Saree Lover हैं ताे वाराणसी से जरूर खरीदें ये 5 बनारसी साड़ियां, हर मौके पर देंगी रॉयल लुक
भारत की सबसे मशहूर साड़ियों में बनारसी साड़ी का नाम सबसे पहले आता है। सेलिब्रिटीज से लेकर आम लोगों में बनरसी साड़ियों का क्रेज आज भी बना हुआ है। बना ...और पढ़ें

लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। बनारसी साड़ी का नाम सुनते ही भव्यता, शाही अंदाज और बेहतरीन कारीगरी का ख्याल आने लगता हे। ये साड़ियां सिर्फ परिधान ही नहीं, बल्कि भारतीय संस्कृति और परंपरा की अनमोल धरोहर भी हैं। बनारस में बनाई जान वाली ये साड़ियां अपनी बारीक जरी की कढ़ाई, शानदार डिजाइन्स और मुलायम रेशम के लिए जानी जाती हैं।
शादियों से लेकर त्योहारों तक, ये हर खास मौकों पर पहनी जाती हैं। बनारस की साड़ियां पूरी दुनिया में मशहूर हैं। मशहूर हस्तियां भी बनारसी साड़ी की दीवानी होती हैं। अगर आप भी साड़ियों के शौकीन हैं या पारंपरिक हस्तशिल्प की कद्र करते हैं, तो वाराणसी से इन खूबसूरत साड़ियों को जरूर खरीदें। ये आपको सुंदर लुक देंगे। आप कहीं भी ये साड़ी पहन कर जाएंगी तो हर कोई आपकी तारीफ करते नहीं थकेगा।
प्योर सिल्क की बनारसी साड़ी
अगर आप असली बनारसी साड़ी की तलाश में हैं Pure Silk बनारसी साड़ी से बेहतरीन ऑप्शन कोई और हो ही नहीं सकता है। यह साड़ी बेहद नरम, हल्की और रिच टेक्सचर वाली होती है। इसकी खूबसूरती को बढ़ाने के लिए सोने और चांदी की ज़री का काम किया जाता है, जो इसे शादी और त्यौहारों के लिए परफेक्ट बनाता है।
.jpg)
कॉटन सिल्क वाली बनारसी साड़ी
बनारस की कॉटन साड़ी बनारसी साड़ी की ही एक वैराइटी है। इस साड़ी को कॉटन और सिल्क कपड़ों को मिलाकर बनाकर तैयार किया जाता है। ये पहनने में काफी आरामदायक और हल्का होता है। अगर आप गर्मी के लिए कोई अच्छी और हल्की साड़ी की तलाश कर रही हैं तो ये एक बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। आप इसे शादी से लेकर बर्थडे या किटी पार्टी में भी पहन सकती हैं।
शिफॉन की बनारसी साड़ी
शिफॉन वाली बनारसी साड़ियां गर्मी के मौसम में पहनने के लिए एकदम परफेक्ट मानी जाती हैं। इनका कपड़ा बेहद मुलायम होता है। इसके साथ ही इनके रंग इतने गहरे होते हैं कि हर किसी को तुरंत पसंद आ जाते हैं। आप इसे ऑफिस भी पहन कर जा सकती हैं। शिफॉन वाली यह साड़ी हर जगह फिट बैठती है।

बनारसी जॉर्जेट साड़ी
अगर आप हल्की और आरामदायक बनारसी साड़ी चाहती हैं तो बनारसी जॉर्जेट साड़ी एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है। यह साड़ी पारंपरिक बनारसी डिजाइन को मॉडर्न स्टाइल के साथ पेश करती है। यह आसानी से कैरी की जा सकती हैं। इस पर नाजुक जरी की कढ़ाई की जाती है जो इसे बेहद खास लुक देती है।
तानचुई बनारसी साड़ी
तानचुई बनारसी साड़ियों का इतिहास मुगल काल से जुड़ा है। इसमें जरी की कढ़ाई का कोई रोल नहीं होता, इसके बावजूद ये दिखने में काफी सुंदर लगती हैं। इनके पैटर्न ज्यादातर फूलों और पत्तियों पर होते हैं जो इन्हें एक शाही लुक देते हैं।

बनारसी साड़ियां खरीदने के लिए वाराणसी ही क्यों?
वैसे तो बनारसी साड़ियां देशभर के बाजारों में आसानी से मिल जाती हैं। लेकिन असली बनारसी साड़ी ता आपको वाराणसी में ही मिलेगी। दरअसल, यहां के कारीगर पीढ़ियों से इस कला को नया रूप देते आ रहे हैं। इसके अलावा यहां आपको बनारसी साड़ी की ढेरों वैरायटी मिल जाएंगी। इनकी क्वालिटी भी इतनी खास होती है कि सालों साल नई जैसी बनी रहती हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।