Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऑयली स्किन ने छीन लिया है निखार, तो ट्राई करें ये DIY टोनर; मिलेगा चांद-सा रौशन चेहरा

    Updated: Wed, 16 Jul 2025 07:32 PM (IST)

    ऑयली स्किन की देखभाल के लिए सही टोनर जरूरी है क्योंकि यह एक्स्ट्रा सीबम को कंट्रोल करता है पोर्स को टाइट करता है और स्किन को फ्रेश रखता है। ऐसे में मार्केट के केमिकलयुक्त टोनर की जगह घर पर बने नैचुरल टोनर ज्यादा सेफ और इफेक्टिव होते हैं। आइए जानते हैं ऑयली स्किन के लिए कैसे बनाएं टोनर।

    Hero Image
    ऑयली स्किन के लिए ट्राई करें ये टोनर (Picture Credit- Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। ऑयली स्किन वालों के लिए सही टोनर चुनना बेहद जरूरी होता है, क्योंकि यह स्किन पर आने वाले एक्स्ट्रा ऑयल को कंट्रोल करता है, पोर्स को टाइट करता है और स्किन को फ्रेश बनाए रखता है। ऐसे में मार्केट में मिलने वाले महंगे केमिकल युक्त टोनर की बजाय घर पर बने नैचुरल DIY टोनर ज्यादा फायदेमंद होते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये टोनर स्किन पर सॉफ्ट होते हैं और किसी भी तरह के साइड इफेक्ट का खतरा कम होता है। यहां कुछ बेहतरीन DIY टोनर की जानकारी दी गई है, जो ऑयली स्किन के लिए परफेक्ट हैं। तो आइए जानते हैं इनके बारे में-

    गुलाब जल और एलोवेरा टोनर

    गुलाब जल स्किन को हाइड्रेट करता है, जबकि एलोवेरा स्किन को कूल (ठंडा) रखने में सहायक होता है और एक्स्ट्रा ऑयल को कंट्रोल करता है। इसलिए एक कप गुलाब जल में आधा कप एलोवेरा जेल मिलाएं और एक स्प्रे बोतल में स्टोर करें और अपने फेस पर अप्लाई करें।

    यह भी पढ़ें- चेहरे को ओपन पोर्स टाइट करने के लिए घर पर बनाएं ये खास फेस टोनर, स्किन दिखेगी एकदम स्मूद

    ग्रीन टी टोनर

    ग्रीन टी में एंटीऑक्सीडेंट होते हैं, जो स्किन को डिटॉक्स करने और ऑयल बैलेंस बनाए रखने में मदद करते हैं। इसलिए ग्रीन टी को उबालकर ठंडा करें और कॉटन पैड से स्किन पर लगाएं या स्प्रे करें।

    एप्पल साइडर विनेगर टोनर

    यह त्वचा के पीएच बैलेंस को बनाए रखता है और एक्स्ट्रा सीबम को कम करता है। इसलिए एक भाग एप्पल साइडर विनेगर में तीन भाग पानी मिलाकर एक स्प्रे बोतल में स्टोर करें और फिर स्किन पर अप्लाई करें।

    नीम और तुलसी टोनर

    नीम और तुलसी में एंटी-बैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं, जो पिंपल्स को कम करने में मदद करते हैं। ऐसे में मुट्ठी भर नीम और तुलसी की पत्तियों को उबालकर ठंडा करें और छानकर स्प्रे बॉटल में स्टोर करें और जरूरत के अनुसार इस्तेमाल करें।

    खीरा और पुदीना टोनर

    खीरा स्किन को कूलिंग इफेक्ट देता है, और पुदीना ऑयल प्रोडक्शन को कंट्रोल करता है। इसलिए खीरे का रस निकालकर उसमें पुदीने का अर्क मिलाएं और बोतल में भर लें।

    विच हेज़ल टोनर

    विच हेज़ल एक प्राकृतिक एस्ट्रिंजेंट है, जो पोर्स को टाइट करता है और ऑयल को कम करता है। ऐसे में विच हेज़ल और गुलाब जल को बराबर मात्रा में मिलाकर टोनर तैयार करें और कॉटन बॉल से चेहरे पर लगाएं।

    एलोवेरा और ग्रीन टी टोनर

    यह स्किन को सूदिंग इफेक्ट देता है और ऑयल कंट्रोल करता है। इसलिए दो चम्मच एलोवेरा जेल में तीन चम्मच उबले हुए ग्रीन टी मिलाएं और कॉटन बॉल की मदद से स्किन पर लगाएं।

    इन नैचुरल DIY टोनर को अपनाकर आप अपनी स्किन को फ्रेश, ऑयल-फ्री और हेल्दी बना सकते हैं।

    यह भी पढ़ें- इस खास तरीके से बनाएं Rice Water Toner, कुछ ही दिनों में मिलेगी शीशे जैसी चमकती स्किन

    Disclaimer: लेख में उल्लेखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो, तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।