Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ED के समन के खिलाफ हेमंत सोरेन की याचिका पर अब 11 अक्टूबर को सुनवाई, जांच एजेंसी पर परेशान करने का लगाया आरोप

    By Jagran NewsEdited By: Arijita Sen
    Updated: Fri, 06 Oct 2023 12:39 PM (IST)

    रांची जमीन घोटाले में ईडी के समन के खिलाफ दाखिल मुख्‍यमंत्री हेमंत सोरेन की याचिका पर आज झारखंड हाई कोर्ट में सुनवाई हुई। अब अगली सुनवाई के लिए 11 अक्‍टूबर की तारीख निर्धारित की गई है। ईडी हेमंत सोरेन को पूछताछ के लिए बार-बार समन भेजकर बुला रही है लेकिन सीएम नहीं पहुंच रहे हैं। उनका कहना है कि ईडी केंद्र सरकार के इशारों पर काम कर रही है।

    Hero Image
    झारखंड के मुख्‍यमंत्री हेमंत सोरेन की फाइल फोटो।

    जासं, रांची। ईडी के समन के खिलाफ मुख्‍यमंत्री हेमंत सोरेन की दाखिल याचिका पर जस्टिस संजय कुमार मिश्रा व जस्टिस आनंद सेन की अदालत में आज सुनवाई हुई। अब इस पर अगली सुनवाई 11 अक्‍टूबर को होगी। सुनवाई के दौरान कोर्ट ने दाखिल की गई याचिका में त्रुटि को सुधारने का निर्देश दिया। वहीं, सीएम हेमंत सोरेन की ओर से कहा गया है कि अब इस मामले में उनके दिल्ली के अधिवक्ता पक्ष रखेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गौरतलब है कि रांची भूमि घोटाला में मनी लॉन्ड्रिंग के तहत जांच कर रही ईडी सीएम सोरेन को बार-बार समन भेजकर पूछताछ के लिए बुला रही है, लेकिन वह इसे गैर कानूनी बताते हुए हाजिर नहीं हो रहे हैं। 

    ईडी केंद्र के इशारे पर कर रही काम: हेमंत सोरेन

    बीते बुधवार को प्रवर्तन निदेशालय ने उन्‍हें पांचवा समन भेजा था, लेकिन वह इस बार भी उपस्थित नहीं हुए।मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने झारखंड हाई कोर्ट से इस पीड़क कार्रवाई पर रोक लगाने का आग्रह किया है।

    उन्होंने कोर्ट में बताया है कि उन्हें केंद्र के इशारे पर ईडी परेशान कर रही है। पूर्व में उन्होंने ईडी को जांच में सहयोग किया था और ईडी कार्यालय गए भी थे।

    उन्होंने ईडी को अपने आय-व्यय का पूरा ब्यौरा भी सौंपा था। इसके बावजूद ईडी उन्हें दूसरे-दूसरे मामलों में समन कर परेशान कर रही है।

    यह भी पढ़ें: Sikkim Floods: सिक्किम हादसे में BCCL के दो अधिकारी भी लापता, तीन अक्‍टूबर की शाम को आखिरी बार हुआ था संपर्क

    सुप्रीम कोर्ट का भी दरवाजा खटखटा चुके हैं सीएम 

    मुख्यमंत्री इससे पहले सुप्रीम कोर्ट गए थे। सुप्रीम कोर्ट ने निर्देश दिया था कि वे हाई कोर्ट जाएं और अपनी बात रखें। एक दिन पहले मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपने वकील के माध्यम से पांचवें समन के विरुद्ध अपना जवाब ईडी कार्यालय को भिजवाया था। उन्होंने ईडी से कहा था कि जब तक कोर्ट से कोई आदेश नहीं आ जाता, तब तक ईडी किसी भी तरह की कोई कार्रवाई नहीं करें।

    अब तक 13 भेजे जा चुके हैं जेल

    बता दें कि जमीन घोटाला मामले में हुई मनी लॉन्ड्रिंग के तहत जांच कर रही ईडी अब तक 13 आरोपितों को जेल भेज चुकी है। इनमें रांची के पूर्व उपायुक्त छवि रंजन, कारोबारी विष्णु अग्रवाल, प्रदीप बागची, अफसर अली उर्फ अफ्सू खान, सद्दाम हुसैन, इम्तियाज अहमद, तल्हा खान, फैयाज खान, भानु प्रताप प्रसाद, दिलीप कुमार घोष, अमित अग्रवाल, भरत प्रसाद व राजेश राय शामिल हैं।

    यह भी पढ़ें: जोर का झटका जोर से लगा! टाटा स्टील ने प्रति यूनिट 55 पैसे तक बढ़ाई बिजली दर, जानें कब से प्रभावी होगी नई दर