घुंघराले बालों को मैनेज करना हो रहा मुश्किल, तो आपके लिए बेस्ट रहेंगे ये ओवरनाइट हेयर मास्क
घुंघराले बालों को खास देखभाल की जरूरत होती है क्योंकि ये जल्दी ड्राई और फ्रिजी हो जाते हैं। ऐसे में ओवरनाइट हेयर मास्क बेहद फायदेमंद होते हैं जो बालों को रातभर डीप नरिशमेंट और मॉइस्चर प्रदान करते हैं। आइए जानते हैं कर्ली हेयर को मैनेज करने के लिए कुछ ऐसे ही हेयर मास्क के बारे में।

लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। घुंघराले बालों की खूबसूरती उनके टेक्श्चर में छुपी होती है, लेकिन इन्हें मैनेज करना अक्सर एक चुनौती बन जाता है। ये बाल आमतौर पर ज्यादा ड्राई, फ्रिजी और टेंगल्ड होते हैं, जिससे इन्हें खास देखभाल और डीप मॉइस्चराइजिंग की जरूरत होती है।
ओवरनाइट हेयर मास्क ऐसे में एक शानदार उपाय है, जो रातभर बालों को पोषण देता है और सुबह तक उन्हें सॉफ्ट, शाइनी और वेल-डिफाइन्ड बनाता है। यहां घुंघराले बालों के लिए कुछ सबसे असरदार ओवरनाइट हेयर मास्क के बारे में जानकारी दी गई है। आइए जानते हैं इनके बारे में-
नारियल तेल और एलोवेरा जेल मास्क
2 चम्मच कोकोनट ऑयल में 2 चम्मच फ्रेश एलोवेरा जेल मिलाएं। यह मास्क बालों में नमी बनाए रखता है, स्कैल्प को शांत करता है और बालों की रफनेस को कम करता है।
दही और शहद का हाइड्रेटिंग मास्क
2 चम्मच ताजा दही में 1 चम्मच शहद मिलाएं। यह हेयर मास्क ड्राय बालों के लिए वरदान है। दही बालों को सॉफ्ट और डिटैंगल करता है, जबकि शहद उनमें चमक लाता है।
केले और ऑलिव ऑयल का डीप कंडीशनिंग मास्क
1 पका हुआ केला मैश करके उसमें 1 चम्मच ऑलिव ऑयल मिलाएं। केला हेयर फाइबर को स्मूद करता है और ऑलिव ऑयल बालों को डीपली मॉइस्चराइज करता है।
मेथी और दही का स्ट्रेंथनिंग मास्क
1 चम्मच मेथी रातभर भिगोकर पीस लें और उसमें 2 चम्मच दही मिलाएं। यह मास्क बालों को मजबूत बनाता है, स्कैल्प की हेल्थ सुधरता है और हेयर फॉल को कम करता है।
कैस्टर और जोजोबा ऑयल पोषण मास्क
1-1 चम्मच कैस्टर ऑयल और जोजोबा ऑयल मिलाकर बालों की जड़ों और लेंथ पर लगाएं। यह हेयर ग्रोथ बढ़ाने के साथ-साथ कर्ल्स को डीप नरिशमेंट और बाउंस देता है।
एवोकाडो और कोकोनट मिल्क स्मूदनिंग मास्क
1 पके एवोकाडो को मैश करें और उसमें 2 चम्मच नारियल दूध मिलाएं। यह बालों की ड्राईनेस को दूर करता है और उन्हें नेचुरली स्मूद और ग्लोइंग बनाता है।
उपयोग करने की विधि
रात को इन मास्क्स को हल्के हाथों से बालों में लगाएं, फिर बालों को शावर कैप या सॉफ्ट कॉटन स्कार्फ से कवर करें। सुबह माइल्ड शैम्पू से वॉश करें । सप्ताह में 1-2 बार इनका इस्तेमाल करें।
घुंघराले बालों को सुंदर बनाए रखने के लिए नेचुरल और गहराई से पोषण देने वाले हेयर मास्क बेहद जरूरी हैं। ये ओवरनाइट मास्क बालों को जरूरी हाइड्रेशन और केयर दे कर उन्हें फ्रीज-फ्री, सॉफ्ट और अट्रैक्टिव बनाते हैं।
यह भी पढ़ें- सुबह की भागदौड़ में 5 हैक्स से दूर होगी बालों की चिपचिप, Hair Wash के बिना भी चल जाएगा काम
यह भी पढ़ें- हेयर वॉश से जुड़ी ये आदतें कर रही बालों को बर्बाद, नेचुरल शाइन पाने के लिए रखें इन बातों का ध्यान
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।