Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हेल्दी-ग्लोइंग स्किन चाहिए, तो शरीर में बढ़ाएं ग्‍लूटाथियोन लेवल; 6 नेचुरल तरीके करेंगे आपकी मदद

    Updated: Sun, 14 Sep 2025 11:28 AM (IST)

    क्या आप सुबह आईने में खुद को देखकर सोचते हैं कि काश आपकी स्किन भी उन फिल्मी सितारों की तरह बेदाग और चमकदार होती? क्या महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स और सैलून ट्रीटमेंट्स के बाद भी वो प्राकृतिक निखार नहीं मिल पा रहा? तो रुकिए क्योंकि आपकी स्किन का असली सीक्रेट किसी क्रीम या लोशन में नहीं बल्कि आपके शरीर के अंदर मौजूद एक जादुई तत्व में छिपा है।

    Hero Image
    शरीर में Glutathione लेवल बढ़ाने के 6 नेचुरल तरीके (Image Source: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। क्या आप भी बेदाग और दमकती हुई त्वचा चाहते हैं? अगर हां, तो आपको अपने स्किन केयर रूटीन में एक जादुई तत्व को शामिल करना होगा- जिसका नाम है Glutathione... इसे अक्सर 'Master Antioxidant' भी कहा जाता है। यह सिर्फ आपकी स्किन को फेयर नहीं बनाता, बल्कि उसे अंदर से हेल्दी और ग्लोइंग भी बनाता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लेकिन सवाल यह है कि इस चमत्कारी तत्व को कैसे बढ़ाया जाए? घबराइए नहीं, इसे बढ़ाने के लिए महंगे क्रीम या इंजेक्शन की जरूरत नहीं। आप कुछ आसान और नेचुरल तरीकों से ही अपने शरीर में ग्लूटाथियोन का लेवल बढ़ा सकते हैं।

    विटामिन C है सबसे बड़ा साथी

    विटामिन C ग्लूटाथियोन के स्तर को बढ़ाने में सबसे बड़ा रोल प्ले करता है। यह न सिर्फ शरीर में ग्लूटाथियोन के प्रोडक्शन को बढ़ावा देता है, बल्कि उसे एक्टिव रखने में भी मदद करता है। इसके लिए आप संतरा, नींबू, शिमला मिर्च और स्ट्रॉबेरी जैसे फलों और सब्जियों का सेवन करें।

    सल्फ्यूर रिच डाइट है जरूरी

    सल्फर ग्लूटाथियोन के निर्माण के लिए एक बहुत ही जरूरी तत्व है। प्याज, लहसुन, ब्रोकली, फूलगोभी और अंडे जैसी चीजों में सल्फर भरपूर मात्रा में पाया जाता है। अपने रोजाना के खाने में इन चीजों को जरूर शामिल करें।

    हल्दी और दूध का कमाल

    हल्दी सिर्फ एक मसाला नहीं, बल्कि औषधीय गुणों से भरपूर है। इसमें मौजूद करक्यूमिन ग्लूटाथियोन के स्तर को प्राकृतिक रूप से बढ़ाता है। रोज रात में हल्दी वाला दूध पीने से आपको इसके बेहतरीन फायदे मिल सकते हैं।

    रेगुलर एक्सरसाइज भी है जरूरी

    एक्सरसाइज सिर्फ बॉडी को फिट नहीं रखती, बल्कि यह ग्लूटाथियोन के लेवल को भी बढ़ाती है। रोजाना 30 मिनट का वर्कआउट, जैसे कि योग, जॉगिंग या साइकिलिंग, आपके शरीर के एंटीऑक्सीडेंट डिफेंस सिस्टम को मजबूत बनाता है।

    रात की अच्छी नींद

    अच्छी नींद एक हेल्दी बॉडी और स्किन के लिए बहुत जरूरी है। जब आप गहरी नींद में होते हैं, तो शरीर खुद को ठीक करता है और ग्लूटाथियोन का निर्माण भी तेजी से होता है। कम से कम 7-8 घंटे की नींद लेना सुनिश्चित करें।

    धूप से बचें

    तेज धूप और UV किरणें ग्लूटाथियोन के स्तर को कम कर सकती हैं। जब भी आप बाहर निकलें तो सनस्क्रीन (SPF 30+) का इस्तेमाल करें और धूप से बचें।

    ये 6 आसान तरीके अपनाकर आप बिना किसी साइड इफेक्ट के अपने शरीर में ग्लूटाथियोन का स्तर बढ़ा सकते हैं और पा सकते हैं वो चमकदार, बेदाग त्वचा, जिसका सपना हर कोई देखता है।

    यह भी पढ़ें- 'मैं तो तला-भुना नहीं खाती, फिर भी क्यों हो रहे पिंपल्स?' एक्सपर्ट ने दूर किए Acne से जुड़े 5 मिथक

    यह भी पढ़ें- क्या नारियल तेल लगाने से गायब हो जाते हैं स्ट्रेच मार्क्स? डर्मेटोलॉजिस्ट ने दूर की बड़ी कन्फ्यूजन

     

    Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा डर्मेटोलॉजिस्ट से सलाह लें।