Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीएम हेमंत सोरेन इन IAS-IPS अफसरों के साथ दिल्ली रवाना, आज केंद्रीय गृह मंत्री की बुलाई बैठक में होंगे शामिल

    By Dilip KumarEdited By: Shashank Shekhar
    Updated: Thu, 05 Oct 2023 08:52 PM (IST)

    केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शुक्रवार को दिल्ली के विज्ञान भवन में बैठक बुलाई है। इसके लिए झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन चीफ सेक्रेटरी गृह सचिव व डीजीपी के साथ दिल्ली रवाना हो गए हैं। बैठक में मुख्य रूप से पश्चिमी सिंहभूम में चल रहे नक्सल विरोधी अभियान पर चर्चा होगी। बीते दिनों आईईडी ब्लास्ट में सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचा था।

    Hero Image
    सीएम हेमंत सोरेन इन IAS-IPS अफसरों के साथ दिल्ली रवाना ( फाइल फोटो)

    राज्य ब्यूरो, रांची। दिल्ली के विज्ञान भवन में शुक्रवार को प्रस्तावित केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की बैठक में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, मुख्य सचिव सुखदेव सिंह, गृह सचिव अविनाश कुमार व डीजीपी अजय कुमार सिंह दिल्ली रवाना हो गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    झारखंड के नक्सल प्रभावित जिलों में चल रहे सुरक्षा बलों के अभियान से लेकर विकास योजनाओं तक की अद्यतन स्थिति से अमित शाह अवगत होंगे।

    इस बैठक में नक्सल विरोधी अभियान से जुड़े झारखंड पुलिस के अधिकारियों के अलावा केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ), राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) व इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) के अधिकारी भी शामिल होंगे।

    बैठक में इन मुद्दों पर होगी चर्चा

    बैठक का मुख्य बिंदु पश्चिमी सिंहभूम जिले में चल रहा नक्सल विरोधी अभियान होगा। यहां हाल के दिनों में आईईडी ब्लास्ट होने से सुरक्षा बलों को भी नुकसान पहुंचा है। हालांकि, अभियान कारगर भी साबित हुआ है और नक्सलियों को पीछे हटने पर विवश किया है।

    नक्सल प्रभावित क्षेत्रों का दायरा सिमट रहा है। ग्रामीणों में सुरक्षा बलों के प्रति विश्वास बढ़ाने के लिए सुरक्षा बल लगातार ग्रामीणों के साथ संवाद बढ़ा रहे हैं। उनकी परेशानियों को दूर करने की कोशिश कर रहे हैं। इसके लिए संबंधित विभाग से समन्वय कर ग्रामीणों की समस्या का समाधान करवा रहे हैं।

    यह भी पढ़ें: 'एक शब्‍द मेरी जिंदगी में जुड़ा...', सुनें 9 साल पहले देश को झकझोर देने वाले लव जिहाद केस की पीड़िता का दर्द

    भय खत्म करने को लेकर उठाए गए ये कदम 

    पश्चिमी सिंहभूम जिले में ग्रामीणों में नक्सलियों-अपराधियों का भय समाप्त करने के उद्देश्य से तीन नए थाने भी सृजित किए गए हैं। गृह मंत्री की बैठक में यहां के अधिकारी इसकी भी जानकारी देंगे।

    जिन तीन नए थानों को सृजित किया गया है, उनमें सेरेंगदा थाना, लोढ़ाई थाना व रोबकेरा थाना शामिल हैं। इन थानों से आठ पंचायतों के दो दर्जन से अधिक गांवों की सुरक्षा और पुख्ता होगी।

    जहां से नक्सलियों को खाली कराया जा रहा है, वहां सुरक्षा बलों की चहलकदमी बढ़ाई जा रही है ताकि नक्सली फिर वापसी न कर सकें। कुछ नए सुरक्षा कैंप बनाए गए हैं तो कई सुरक्षा कैंपों का स्थान बदला गया है।

    यह भी पढ़ें: बड़ी खबर: नेशनल शूटर तारा सहदेव यौन उत्‍पीड़न मामले में कोर्ट का फैसला, रकीबुल को सुनाई आजीवन कारावास की सजा