सालों साल नई बनी रहेगी चंदेरी सिल्क की साड़ी, बस जान लें इसे रखने का सही तरीका
चंदेरी सिल्क की साड़ी जितनी खूबसूरत होती है उतनी ही नाजुक भी। इसलिए इस साड़ी को स्टोर करते वक्त कुछ बातों (Chanderi Saree Care) का ध्यान रखना जरूरी है ताकि साड़ी हमेशा नई जैसी बनी रहे। आइए जानें चंदेरी सिल्क की साड़ी को स्टोर करने के लिए किन टिप्स के बारे में जरूर पता होना चाहिए।
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। चंदेरी सिल्क की साड़ी (Chanderi Silk Saree) अपनी खूबसूरती और बनावट के लिए जानी जाती है। इस साड़ी का कपड़ा बेहतरीन क्वालिटी का होता है। इसलिए महिलाएं इसे अपने वॉर्डरोब का हिस्सा जरूर बनाना चाहती हैं। हालांकि, इस साड़ी को रखते वक्त काफी सावधानी (Chanderi Saree Maintenance) बरतनी पड़ती है, वरना ये जल्दी खराब हो जाती है। आइए जानें चंदेरी सिल्क साड़ी को सही तरीके से रखने के 5 असरदार टिप्स (Tips for Chanderi Silk Saree Care)।
चंदेरी सिल्क को सही तरीके से रखने के टिप्स
सही तरीके से धोना
चंदेरी सिल्क साड़ी को हमेशा हाथ से धोना चाहिए। मशीन वॉश करने से इसके नाजुक धागे खराब हो सकते हैं। धोते समय माइल्ड डिटर्जेंट का इस्तेमाल करें और साड़ी को जोर से रगड़ें नहीं। पानी का तापमान सामान्य रखें, क्योंकि गर्म पानी से रंग उड़ सकता है। धोने के बाद इसे छाया में सुखाएं, क्योंकि सीधी धूप सिल्क के फाइबर को नुकसान पहुंचा सकती है।
यह भी पढ़ें: कहीं आपकी महंगी Banarasi Silk Saree नकली तो नहीं? इन आसान तरीकों से करें इसकी पहचान
प्रॉपर स्टोरेज का ध्यान रखें
चंदेरी सिल्क साड़ी को स्टोर करते समय नमी से बचाना जरूरी है। इसे किसी सूती कपड़े में लपेटकर या म्यूजलिन क्लॉथ में रखें। प्लास्टिक के कवर में न रखें, क्योंकि इससे फैब्रिक में सीलन आ सकती है। साथ ही, नैफ्थलीन बॉल्स की जगह नीम की पत्तियां या लेवेंडर सैशे का इस्तेमाल करें, ताकि कीड़ों से बचाव हो सके।
आयरन करते समय सावधानी बरतें
चंदेरी सिल्क साड़ी पर आयरन करते समय कम तापमान का इस्तेमाल करें। सीधे गर्म आयरन को फैब्रिक पर न लगाएं, बल्कि एक सूती कपड़े की परत बिछाकर ही प्रेस करें। स्टीम आयरन का इस्तेमाल न करें, क्योंकि इससे सिल्क के फाइबर को नुकसान पहुंच सकता है।
पहनते समय परफ्यूम और डिओडोरेंट से बचें
सिल्क फैब्रिक पर परफ्यूम या डिओडोरेंट सीधे लगाने से दाग लग सकते हैं। इसलिए, साड़ी पहनने से पहले परफ्यूम लगाएं और उसे सूखने दें। अगर गलती से कोई केमिकल साड़ी पर लग जाए, तो तुरंत साफ पानी से धो लें।
नियमित रूप से चेक करते रहें
समय-समय पर साड़ी को चेक करते रहें कि कहीं कोई दाग या फंगस तो नहीं लग रहा। अगर साड़ी लंबे समय तक स्टोर रखी है, तो कभी-कभी हवा लगाने के लिए बाहर निकालें। इससे फैब्रिक ताजा रहेगा और कीड़े लगने का खतरा कम होगा।
चंदेरी सिल्क साड़ी बेहद कीमती होती है। इसलिए इसकी सही देखभाल करनी जरूरी है। सही देखभाल करने से आप इसे सालों साल नए जैसा बनाए रख सकते हैं। इन 5 टिप्स को फॉलो करके आप अपनी चंदेरी साड़ी की लाइफ बढ़ा सकते हैं और हर अवसर पर इसे स्टाइलिश तरीके से पहन सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।