आर्थोपेडिक सिलिकॉन सॉक्स जो फटी एड़ियों और पैरों के दर्द से दिलाएगी राहत
सिलिकॉन सॉक्स जो पैरों को नमी देकर फटी एड़ियों को नर्म और मुलायम करेगी
नई दिल्ली, लाइफस्टाइल। सर्द मौसम में आप की स्किन के साथ-साथ आपकी एड़ियां भी फटती है। बॉ़डी में मॉश्चर की कमी होने पर आपकी एड़ियां फटने लगती है। वैसे तो एड़ियां फटने के और भी कई कारण हो सकते है जैसे शरीर में कैल्शियम की कमी होना, लंबे समय तक खड़े रहना या हाई हील पहनना। अगर फटी हुई हील्स का समय पर उपचार नहीं किया जाता तो इसमें घाव होने का खतरा हो सकता है। इतना ही नहीं फटी एड़िया आपकों पैरों के दर्द का मरीज बना सकती हैं। अमेजन के पास आपकी हील्स की हिफाजत के लिए बढ़िया उपचार मौजूद है।Silicone Gel Heel Pad Socks हर मौसम में आपकी एड़ियों को मॉश्चर देंगी साथ ही आपकी हील्स का दर्द भी कम करने में मददगार होंगी। अमेजन के पास इन Socks की सभी तरह की वैरायटी मौजूद है। इस Socks को लेडीज और जेंट्स सभी यूज कर सकते हैं।
CIERIE™ Silicone Gel Heel Pad Socks for Pain Relief for Men and Women (Beige, Free Size) - 1 Pair: अमेजन सीलीकॉन जेल सॉक्स का ये पेयर 199 रुपये में बेच रहा है जबकि इसकी MRP-499 रुपये है। silicone heel सोक्स आपकी एड़ी की हड्डी की हिफाजत करती है। पैरों पर पड़ने वाला प्रेशर कम करती है। सीलीकॉन जैली से आपकी हील में नमी बनी रहती है जो फटी हुई बाहरी स्किन को निकाल कर आपको फटी हुई एड़ियों से निजात दिलाती है। आपको पैरों में दर्द की शिकायत है तो आप इसे इस्तेमाल कर कर सकते है। अमेजन यूजर्स ने इसे 3.2 स्टार दिए है।
Topinon Anti-Crack Full Length Silicone Foot Protector Moisturizing Socks: सीलीकॉन फुल सॉक्स को आप अमेजन से 185 रुपये में खरीद सकती है जबकि इसकी MRP-899 रुपये है। स्किन कलर की इस सॉक्स को आप अपनी सॉक्स के नीचे पहन सकती है या शूज के अंदर पहन सकती है। ये पूरे दिन आपके पैरों को मॉश्चर करेंगी और साथ ही आपको पैरों के दर्द से भी छुटकारा दिलाएंगी।
Skudgear 2 Pieces Metatarsal Ball of Foot Cushion Forefoot Pads: अगर आपको फुटवेयर पहनने से पैरों में दर्द रहता है तो आप इसे अपने फुटवेयर में लगा कर पहन सकती है। अमेजन आपको ये फुटवेयर कुशन सॉक्स 1,99 रुपये में बेच रहा। सॉफ्ट और वॉशेबल इस जैल सॉक्स से आपकी पैरों की स्किन सॉफ्ट रहेगी साथ ही पैरों पर प्रेशर भी कम पड़ेगा।
Purastep Unisex Silicone Gel Heel Socks for Dry Hard Cracked Heels Repair Foot Care Support (Grey, Free Size) - 1 Pairs: अमेजन आपको ये फुट केयर सॉक्स 299 रुपये में बेच रहा है जबकि इसकी MRP-899 रुपये है। ये आपके पैरों को नमी देगा जिससे आपकी एड़ियां कम फटेगी। इस सॉक्स में Botanical gel का इस्तेमाल किया गया है जिसमें प्रचूर मात्रा में विटामिन ई, जोजोबा ऑयल, लेवेंडर ऑयल और ऑलिव ऑयल मौजूद है। ये आपके पैरों के दर्द को दूर करेंगी और आपको फटी एड़ियों से राहत दिलाएगी। आप इस जैल सॉक्स को फुट क्रीम लगा कर भी इस्तेमाल कर सकती है। अमेजन यूजर्स ने इसे 3.7 स्टार दिए है।
Cenizas Anti Crack Full Length Silicon Foot Protector Moisturizing Socks For Foot Care And Heel Cracks - Large: इस ऑर्थोपेडिक हील सॉक्स को अमेजन आपको सिर्फ 299 रुपये में बेच रहा है जबकि इसकी MRP- 499 रुपये है। इस शूज शेप की सॉक्स को पूरा दिन अपने शूज में पहन सकती है। इससे आपके पैरों पर प्रेशर कम पड़ेगा। यह पहनने में बेहद कंफर्ट है। इससे पैरों का दर्द और सूजन कम रहेगी। इसमें सभी साइज मौजूद है आप अपने पैर के साइज के हिसाब से इसे खरीद सकती हैं। अमेजन यूजर्स ने इसे 3.5 स्टार दिए है।
Written By Shahina Noor
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।