बिन ब्याही मां का गैरकानूनी ढंग से पहले कराया प्रसव, मौत हुई तो बच्चे को बेचने चले आरोपित, पुलिस ने पकड़ा
मनोहरपुर थाना के तूरी टोला में भाड़े का मकान में गुआ थाना क्षेत्र के लिपुंगा गांव की एक बिन ब्याही मां की प्रसव के 24 घंटे बाद मौत हो गई और उसके बच्चे को बेचने के मामले में तीन अभियुक्त गिरफ्तार किए गए हैं। इन लोगों ने जानबूझकर युवती की जान को खतरे में डाल कर गैर संस्थागत प्रसव कराया जिससे एसकी मृत्यु हो गई।
जागरण संवाददाता, चक्रधरपुर। मनोहरपुर थाना क्षेत्र अन्तर्गत तुरी टोला भट्टी मोहल्ला में एक युवती का अवैध रूप से घर में ही प्रसव कराने के पश्चात मृत्यु हो जाने तथा बच्चे की अवैध खरीद बिक्री का मामला प्रकाश में आया है।
डिलीवरी के बाद युवती की हुई मृत्यु
मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला उपायुक्त अनन्य मित्तल ने एसडीओ पोड़ाहाट चक्रधरपुर के नेतृत्व में चार सदस्यीय टीम का गठन किया।
जांचोपरान्त यह बात सामने आई कि सहिया साधना साहू, सहिया चान्दू पापिया तथा बच्चे को खरीदने वाली चण्डिल निवासी गुड्डी गुप्ता ने जान बूझकर पूर्व नियोजित तरीके से युवती मुन्नी चाम्पिया की जान को खतरे में डाल कर गैर संस्थागत प्रसव कराया, जिससे युवती की मृत्यु हो गई।
नवजात को बेचने के मामले में कई गिरफ्तार
तदोपरान्त प्रभारी चिकित्सक पदाधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मनोहरपुर के टंकित आवेदन के आधार पर मनोहरपुर थाना कांड संख्या- 40/2023, 06 अक्टूबर 2023 धारा 304/370(4)/120(B) भारतीय दण्ड विधान एवं 81 किशोर न्याय (बच्चों की देखभाल और संरक्षण) अधिनियम-2015 दर्ज किया गया।
इस मामले में तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है। साधना साहू पति संतोष साहू, निवासी टुरी टोला भट्टी टोला, मनोहरपुर, चांदू चाम्पिया पति-बिरंची चाम्पिया, निवासी घाटकुडी, थाना-गुवा एवं बच्चे को खरीदने की आरोपी गुड्डी गुप्ता उर्फ श्वेता कुमारी गुप्ता, पिता स्व. किशोरी लाल गुप्ता निवासी मनोहरपुर को गिरफ्तार किया गया है।
यह भी पढ़ें: आप भी कर सकते हैं यह गलती! पटरी पार करते वक्त महिला के दोनों हाथ कटे, गुरुमुख एक्सप्रेस की चपेट में आई
घर में अवैध तरीके से कराया गया प्रसव
बताते चलें कि पोड़ाहाट अनुमंडल के मनोहरपुर प्रखंड क्षेत्र में एक युवती का अवैध रूप से घर में ही प्रसव कराने के दौरान मृत्यु हो जाने मामले में दण्डाधिकारी-सह-उपायुक्त अनन्य मित्तल द्वारा मामले की संवेदनशीलता के मद्देनजर जांच टीम गठित किए जाने व 24 घंटे के अंदर संयुक्त रूप से जांच कर जांच प्रतिवेदन उपलब्ध करवाने का निर्देश दिए जाने के बाद अनुमंडल पदाधिकारी रीना हांसदा के अध्यक्षता में चार सदस्यीय जांच दल बुधवार को मनोहरपुर पहुंचा।
इस तरह से हुआ केस का पर्दाफाश
मामले से जुड़े लोगों से घण्टों पूछताछ की। ज्ञात हो कि मनोहरपुर थाना के तूरी टोला में भाड़े का मकान में गुआ थाना क्षेत्र के लिपुंगा गांव की एक बिन ब्याही मां की प्रसव के 24 घंटे बाद मौत हो गई और उसके बच्चे को बेचने के मामले में चार सदस्यीय जांच टीम ने मनोहरपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के कार्यालय में कथित आरोपी मनोहरपुर की सहिया साधना साहू, घाटकुड़ी की सहिया चांदो चांपिया, प्रसव करानेवाली एएनएम समिति सिन्हा, एएनएम बेलमती सुंडी, मकान मालिक गुलशन बानो, बच्चे को खरीदने वाली गुड्डी गुप्ता और मृतका के परिजनों से पूछताछ की।
जांच दल में ये थे शामिल
जानकारी के मुताबिक मुख्य आरोपी सहिया साधना साहू से टीम ने 3 घंटे से ज्यादा देर तक 47 बिंदुओं पर पूछताछ की है। वहीं बाकी अन्य लोगों से भी काफी देर तक पूछताछ की है।
चार सदस्यीय जांच टीम में एसडीओ चक्रधरपुर के अलावे जगन्नाथपुर की चिकित्सक डा . राजश्री, जिला आरसीएच कार्यालय के डा. श्याम सुंदर समद, गोइलकेरा चिकित्सा प्रभारी डा. सुचित्रा मुखर्जी शामिल थीं।
यह भी पढ़ें: ED के समन के खिलाफ हेमंत सोरेन की याचिका पर अब 11 अक्टूबर को सुनवाई, जांच एजेंसी पर परेशान करने का लगाया आरोप
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।