Move to Jagran APP

यात्रियों की असुविधा के लिए खेद है! 28 सितंबर से 16 अक्टूबर तक 64 ट्रेनें रहेंगी रद्द, देखें लिस्‍ट

Indian Railway News रेलवे ने 28 सितंबर से लेकर 16 अक्टूबर तक विभिन्न तिथियों में विकासात्मक कार्यों के लिए 64 ट्रेनों को रद्द करने का फैसला लिया है। इसके अलावा कई पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन भी रद्द किया गया है। कई ट्रेनों को बदले रूट से चलाने की भी बात कही गई है। नवरात्रि से पहले ट्रेनों के कैंसिल होने से यात्रियों की परेशानी बढ़ने वाली है।

By Rupesh KumarEdited By: Arijita SenPublished: Fri, 29 Sep 2023 09:44 AM (IST)Updated: Fri, 29 Sep 2023 09:44 AM (IST)
आज से लेकर 16 अक्टूबर तक 64 ट्रेनें रहेंगी रद्द

जासं, चक्रधरपुर। Indian Railway: दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर रेल मंडल और दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर रेल मंडल में 28 सितंबर से लेकर 16 अक्टूबर तक विभिन्न तिथियों में विकासात्मक कार्यों के कारण रेलवे ने 64 एक्सप्रेस और पैसेंजर स्पेशल ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया है। जबकि 5 ट्रेनों को रेलवे ने परिवर्तित मार्ग से चलाने का निर्णय लिया है और चार ट्रेनों को एक से चार घंटे तक लेट से चलाने की योजना बनाई है।

loksabha election banner

नवरात्र से पहले यात्रियों को मिलने जा रहा झटका

नवरात्र शुरू होने के मौके पर ट्रेन सुविधा की बाट जो रहे चक्रधरपुर रेल मंडल के यात्रियों को रेलवे से तगड़ा झटका मिला है। रेलवे ने ठीक पूजा उत्सव से पहले मेल एक्सप्रेस समेत वंदे भारत जैसी ट्रेनों को रद्द करने की घोषणा की है। ये सभी 66 ट्रेनें चक्रधरपुर रेल मंडल से गुजरती है।

रेलवे के द्वारा ट्रेनों के रद्द करने की घोषणा से आम रेल यात्रियों का यात्रा का प्रोग्राम चौपट हो गया है। टाटानगर, सिनी, राजखरसवां, चक्रधरपुर, गोइलकेरा, मनोहरपुर, राउरकेला, राजगांगपुर, झारसुगुड़ा आदि स्टेशनों से सफर करने वाले यात्री तकरीबन 15 दिन तक रेल यात्रा नहीं कर पाएंगे। कहा जाए तो स्टेशनों में यात्री ट्रेन के टोटे पड़ जाएंगे।

15 से 20 दिन ट्रेनें रहेंगी रद्द

रेलवे के इस एक झटके में लिए गए फैसले से पूजा, विवाह, चिकित्सा, नौकरी, घरेलू कार्य और उत्सव समेत एक आम आदमी के सभी प्रोग्राम धरी की धरी रह गयी है। रेलवे ने एक झटके में ट्रेनों को रद्द करने का फैसला लेते हुए इसकी सूची भी जारी कर दी है।

बताया गया है कि सभी ट्रेनें 15 से 20 दिन तक रद्द रहेंगी ऐसे में जरूरी काम से ट्रेनों में सफर करने वालों के लिए बड़ी मुसीबत का दौर शुरू होने वाला है। यही नहीं ट्रेनों के आवागमन से जिनका रोजगार, व्यापार और कारोबार चलता है वे लोग भी इसके कारण नुकसान उठाएंगे।

ज्ञात हो कि रद्द और परिवर्तित मार्ग से चलने वाली ट्रेनें उसी दिन या फिर एक दिन बाद चक्रधरपुर रेल मंडल से होते हुए गुजरती है। वहीं रेलवे ने ट्रेन नंबर 18451 व 18452 हटिया पुरी हटिया एक्सप्रेस का परिचालन रद्द नहीं करने का निर्णय लिया है।

ये ट्रेनें इन तिथियों में रद्द रहेगी

  • 12,13 व 15 अक्टूबर को पुरी से खुलने वाल ट्रेन नंबर 20836/20835 पुरी-राउरकेला-पुरी वंदे भारत एक्सप्रेस।
  • 29 सितंबर से 15 अक्टूबर तक ट्रेन नंबर 08163/08164 चक्रधरपुर राउरकेला चक्रधरपुर मेमू स्पेशल।
  • 29 सितंबर से 15 अक्टूबर तक ट्रेन नंबर 08168/08167 झारसुगुड़ा राउरकेला झारसुगुड़ा मेमू स्पेशल।
  • 28 सितंबर से 15 अक्टूबर तक ट्रेन नंबर 18175 हटिया झारसुगुडा मेमू एक्सप्रेस।
  • 29 सितंबर से 15 अक्टूबर तक ट्रेन नंबर 18176 झारसुगुडा हटिया मेमू एक्सप्रेस।
  • 29 सितंबर से 18 अक्टूबर तक ट्रेन नंबर 18109 टाटा इतवारी एक्सप्रेस।
  • 29 सितंबर से 04 अक्टूबर तक ट्रेन नंबर 18110 इतवारी टाटा एक्सप्रेस।
  • 29 सितंबर से 15 अक्टूबर तक ट्रेन नंबर 18125/18126 राउरकेला पुरी राउरकेला एक्सप्रेस।
  • 29 सितंबर से 15 अक्टूबर तक ट्रेन नंबर 22839/22840 राउरकेला भुवनेश्वर राउरकेला इंटरसिटी सुपरफास्ट एक्सप्रेस।
  • 29 सितंबर से 15 अक्टूबर तक ट्रेन नंबर 18107/18108 राउरकेला जगदलपुर राउरकेला इंटरसिटी सुपरफास्ट एक्सप्रेस।
  • 29 सितंबर से 15 अक्टूबर तक ट्रेन नंबर 18117/18118 राउरकेला गुणपुर राउरकेला राज्यारानी एक्सप्रेस।
  • 29 सितंबर से 15 अक्टूबर तक ट्रेन नंबर 18113/18114 टाटानगर बिलासपुर टाटानगर एक्सप्रेस।
  • 29 सितंबर से 15 अक्टूबर तक ट्रेन नंबर 08107/08108 राउरकेला चक्रधरपुर राउरकेला एक्सप्रेस स्पेशल।
  • 29 सितंबर से 15 अक्टूबर तक ट्रेन नंबर 08149 हटिया राउरकेला पैसेंजर स्पेशल।
  • 29 सितंबर से 16 अक्टूबर तक ट्रेन नंबर 08150 हटिया राउरकेला पैसेंजर स्पेशल।
  • 29 सितंबर से 15 अक्टूबर तक ट्रेन नंबर 08121/08122 बीरमित्रपुर बरसुवान बीरमित्रपुर पैसेंजर स्पेशल।
  • 30 सितंबर और 14 अक्टूबर को सांतरागाछी से चलने वाली ट्रेन नंबर 20822 सांतरागाछी पुणे हमसफर एक्सप्रेस।
  • 02 और 16 अक्टूबर को पुणे से चलने वाली ट्रेन नंबर 20821 पुणे सांतरागाछी हमसफर एक्सप्रेस।
  • 02 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 12767 हजूर साहिब नान्देड सांतरागाछी सुपरफास्ट एक्सप्रेस।
  • 04 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 12768 सांतरागाछी हजूर साहिब नान्देड सुपरफास्ट एक्सप्रेस।
  • 29 सितंबर, 3,8,10, व 14 अक्टूबर को राजेन्द्रनगर से खुलने वाली ट्रेन नंबर 13288 राजेन्द्रनगर दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस।
  • 30 सितंबर,4,9,11,व 15 अक्टूबर को दुर्ग से खुलने वाली ट्रेन नंबर 13287 दुर्ग राजेन्द्रनगर साउथ बिहार एक्सप्रेस।
  • 30 सितंबर,2,4,9,11 व 14 अक्टूबर को हावड़ा से खुलने वाली ट्रेन नंबर 12871 हावड़ा-टिटिलागढ़ इस्पात एक्सप्रेस।
  • 01,3,12,13,व 15 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 22861 हावड़ा- कंटाबांजी इस्पात एक्सप्रेस।
  • 01,3,12 व 15 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 12872 टिटलागढ हावड़ा इस्पात एक्सप्रेस।
  • 30 सितंबर, 02,04,09,11,13 और 14 अक्टूबर को ट्रेन नंबर कंटाबांजी हावड़ा इस्पात एक्सप्रेस।
  • 29 सितंबर, 6 और 13 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 12870 हावड़ा-सीएसएमटी एक्सप्रेस।
  • 01,08 और 15 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 12869 मुंबई छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस हावड़ा साप्ताहिक एक्सप्रेस।
  • 02 और 16 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 13426 सूरत मालदा टाउन एक्सप्रेस।
  • 02 और 16 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 13425 मालदा टाउन एक्सप्रेस सूरत एक्सप्रेस।
  • 04,11 और 15 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 18311 सम्बलपुर बनारस एक्सप्रेस।
  • 05,12,13 और 16 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 18312 बनारस सम्बलपुर एक्सप्रेस।
  • 01 और 10 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 12835 हटिया- सर एम. विश्वेश्वरय्या टर्मिनल बेंगलूरु सुपरफास्ट एक्सप्रेस।
  • 03,10 और 12 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 12836 सर एम. विश्वेश्वरय्या टर्मिनल बेंगलूरु हटिया एक्सप्रेस।
  • 30 सितंबर और 14 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 22512 कामाख्या मुंबई लोकमान्य तिलक टर्मिनस कर्मभूमि एक्सप्रेस।
  • 03 और 17 अक्टूबर को ट्रेन नंबर मुंबई लोकमान्य तिलक टर्मिनस कामाख्या कर्मभूमि एक्सप्रेस।
  • 08 और 11 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 22845 पुणे हटिया एक्सप्रेस।
  • 09 और 13 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 22846 हटिया पुणे एक्सप्रेस।
  • 07 और 14 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 22830 शालीमार-भुज एक्सप्रेस ।10 और 17 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 22829 भुज-शालीमार एक्सप्रेस।
  • 11 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 20828 सांतरागाछी - जबलपुर हमसफर एक्सप्रेस।
  • 12 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 20827 जबलपुर-सांतरागाछी हमसफर एक्सप्रेस।
  • 11 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 22169 रानी कमलापति (हबीबगंज) - सांतरागाछी एक्सप्रेस।
  • 12 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 22170 सांतरागाछी-रानी कमलापति (हबीबगंज) एक्सप्रेस।
  • 11 से 14 अक्टूबर तक ट्रेन नंबर 18005 हावड़ा-जगदलपुर संबलेश्वरी एक्सप्रेस।
  • 12 से 15 अक्टूबर तक ट्रेन नंबर 18006 जगदलपुर - हावड़ा संबलेश्वरी एक्सप्रेस।
  • 29 सितंबर और 13 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 22843 बिलासपुर - पटना साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस।
  • 01 और 15 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 22844 पटना- बिलासपुर साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस।
  • 12 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 22894 हावड़ा-साईनगर शिर्डी सुपरफास्ट एक्सप्रेस।
  • 14 अक्टूबर काे ट्रेन नंबर 22893 साईनगर शिर्डी हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस।
  • 01,09,12 और 14 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 18309 सम्बलपुर - जम्मू तवी एक्सप्रेस।
  • 10,12 और 13 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 18310 जम्मू तवी सम्बलपुर एक्सप्रेस।
  • 13 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 12812 हटिया - मुंबई लोकमान्य तिलक टर्मिनस सुपरफास्ट एक्सप्रेस।
  • 15 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 12811 मुंबई लोकमान्य तिलक टर्मिनस हटिया सुपरफास्ट एक्सप्रेस।
  • 12 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 17005 हैदराबाद - रक्सौल साप्ताहिक एक्सप्रेस।
  • 15 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 17006 रक्सौल हैदराबाद साप्ताहिक एक्सप्रेस।
  • 14 अक्टूबर काे ट्रेन नंबर 17007 सिकंदराबाद - दरभंगा एक्सप्रेस।
  • 17 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 17008 दरभंगा सिकंदराबाद एक्सप्रेस।
  • 14 अक्टूबर काे ट्रेन नंबर 22805 भुवनेश्वर - आनंद विहार टर्मिनल साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस।
  • 15 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 22806 आनंद विहार टर्मिनल भुवनेश्वर साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस।
  • 14 अक्टूबर काे ट्रेन नंबर 20971 उदयपुर सिटी - शालिमार साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस।
  • 15 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 20972 शालिमार उदयपुर सिटी साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस।
  • 13 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 17321 वास्को-द-गामा - जसीडीह साप्ताहिक एक्सप्रेस।
  • 16 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 17322 जसीडीह वास्को-द-गामा साप्ताहिक एक्सप्रेस।

ये ट्रेनें शॉट टर्मिनेट और शाट ओरिजनेट कर चलेगी

  • 28, 29 सितंबर और 01 अक्टूबर को जम्मु स्टेशन से खुलने वाली ट्रेन नंबर 18310 जम्मू तवी-संबलपुर एक्सप्रेस का परिचालन हटिया स्टेशन तक होगा।
  • 02,03 और 05 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 18309 संबलपुर-जम्मू तवी एक्सप्रेस का परिचालन हटिया स्टेशन से होगा।
  • 29 सितंबर और 02,04,06,09,11 और 13 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 18106 जयनगर-राउरकेला एक्सप्रेस का परिचालन हटिया स्टेशन तक होगा।
  • 30 सितंबर और 03,05,07,10,12 और 14 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 18105 राउरकेला-जयनगर एक्सप्रेस का परिचालन हटिया स्टेशन से होगा।

ये ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलेगी

  • 29 सितंबर से 15 अक्टूबर तक ट्रेन नंबर 18477/18478 पुरी-योग नगरी-पुरी उत्कल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया इब-झारसुगुड़ा रोड-संबलपुर होकर चलेगी।
  • 11 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 18190 एर्नाकुलम-टाटानगर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कटक-जखापुरा-नयागढ़-जरोली-डांगुवापोसी- राजखरसंवा होकर चलेगी।
  • 12 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 18189 टाटानगर-एर्नाकुलम एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग राजखरसंवा -डांगुवापोसी-जरोली-नयागढ़- जखापुरा-कटक के रास्ते चलेगी।
  • 30 सितंबर और 14 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 20817 भुवनेश्वर-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कटक-जाजपुर क्योंझर रोड-भद्रक-हिजली-मिदनापुर-आद्रा-भोजुडीह-एनएससी गोमो के रास्ते चलेगी।
  • 13 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 12889 टाटानगर सर एम विश्वेश्वरैया टर्मिनल बेंगलुरु एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग राजखरसंवा -डांगुवापोसी-जरोली-नयागढ़- जखापुरा-कटक के रास्ते चलेगी।

यह भी पढ़ें: जम्मूतवी एक्सप्रेस के दरवाजे पर ली झपकी, पुल से लगभग 100 फीट नीचे कोयल नदी में गिरा यात्री, मौके पर पहुंची RPF


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.