गड़बड़ी की संभावना कम हो जाती है।
बेहतर रिजल्ट मिलने की संभावना
कई ब्रांड्स अपने प्रोडक्ट्स को सीरीज में लॉन्च करते हैं– जैसे क्लींजर, टोनर, सीरम और मॉइश्चराइजर। इनका कॉम्बिनेशन एक रूटीन के तौर पर तैयार किया गया होता है, जिससे स्किन को पूरी तरह केयर मिलती है।
स्किन को समय मिलता है एडजस्ट करने का
हर बार नया प्रोडक्ट ट्राई करने से स्किन पर असर पड़ सकता है, लेकिन एक ही ब्रांड के प्रोडक्ट्स का यूज करने से स्किन को स्टेबल रूटीन मिलता है, जिससे वह धीरे-धीरे उनमें ढल जाती है।
यह भी पढ़ें- बैक्टीरिया का घर बन सकता है आपका Makeup Brush, 5 आसान तरीकों से करें इसकी रेगुलर सफाई
एक ही ब्रांड के स्किन केयर प्रोडक्ट्स यूज करने के नुकसान
हर ब्रांड हर स्किन टाइप के लिए परफेक्ट नहीं होता
कोई ब्रांड चाहे जितना भी अच्छा हो, हो सकता है उसकी पूरी रेंज आपकी स्किन के लिए न सूट करे। जी हां, क्योंकि हो सकता है उनका क्लींजर बढ़िया हो लेकिन उनका मॉइश्चराइजर आपकी स्किन को ड्राई कर दे।
कुछ जरूरी इंग्रेडिएंट्स मिस हो सकते हैं
हर ब्रांड कुछ खास इंग्रेडिएंट्स पर फोकस करता है। ऐसे में, हो सकता है आपकी स्किन को विटामिन C की जरूरत हो, लेकिन आपका फेवरेट ब्रांड वो न देता हो। ऐसे में आपको दूसरे ब्रांड्स की ओर देखना पड़ेगा।
एक्सपेरिमेंट का चांस कम हो जाता है
अगर आप सिर्फ एक ब्रांड तक सीमित रहते हैं, तो आप दूसरे अच्छे प्रोडक्ट्स को आजमाने का मौका खो सकते हैं। आज के समय में कई इनोवेटिव और नेचुरल ब्रांड्स मार्केट में आ चुके हैं जो बेहतरीन रिजल्ट दे सकते हैं।
एक ही ब्रांड यूज करें या मिक्स एंड मैच कर सकते हैं?
इसका जवाब आपके स्किन टाइप, बजट और पर्सनल प्रेफरेंस पर निर्भर करता है। अगर आपको लगता है कि किसी एक ब्रांड की पूरी रेंज आपकी स्किन के लिए बेस्ट है, तो उसी पर टिके रहें, लेकिन अगर कोई खास प्रोडक्ट आपकी स्किन को सूट नहीं करता, तो मिक्स एंड मैच करने में कोई हर्ज नहीं।
इन बातों का जरूर रखें ध्यान
- स्किन टेस्ट जरूर करें: नया प्रोडक्ट इस्तेमाल करने से पहले पैच टेस्ट जरूर करें।
- डर्मेटोलॉजिस्ट की सलाह लें: अगर स्किन सेंसिटिव है या बार-बार रिएक्ट करती है, तो एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
- सिंपल रूटीन अपनाएं: बहुत ज्यादा प्रोडक्ट्स एक साथ यूज करने से बचें, खासकर अगर ब्रांड्स अलग-अलग हों।
- इंग्रेडिएंट्स पर ध्यान दें: ब्रांड नाम से ज्यादा जरूरी होता है कि उसमें क्या-क्या चीजें हैं।
एक ही स्किन केयर ब्रांड पर टिके रहना कुछ लोगों के लिए बहुत फायदेमंद हो सकता है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि आप दूसरे प्रोडक्ट्स को ट्राई न करें। स्किन की जरूरतों को समझें, इंग्रेडिएंट्स पर ध्यान दें और प्रोडक्ट्स को सोच-समझकर चुनें।
यह भी पढ़ें- आपको समय से पहले बूढ़ा बना रही हैं रोजमर्रा की 5 गलतियां, अभी नहीं संभले; तो बाद में पड़ेगा पछताना
Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा डर्मेटोलॉजिस्ट से सलाह लें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।