Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ram Navami Mehndi Design: राम नवमी पर हाथों की रौनक बढ़ाएंगे 5 खूबसूरत मेहंदी डिजाइन

    Updated: Sat, 05 Apr 2025 01:28 PM (IST)

    राम नवमी (Ram Navami 2025) एक पावन पर्व है जो भगवान श्रीराम के जन्मोत्सव के रूप में मनाया जाता है। इस दिन महिलाएं पूजा-अर्चना के साथ-साथ सजने-संवरने में भी कोई कसर नहीं छोड़तीं। अगर आप भी इस खास मौके पर अपने हाथों को सुंदर मेहंदी डिजाइन (Ram Navami Mehndi Design) से सजाना चाहती हैं तो ये 5 मेहंदी डिजाइन्स आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा देंगे।

    Hero Image
    Ram Navami Mehndi Design: राम नवमी पर ट्राई करें मेहंदी के 5 खूबसूरत डिजाइन (Image Source: Instagram)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Ram Navami Mehndi Design: राम नवमी का पर्व आते ही आसपास का माहौल पूरी तरह से भक्तिमय हो जाता है। मंदिरों में कीर्तन की गूंज, घरों में भगवान राम की पूजा और हर चेहरे पर श्रद्धा की चमक देखने को मिलती है। ऐसे शुभ मौके पर महिलाएं भी खुद को सजाने-संवारने में कोई कसर नहीं छोड़ती हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कपड़े, गहने और बालों की स्टाइलिंग के साथ-साथ अब मेहंदी डिजाइन्स भी राम नवमी के लुक का हिस्सा बनने लगे हैं। पहले मेहंदी सिर्फ शादी-ब्याह या तीज और करवा चौथ तक सीमित थी, लेकिन अब फेस्टिव मेहंदी का चलन भी खूब बढ़ गया है।

    तो अगर आप इस राम नवमी पर कुछ खास और डिवोटेड ट्राई करना चाहती हैं, तो इन 5 खूबसूरत और ट्रेंडिंग मेहंदी डिजाइन्स (Mehndi Designs for Ram Navami) के साथ अपने हाथों को सजा सकते हैं। आइए जानें।

    राम नवमी स्पेशल मेहंदी डिजाइन-1

    (Source: AI-generated Images)

    अगर आप कुछ सिंपल और एलिगेंट चाहती हैं, तो फ्लोरल थीम वाला मेहंदी डिजाइन बेस्ट रहेगा। इसमें हाथों पर छोटे-बड़े फूल, पत्तियां और बेलों का सुंदर कॉम्बिनेशन बनाया जाता है। यह डिजाइन न सिर्फ देखने में खूबसूरत लगता है, बल्कि इसे बनाना भी बेहद आसान है। खास बात यह है कि यह इंडो-वेस्टर्न या ट्रेडिशनल दोनों तरह की ड्रेस के साथ खूब जंचता है।

    राम नवमी स्पेशल मेहंदी डिजाइन-2

    (Source: AI-generated Images)

    अरेबिक स्टाइल की मेहंदी कभी भी आउट ऑफ ट्रेंड नहीं होती। इसमें हाथों पर डायगोनल पैटर्न में बेलें, पत्तियां और कर्ली शेप्स बनाई जाती हैं। इसका मॉडर्न टच आपके लुक को स्टाइलिश और ग्रेसफुल बना देता है। अगर आप कुछ फास्ट और स्मार्ट ट्राई करना चाहती हैं, तो यह मेहंदी डिजाइन आपके लिए परफेक्ट है।

    यह भी पढ़ें- इस अष्टमी अपनी हथेलियों पर रचाएं मेहंदी के 5 ईजी डिजाइन, देखें Photos

    राम नवमी स्पेशल मेहंदी डिजाइन-3

    मंडला मेहंदी डिजाइन आजकल हर त्योहार पर काफी पसंद किया जा रहा है। इसमें हथेली के बीच में एक गोल आकार (मंडला) बनाया जाता है, जिसके चारों ओर सिंपल और डिटेल्ड पैटर्न्स होते हैं। यह डिजाइन ट्रेडिशनल के साथ-साथ एक मिनिमलिस्ट लुक भी देता है, जो आजकल के ट्रेंड में खूब पसंद किया जा रहा है।

    राम नवमी स्पेशल मेहंदी डिजाइन-4

    अगर आप अपनी कलाई को खास लुक देना चाहती हैं, तो चूड़ी या ब्रेसलेट स्टाइल मेहंदी डिजाइन चुनें। यह मेहंदी डिजाइन कलाई पर गोल बेलों की तरह बनाई जाती है, जो देखने में एकदम क्लासी लगती है। यह फंक्शनल और फेस्टिव दोनों लुक के लिए बेस्ट ऑप्शन है और इसे बनाने में भी ज्यादा समय नहीं लगता।

    राम नवमी स्पेशल मेहंदी डिजाइन-5

    अगर आप ज्यादा भरा हुआ डिजाइन नहीं चाहतीं, तो मिनिमल मेहंदी डिजाइन आपके स्टाइल को रिच बना सकती है। उंगलियों पर छोटी-छोटी बेलें, हाथ की पीठ पर सिंपल पैटर्न्स और बीच में एक खूबसूरत डॉट वर्क- यह सब मिलकर देता है एक साफ-सुथरा और अट्रैक्टिव लुक। खास बात है कि यंग गर्ल्स और वर्किंग वुमन के बीच यह मेहंदी डिजाइन इन दिनों काफी ट्रेंड में है।

    यह भी पढ़ें- चैत्र नवरात्रि में हाथों पर रचाएं खूबसूरत मेहंदी, सेव कर लें ये 5 डिजाइन