Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चेहरे को ओपन पोर्स टाइट करने के लिए घर पर बनाएं ये खास फेस टोनर, स्किन दिखेगी एकदम स्मूद

    Updated: Wed, 16 Jul 2025 07:07 AM (IST)

    क्या आपके चेहरे के पोर्स भी काफी बड़े नजर आते हैं? अगर हां और आप इन्हें सिकोड़ना चाहते हैं तो कुछ फेस टोनर्स (DIY Face Toners) आपके काम आ सकते हैं। ये टोनर्स स्किन को मुलायम बनाते हैं और पोर्स को भी छोटा करते हैं जिससे स्किन काफी स्मूद और ईवन नजर आती है।

    Hero Image
    चेहरे के पोर्स टाइट करेंगे ये फेस टोनर्स (Picture Courtesy: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। खूबसूरत और दमकती त्वचा पाने के लिए स्किन केयर रूटीन में टोनर का होना बेहद जरूरी है। टोनर स्किन के पोर्स को टाइट करता है और उसे स्मूद बनाता है। अगर आपके भी लार्ज और ओपन पोर्स से परेशान हैं, तो आपको कुछ नेचुरल टोनर्स (DIY Face Toners) ट्राई करने चाहिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बाजार के केमिकल युक्त टोनर की जगह घर पर बने नेचुरल टोनर का इस्तेमाल करना बेहतर ऑप्शन है, क्योंकि इनसे स्किन को नुकसान नहीं होता। ये टोनर पोर्स को टाइट करने के साथ-साथ त्वचा को पोषण भी देते हैं। आइए जानें ओपन पोर्स के लिए DIY फेस टोनर।

    पन पोर्स क्यों होते हैं?

    त्वचा पर मौजूद पोर्स ऑयल और पसीने को बाहर निकालने में मदद करते हैं। लेकिन जब इनमें गंदगी, डेड स्किन सेल्स या एक्स्ट्रा सीबम जमा हो जाता है, तो ये बड़े और खुले नजर आने लगते हैं। इसके अलावा, जेनेटिक कारण, उम्र, धूप और प्रदूषण भी ओपन पोर्स की समस्या को बढ़ा सकते हैं।

    यह भी पढ़ें- गुड़हल के फूल से बने ये 5 फेस पैक्स करेंगे चेहरे के डार्क स्पॉट्स कम, एक्ने की समस्या भी होगी दूर

    गुलाब जल और एप्पल साइडर विनेगर टोनर

    2 चम्मच गुलाब जल, एक चम्मच एप्पल साइडर विनेगर और एक चम्मच पानी को मिलाकर एक स्प्रे बोतल में भर लें। इसे चेहरे पर स्प्रे करें या कॉटन की मदद से लगाएं। गुलाब जल त्वचा को ठंडक देता है और एप्पल साइडर विनेगर पोर्स को टाइट करता है और पीएच लेवल को बैलेंस करता है।

    ग्रीन टी और नींबू का टोनर

    1/2 कप ग्रीन टी और एक चम्मच नींबू का रस मिलाकर रुई की मदद से चेहरे पर लगाएं। ग्रीन टी में एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं, जो त्वचा को डिटॉक्स करते हैं और नींबू का रस पोर्स को सिकोड़ने में मदद करता है।

    दही और शहद का टोनर

    2 चम्मच दही और एक चम्मच शहद को मिलाकर चेहरे पर लगाएं। 10 मिनट बाद ठंडे पानी से धो लें। दही में लैक्टिक एसिड होता है, जो पोर्स को क्लीन करता है और शहद त्वचा को मॉइश्चराइज करता है

    टी ट्री ऑयल और विच हेजल टोनर

    एक चम्मच विच हेजल, 2-3 बूंद टी ट्री ऑयल और दो चम्मच गुलाब जल को मिलाकर एक बोतल में स्टोर करें और रोजाना चेहरे पर लगाएं। टी ट्री ऑयल बैक्टीरिया को खत्म करता है, जिससे एक्ने की समस्या नहीं होती और विच हेजल पोर्स को टाइट करता है।

    खीरा और एलोवेरा जेल टोनर

    दो चम्मच खीरे का रस और एक चम्मच एलोवेरा जेल मिलाकर चेहरे पर लगाएं। खीरा त्वचा को हाइड्रेट करता है और एलोवेरा सूजन और जलन को कम करता है।

    टोनर लगाने का सही तरीका क्या है?

    • सबसे पहले चेहरे को क्लीन्जर से साफ करें।
    • टोनर को कॉटन पैड पर लेकर हल्के हाथों से चेहरे पर लगाएं।
    • इसे सूखने दें, फिर मॉइश्चराइजर लगाएं।

    यह भी पढ़ें- चेहरे के डेड सेल्स हटाने से लेकर डार्क स्पॉट्स कम करने तक, चंदन पाउडर से दूर होंगी कई परेशानियां

    comedy show banner
    comedy show banner