व्रत के दौरान खुद को एनर्जेटिक बनाए रखने के लिए बनाएं साबुदाने की खिचड़ी, बहुत आसान है रेसिपी
साबुदाना व्रत-त्योहारों पर खूब खाया जाता है। साबुदाने की डिशेज न सिर्फ खाने में स्वादिष्ट होती हैं, बल्कि सेहत के लिए भी फायदेमंद हैं। उपवास के दौरान इन्हें खाने से शरीर को एनर्जी मिलती है, जिसके कारण कमजोरी महसूस नहीं होती। वैसे तो इससे कई डिशेज बनाई जा सकती हैं, लेकिन साबुदाने की खिचड़ी बनाना सबसे आसान है। आइए जानें इसकी रेसिपी।

कितने लोगों के लिए : 2
सामग्री :
- साबूदाना- 1 कप
- मूंगफली- 1/2 कप
- घी या तेल- 2-3 बड़े चम्मच
- जीरा- 1/2 छोटा चम्मच
- हरी मिर्च- 2-3 (बारीक कटी हुई)
- कड़ी पत्ता- 7-8
- सेंधा नमक- स्वादानुसार (व्रत के लिए) या सादा नमक
- काली मिर्च पाउडर- 1/2 छोटा चम्मच
- आलू- 1 (उबला और कटा हुआ)
- नींबू का रस- 1 बड़ा चम्मच
- हरा धनिया- बारीक कटा हुआ
विधि :
- सबसे पहले साबूदाने को धोकर 3-4 घंटे के लिए या रात भर पानी में भिगो दें। ध्यान रखें कि साबूदाना बस पानी में डूबा रहे, ज्यादा पानी न डालें। भीगने के बाद साबूदाना नरम और खिला-खिला हो जाएगा।
- अब एक पैन में मूंगफली को धीमी आंच पर सुनहरा होने तक भूनें। ठंडा होने पर इसका छिलका हटा दें और दरदरा पीस लें।
- एक कड़ाही में घी या तेल गरम करें। इसमें जीरा डालें और इसे चटकने दें। अब हरी मिर्च और कड़ी पत्ता डालकर कुछ सेकंड भूनें।
- अगर आप आलू डाल रहे हैं, तो उबले हुए आलू डालकर हल्का सुनहरा होने तक भूनें।
- भीगे हुए साबूदाने, दरदरी पिसी हुई मूंगफली, सेंधा नमक और काली मिर्च पाउडर डालें। सभी चीजों को अच्छे से मिलाएं।
- अब कड़ाही को ढककर धीमी आंच पर 2-3 मिनट तक पकाएं। बीच-बीच में चलाते रहें, ताकि खिचड़ी चिपके नहीं। जब साबूदाना पारदर्शी हो जाए तो गैस बंद कर दें।
- गैस बंद करने के बाद इसमें नींबू का रस और बारीक कटा हरा धनिया डालकर अच्छे से मिलाएं।
- स्वादिष्ट साबूदाना खिचड़ी बनकर तैयार है। इसे दही के साथ गरमागरम परोसें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।