Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महंगा स्किन केयर भी हो जाएगा फेल, अगर नहीं करेंगे खान-पान की इन आदतों में सुधार

    हमारी स्किन और बालों पर सबसे ज्यादा प्रभाव हमारी डाइट का पड़ता है। हम क्या खाते-पीते हैं इन पर ध्यान न दिया जाए तो त्वचा और बाल दोनों को ही नुकसान पहुंचता है। हालांकि अनजाने में हम डाइट (Diet Habits For Glowing Skin) के साथ कई ऐसी गलतियां करते हैं जिनका खामियाजा स्किन और बालों को भुगतना पड़ता है। आइए जानें क्या हैं वे आदतें।

    By Swati Sharma Edited By: Swati Sharma Updated: Thu, 12 Dec 2024 11:06 AM (IST)
    Hero Image
    बालों और त्वचा को हेल्दी रखने के लिए जरूरी है हेल्दी डाइट (Picture Courtesy: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Skin Care Tips: हम सभी चाहते हैं कि हमारे बाल चमकदार और त्वचा मुलायम रहे और इसके लिए स्किन और हेयर केयर पर काफी मेहनत और पैसे भी खर्च करते हैं। हालांकि, इसके बावजूद कई बार मनचाहा नतीजा देखने को मिलता। क्या आपने सोचा है कि इसके पीछे की वजह क्या हो सकती है। हमारा खान-पान हमारी स्किन और बालों दोनों को ही प्रभावित करता है। इसलिए अगर हमारी डाइट (Diet Habits For Glowing Skin) सही नहीं है, तो त्वचा और बालों को खूबसूरत बनाना नामुमकिन है। फिर भी कई बार हम अनजाने में कुछ ऐसी खान-पान की गलतियां कर बैठते हैं, जिनकी वजह से हमारे बाल और त्वचा खराब होने लगते हैं। आज हम आपको ऐसी ही कुछ गलतियों के बारे में बताने वाले हैं (Skincare Diet Tips)। आइए जानें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खान-पान की गलतियां, जो स्किन और बालों को नुकसान पहुंचाते हैं-

    पानी की कमी

    पानी हमारे शरीर के लिए बहुत जरूरी है। यह हमारी त्वचा को हाइड्रेट रखने और टॉक्सिन्स को बाहर निकालने में मदद करता है। अगर आप पर्याप्त पानी नहीं पीते हैं, तो आपकी त्वचा रूखी और बेजान हो सकती है।

    खूब जंक फूड खाना

    जंक फूड में कैलोरी, शुगर और सैचुरेटेड फैट की मात्रा बहुत ज्यादा होती है। इनका ज्यादा सेवन करने से आपकी त्वचा पर मुहांसे और ब्लैकहेड्स हो सकते हैं। साथ ही, यह आपके बालों को भी कमजोर बना सकता है।

    ज्यादा मात्रा में चीनी खाना

    शुगर का अधिक सेवन करने से आपकी त्वचा पर झुर्रियां आने लग सकती हैं और धीरे-धीरे त्वचा ढीली पड़ सकती है। साथ ही, यह आपके बालों को भी नुकसान पहुंचा सकता है।

    यह भी पढ़ें: गर्म पानी से नहाना पहुंचाता है त्वचा और बालों को नुकसान, बचाव के लिए फॉलो करें 4 टिप्स

    ज्यादा नमक खाना

    ज्यादा मात्रा में नमक खाने से आपकी त्वचा सूज सकती है और आपकी आंखों के नीचे डार्क सर्कल्स हो सकते हैं

    प्रोटीन की कमी

    प्रोटीन हमारे बालों और त्वचा के लिए बहुत जरूरी है। अगर आप पर्याप्त प्रोटीन नहीं लेते हैं, तो आपके बाल झड़ सकते हैं और आपकी त्वचा रूखी हो सकती है। साथ ही, कोलेजन की मात्रा भी कम हो सकती है, जो स्किन और बाल दोनों के लिए ही हानिकारक है।

    विटामिन और मिनरल्स की कमी

    विटामिन और मिनरल्स हमारे शरीर के लिए बहुत जरूरी हैं। इनकी कमी से आपकी त्वचा पर रैशेज हो सकते हैं और आपके बालों का रंग फीका पड़ सकता है।

    ज्यादा कैफीन पीना

    ज्यादा मात्रा में कैफीन का सेवन करने से आपकी त्वचा डिहाइड्रेट हो सकती है और आपकी आंखों के नीचे डार्क सर्कल्स हो सकते हैं।

    शराब पीना

    अल्कोहल का सेवन करने से आपकी त्वचा रूखी और बेजान हो सकती है। साथ ही, यह आपके बालों को भी नुकसान पहुंचा सकता है।

    डाइटिंग

    ज्यादा डायटिंग करने से आपके शरीर को जरूरी पोषक तत्व नहीं मिल पाते हैं, जिससे आपके बाल और त्वचा दोनों प्रभावित होते हैं।

    बालों और त्वचा को स्वस्थ रखने के लिए क्या करें?

    • खूब सारा पानी पिएं- दिन भर में कम से कम 8-10 गिलास पानी पिएं।
    • फल और सब्जियां खाएं- फल और सब्जियों में विटामिन, मिनरल्स और एंटीऑक्सीडेंट्स भरपूर मात्रा में होते हैं, जो आपकी त्वचा और बालों को स्वस्थ रखने में मदद करते हैं।
    • प्रोटीन से भरपूर फूड आइटम्स- दालें, मछली, अंडे, चिकन आदि प्रोटीन के अच्छे स्रोत हैं।
    • हेल्दी फैट्स को डाइट में शामिल करें- बादाम, अखरोट, ऑलिव ऑयल आदि हेल्दी फैट्स के अच्छे स्रोत हैं।
    • शुगर और नमक का सेवन कम करें।
    • तनाव कम करें- तनाव आपके बालों और त्वचा को नुकसान पहुंचा सकता है।
    • नियमित एक्सरसाइज करें- एक्सरसाइज करने से आपका ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है, जिससे आपके बाल और त्वचा स्वस्थ रहते हैं।
    • अच्छी नींद लें।
    • स्मोकिंग न करें और शराब से दूर रहें।

    यह भी पढ़ें: क्या Vitamin E Capsules के इस्तेमाल से लौट आएगा चेहरे का खोया निखार या इसके भी हैं कुछ नुकसान