Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Winter Skin Care Tips: सर्दियों में स्‍क‍िन पर लगाएं ये खास तरह का उबटन, चांद सा चमकेगा चेहरा

    सर्दियों में त्वचा की देखभाल (Winter Skin Care Tips) करने के ल‍िए क‍िचन में मौजूद बेसन का इस्‍तेमाल क‍िया जा सकता है। बेसन का उबटन एक प्राकृतिक और सुरक्षित उपाय है। यह न केवल त्वचा को रूखेपन से बचाता है बल्कि उसे चमकदार मुलायम और स्वस्थ भी बनाता है। आप सर्दियों में बेसन के उबटन को हफ्ते में तीन से चार बार लगा सकती हैं।

    By Vrinda Srivastava Edited By: Vrinda Srivastava Updated: Mon, 16 Dec 2024 07:40 AM (IST)
    Hero Image
    सर्दी में चेहरे पर लगाएं बेसन का उबटन। (Image Credit- Freepik)

    लाइफस्‍टाइल डेस्‍क, नई दिल्‍ली। सर्दी में हमें सेहत के साथ-साथ अपनी त्‍वचा का भी खास ख्‍याल रखना पड़ता है। ये मौसम त्‍वचा के लि‍ए कई चुनौती साथ लेकर आता है। ठंडी हवाओं से चेहरा बेजान होने लगता है। रूखेपन की समस्‍या हो जाती है। इससे चेहरे पर ख‍िंचाव बढ़ता है और स्‍क‍िन के फटने का भी डर रहता है। ऐसे में घरेलू उपाय ही इस समस्‍या से आपको न‍िजात द‍िला सकता है। आपके क‍िचन में ऐसी एक चीज मौजूद है जो दादी-नानी के समय से चली आ रही है। उसका इस्‍तेमाल चेहरे की रंगत बढ़ाने के ल‍िए क‍िया जाता रहा है। वो और कुछ नहीं बल्कि बेसन है। ये न सिर्फ चेहरे की रंगत बढ़ाता है बल्कि इससे टैनिंग भी दूर होती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं डार्क स्पॉट्स की समस्‍या से भी न‍िजात म‍िलती है। त्‍वचा भी मुलायम बनती है। बेसन का उबटन बनाना बेहद आसान होता है। इसे बहुत ही कम समय में बनाया जा सकता है। खास बात तो ये है क‍ि बेसन आपकी त्‍वचा को क‍िसी भी तरीके से नुकसान नहीं पहुंचाएगा। आइए जानते हैं चेहरे पर बेसन का उबटन लगाने से क्‍या फायदे म‍िलते हैं-

    त्वचा को बनाए मुलायम

    सर्दी के दिनों में त्वचा पर गंदगी और डेड सेल्‍स जम जाते हैं। ऐसे में बेसन का उबटन चेहरे की गहराई से सफाई करता है। अगर आप रोजाना बेसन का उबटन लगाती हैं तो इससे आपकी त्‍वचा मुलायम बनती है।

    नेचुरल ग्‍लो देने में मददगार

    चेहरे की रंगत बढ़ाने के ल‍िए ज्‍यादातर लोग पार्लर जाते हैं। वहां महंगे-महंगे फेश‍ियल्‍स, ब्‍लीच कराते हैं। इससे कुछ दिनों के ल‍िए तो न‍िखार म‍िल जाता है। अगर आप घर पर बेसन लगाएंगी तो ये आपको नेचुरल ग्‍लो देगा और आपकी त्‍वचा भी बेदाग बनेगी।

    यह भी पढ़ें: ठंड में भी चांद सा चमकेगा आपका मुखड़ा, बस ऐसे करें ग्‍ल‍िसरीन और गुलाब जल का इस्‍तेमाल

    रूखेपन से छुटकारा

    सर्दियों में चेहरे के रूखेपन की समस्‍या से बेसन छुटकारा दिलाता है। ये त्‍वचा को नेचुरली मॉइश्चराइज करता है। आप बेसन में दूध, दही या मलाई म‍िलाकर लगा स‍कती हैं। ये त्‍वचा को जरूरी पोषण देने का काम करता है।

    पि‍ंपल्‍स की समस्‍या दूर करे

    सर्दी में अक्‍सर त्‍वचा पर पि‍ंपल्‍स हो जाते हैं। इससे दाग-धब्‍बों की समस्‍या भी देखने को म‍िलती है। ऐसे में बेसन का उबटन एक कारगर उपाय हो सकता है। ये स्‍क‍िन से एक्‍ट्रा ऑयल को सोख लेता है और पिंपल्स को कम करने में मदद करता है।

    ऐसे बनांए बेसन का उबटन

    2 चम्मच बेसन में एक चम्मच दूध या दही और चुटकीभर हल्दी म‍िला लें। इसके बाद इसे चेहरे पर 15-20 मिनट या सूखने तक लगा रहने दें। इसके बाद हल्के हाथों से मसाज करते हुए गुनगुने पानी से धो लें। आप इसे हफ्ते में दो से तीन बार लगा सकती हैं।

    यह भी पढ़ें: Cosmetic Surgery: कॉस्‍मेट‍िक सर्जरी क्या है? सेलि‍ब्र‍िटीज में बढ़ रहा ट्रेंड, डॉक्‍टर से समझें क्‍या हैं इसके साइड इफेक्‍ट्स