Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sikkim Floods: सिक्किम हादसे में BCCL के दो अधिकारी भी लापता, तीन अक्‍टूबर की शाम को आखिरी बार हुआ था संपर्क

    By Jagran NewsEdited By: Arijita Sen
    Updated: Fri, 06 Oct 2023 08:57 AM (IST)

    Sikkim Floods सिक्किम हादसे में बीसीसीएल (Bharat Coking Coal Limited) के दो अधिकारी भी लापता हुए हैं। ये दोनों बीसीसीएल बस्ताकोला एरिया से सिक्किम घूमने गए थे और यहां के होटल स्नो वैली लाचुंग में ठहरे थे। होटल के कमरे में दोनों ने सेल्फी लेकर साथी अधिकारियों को भेजा भी था। दोनों एक अक्टूबर को बस्ताकोला से निकले थे और इनसे आखिरी दफा संपर्क तीन अक्‍टूबर की शाम को हुआ था।

    Hero Image
    बस्ताकोला एरिया से सिक्किम घूमने गए लापता निखिल व रोहित।

    जागरण संवाददाता, धनबाद। Sikkim Floods: सिक्किम में मंगलवार देर रात बादल फटने के बाद तीस्ता नदी में अचानक बाढ़ आने के बाद से बीसीसीएल (Bharat Coking Coal Limited) बस्ताकोला एरिया के सहायक प्रबंधक (माइनिंग विभाग) निखिल सिंह (26) व यांत्रिक व विद्युत विभाग के रोहित सुमन (27) लापता हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दोनों बस्‍ताकोला से सिक्किम गए थे घूमने 

    आखिरी बार इन दोनों से तीन अक्टूबर की देर शाम साढ़े सात बजे बस्ताकोला के अधिकारियों की बात हुई थी।दोनों कोयला नगर में रहते हैं।

    बस्ताकोला एरिया के महाप्रबंधक जेसी राय ने उपायुक्त वरुण रंजन को पत्र लिखकर लापता होने वाले अधिकारियों की खोजबीन कराने की अपील की है।

    दोनों अधिकारी एक अक्टूबर को बस्ताकोला से सिक्किम घूमने गए थे। दोनों सिक्किम के होटल स्नो वैली लाचुंग में ठहरे थे।

    लगातार संपर्क करने का प्रयास जारी

    विदित हो कि सिक्किम में बादल फटने के बाद अब तक 47 लोगों के शव मिल चुके हैं, जबकि 109 लापता हैं।बीसीसीएल प्रबंधन की निखिल सिंह के बड़े भाई से बात हुई है।

    घरवाले भी संपर्क करने का प्रयास कर रहे हैं। रोहित के घरवालों से अधिकारियों का संपर्क नहीं हो पाया है।

    निखिल व रोहित ने घूमने के लिए दो बाइक एसकेओ टीए 1509 और डब्ल्यू 64 एसी 6780 किराए पर लिया था। दो दिन से दोनों बाइक से वहां भ्रमण कर रहे थे।

    तीन अक्टूबर को दोनों अधिकारी वहां काफी मस्ती में थे। मौसम खराब होने की बात लगातार बस्ताकोला एरिया के कई अधिकारियों के साथ कर रहे थे।

    यह भी पढ़ें: रेलवे का शानदार तोहफा! जल्‍द गिरिडीह को मिल सकती है एक नई ट्रेन की सौगात, पटना से कोलकाता का तय करेगी सफर

    मौसम खराब होने का बार-बार कर रहे थे जिक्र

    बस्ताकोला के अधिकारी दीपक को शाम 6:38 बजे मैसेज भेजा था। दीपक ने बताया कि चार बजे जो बात हुई थी उसमें बताया था कि मौसम खराब है। इस कारण दोनों होटल में ही रुके हैं। उसके बाद से दोनों से संपर्क नहीं हो पाया है।

    अधिकारियों का प्रोफाइल

    निखिल सिंह- सहायक प्रबंधक बस्ताकोला एरिया, तीन साल पहले दिया योगदान, पिता का नाम- विजय सिंह, बरेटा मैना, वार्ड दो, सहरसा, बिहार।

    रोहित सुमन- सहायक प्रबंधक बस्ताकोला एरिया, तीन साल पहले दिया योगदान, पिता- राजेश कुमार, पुराना बैंक रोड, वारसलीगंज, नवादा, बिहार।

    यह भी पढ़ें: 'सलाम अब्बू...' फोन पर बेटे अरशद की आवाज सुन चुप रहे पिता, शाहनवाज की रोती हुई मां बोली, 'नहीं हो सकता ऐसा'