Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Baisakhi 2025 Mehndi Designs: बैसाखी पर लगाएं ये 5 मेहंदी डिजाइन, पंजाबी स्टाइल देख हर कोई करेगा तारीफ

    Updated: Sat, 12 Apr 2025 05:46 PM (IST)

    बैसाखी सिख धर्म का एक प्रमुख त्योहार है। इस मौके पर रबी की फसल काटी जाती है और इसका जश्न मनाया जाता है। इस मौके पर लोग अक्सर एक साथ मिलकर सेलिब्रेट करते हैं। साथ ही इस दिन लड़कियां मेहंदी भी लगाती हैं। अगर आप भी मेहंदी लगाने का मन बना रही हैं तो ये आसान और खूबसूरत डिजाइन ट्राई कर सकते हैं।

    Hero Image
    बैसाखी पर ट्राई करें ये मेहंदी डिजाइन (Picture Credit- Instagram)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। बैसाखी का पर्व हर साल धूमधाम से मनाया जाता है। यह सिख धर्म के प्रमुख त्योहारों में से एक है, जो अपने साथ कई सारी खुशियां लेकर आता है। इसे किसानों का पर्व भी कहा जाता है, क्योंकि इस मौके पर रबी की फसल काटी जाती है। साथ ही इस दिन सूर्य देव मेष राशि में प्रवेश करते हैं, जिसकी वजह से इसे कई लोग इसे वैशाख संक्रांति भी कहते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस साल 13 अप्रैल यानी रविवार को बैसाखी मनाई जाएगी। यह दिन खासतौर पर सजने-संवरने का मौका होता है। इस दौरान लड़कियां खूबसूरत दिखने के लिए कई सारे काम करती हैं। साथ ही इस दिन मेहंदी लगाने का भी काफी महत्व होता है। अगर आप भी बैसाखी के मौके पर मेहंदी लगाना चाहती हैं, तो आज हम आपके लिए लेकर आए हैं, कुछ लेटेस्ट और ट्रेंडी मेहंदी डिजाइन जिसे हाथों पर लगाकर आप बिल्कुल पंजाबी कुड़ी लगेंगी।

    डिजाइन-1

    (Picture Credit- Instagram/baishaakhiisrdaar)

    बैसाखी पर अगर आप अपने हाथों की खूबसूरती बढ़ाना चाहते हैं, तो मेहंदी की ये डिजाइन ट्राई कर सकती हैं। फूल-पत्ती और बेलों से बनी यह डिंजाइन देखने में भले ही कठिन लग रही हो, लेकिन इसे लगाना बेहद आसान है। साथ ही यह फुल हैंड मेहंदी आपके हाथों की खूबसूरती बढ़ाने में भी मदद करेगी।

    यह भी पढ़ें-  राम नवमी पर हाथों की रौनक बढ़ाएंगे 5 खूबसूरत मेहंदी डिजाइन

    डिजाइन-2

    (Picture Credit- Instagram/sk_mehandi_art)

    अगर आप बैक हैंड के लिए कोई क्लासी और स्टाइलिश डिजाइन तलाश रही हैं, तो मेहंदी की ये डिजाइन आपके लिए बिल्कुल परफेक्ट होगी। यह दिखने में बेहद खूबसूरत लगेगी और इसे लगाना भी आसान है। इस मेहंदी डिजाइन को लगाने के बाद हर कोई आपकी तारीफ करता नजर आएगा। इसलिए इस बैसाखी इस डिजाइन को जरूर ट्राई करें।

    डिजाइन-3

    (Picture Credit- Instagram/sk_mehandi_art)

    आप बैसाखी के लिए इस मेहंदी डिजाइन को भी ट्राई करती हैं। मेहंदी की यह डिजाइन आपको खूबसूरत लुक तो देगी ही, साथ ही हर कोई इसे देख आपकी तारीफ करता भी नजर आएगा। इसे बनाना भी आसान है और यह आपकी खूबसूरती में भी चार चांद लगा देगी।

    डिजाइन-4

    (Picture Credit- Instagram/sk_mehandi_art)

    बैक हैंड मेहंदी के लिए आप इस डिजाइन को भी लगा सकते हैं। यह एक बेहद सिंपल लेकिन खूबसूरत डिजाइन है। इसे लगाना भी उतना मुश्किल नहीं है, बस बारीकी से इसे फॉलो करने से आप इसे आसानी से लगा सकते हैं। इस बैसाखी सबकी तारीफ बटोरने के लिए आप इस बैक हैंड मेहंदी डिजाइन को फॉलो कर सकते हैं।

    डिजाइन-5

    (Picture Credit- Instagram/mehandi_art_by_bhavika)

    बैसाखी के मौके पर आप मेहंदी की इस डिजाइन को भी लगा सकते हैं। यह डिजाइन देखने में बेहद खूबसूरत लगती है और आपके हाथों की सुंदरता बढ़ाने में मदद करेगी। इसे लगाना भी काफी आसान है। बस डिजाइन को देखकर उसके जैसे फॉलो करना है।

    यह भी पढ़ें-  नेल पेंट अर्जेंट हटाना है पर रिमूवर का पता नहीं? तो ये घरेलू जुगाड़ करेंगे आपका काम आसान