Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आप भी कर सकते हैं यह गलती! पटरी पार करते वक्‍त महिला के दोनों हाथ कटे, गुरुमुख एक्सप्रेस की चपेट में आई

    By Jagran NewsEdited By: Arijita Sen
    Updated: Fri, 06 Oct 2023 10:35 AM (IST)

    रीना देवी उर्फ गुड्डी गुरुवार सुबह 1058 बजे कानगोई रेलवे फाटक के पास पटरी पार कर रही थीं कि तभी हादसे का शिकार हो गईं। वह इस दौरान कोलकाता-नांगल डैम गुरुमुख एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आ गईं। उनके दोनों हाथ कट गए। उन्‍हें आनन-फानन में अस्‍पताल पहुंचाया गया। चालक के इमरजेंसी ब्रेक लगाने से गनीमत रही कि उनकी जान गई।

    Hero Image
    हादसे में घायल हुई महिला रीना देवी उर्फ गुड्डी।

    संसू, मिहिजाम। कोलकाता-नांगल डैम गुरुमुख एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से गुरुवार की सुबह करीब 10:58 बजे कानगोई रेलवे फाटक के निकट एक महिला का हाथ कट गया। जख्मी हालत में उसे अस्पताल पहुंचाया गया।

    ड्राइवर ने एकाएक लगाया इमरजेंसी ट्रेन

    घटना के बारे में बताया जा रहा है कि महिला रेलवे लाइन पार कर रही थी। इसी दौरान ट्रेन की चपेट में आ गई। घटना के बाद गुरुमुख एक्सप्रेस के चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगाया, जिससे ट्रेन फाटक के बीचोबीच रूक गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस कारण काफी देर तक फाटक बंद रहने से सड़क यातायात बाधित रहा और अप लाइन पर ट्रेन के खड़ी रहने से रेल मार्ग भी अवरुद्ध रहा। महिला को इलाज के लिए ले जाने के बाद ही सड़क और रेलमार्ग पर यातायात सामान्य हुआ।

    यह भी पढ़ें: यात्रियों की असुविधा के लिए खेद है! 28 सितंबर से 16 अक्टूबर तक 64 ट्रेनें रहेंगी रद्द, देखें लिस्‍ट

    दोनों हाथ गंवा बैठी महिला  

    आरपीएफ ऑन ड्यूटी एएसआई पीबी हाती ऑन हेड काॅन्‍स्टेबल पी कुमारी और काॅन्‍स्टेबल वाई.के. मंडल के साथ पहुंचे।

    देखा कि महिला का बायां और दाहिना हाथ कलाई के ऊपर से कट गया है। गंभीर रूप से घायल महिला को केजी अस्पताल चित्तरंजन ले जाया गया।

    ऑन ड्यूटी डाॅक्टर ने प्राथमिक उपचार किया और उसे सदर अस्पताल/आसनसोल रेफर कर दिया। आसनसोल में फीमेल सर्जिकल वार्ड में भर्ती कराया गया।

    घायल महिला का नाम रीना देवी उर्फ गुड्डी है, जो द्वारिका मरिक की पत्नी है और कलुआतार, मटरूखा, थाना-मोफासिल, जिला-गिरिडीह, झारखंड निवासी बताई जा 
रही है।

    इस हादसे के देखते हुए रेल की पटरी पार करते वक्‍त अतिरिक्‍त सावधानी बरतनी चाहिए क्‍योंकि इस दौरान थोड़ी सी भी गलती हमारी जिंदगी पर भारी पड़ सकती है। 

    यह भी पढ़ें: Chhath Puja Special Train 2023: धनबाद से सीतामढ़ी के बीच चलेगी छठ स्‍पेशल, डुप्‍लीकेट मौर्य एक्‍सप्रेस पर मंथन