Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शाम का चाय के साथ बनाएं क्रिस्पी कॉर्न चीज बॉल्स, बस फॉलो करें ये आसान रेसिपी

    By Harshita SaxenaEdited By:
    Updated: Wed, 23 Aug 2023 07:32 PM (IST)

    Crispy Corn Cheese Balls: शाम की चाय के साथ अक्सर कुछ क्रिस्पी और गर्मागर्म खाने का मन करता है। ऐसे में अगर आप शाम के स्नैक्स के लिए कुछ अलग ढूंढ रहे हैं, तो क्रिस्पी कॉर्न चीज बॉल्स ट्राई कर सकते हैं।

    Hero Image
    शाम का चाय के साथ बनाएं क्रिस्पी कॉर्न चीज बॉल्स, बस फॉलो करें ये आसान रेसिपी

    कितने लोगों के लिए : 2

    सामग्री :

    • स्वीट कॉर्न कुटा हुआ- ¾ कप
    • स्वीट कॉर्न (क्रीम स्टाइल)- ½ कप
    • मोजेरेला चीज किसा हुआ- 2-3 बड़े चम्मच
    • हरा प्याज कटा हुआ- 1
    • ताजा हरा धनिया कटा हुआ- 1 बड़ा चम्मच
    • लाल मिर्च के टुकड़े- ½ छोटा चम्मच
    • नमक स्वादानुसार
    • कॉर्नफ्लोर/कॉर्नस्टार्च- 1 बड़ा चम्मच
    • तलने के लिए तेल
    • कोटिंग के लिए कॉर्न फ्लेक्स को दरदरा पीस लें

    विधि :

    • सबसे पहले एक बाउल में स्वीट कॉर्न लें और इसमें क्रीम-स्टाइल कॉर्न, हरा प्याज और हरे पत्ते, हरा धनिया, मिर्च के टुकड़े, नमक, पनीर और कॉर्नफ्लोर डालकर अच्छी तरह मिलाएं।
    • अब एक पैन में पर्याप्त तेल गर्म करें।
    • फिर कॉर्न पनीर के मिश्रण को बराबर भागों में बांट लें और उनके छोटे-छोटे गोले बना लें।
    • इसके बाद बॉल्स को कॉर्नफ्लेक्स से लपेटें और गर्म तेल में सुनहरा और कुरकुरा होने तक डीप फ्राई करें।
    • अंत में इसे अपनी पसंदीदा चटनी के साथ गर्मागर्म परोसें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें