Indian Railway: 21 से 27 जुलाई तक रद रहेंगी ये ट्रेनें, कुछ का बदला रूट
दक्षिण पूर्व रेलवे ने आद्रा रेल मंडल में रोलिंग ब्लॉक के कारण 21 से 27 जुलाई तक चार मेमू ट्रेनें रद कर दी हैं। पांच अन्य ट्रेनों को आंशिक रूप से रद किया गया है। आसनसोल-आद्रा और झारग्राम-धनबाद मेमू जैसी ट्रेनें प्रभावित रहेंगी। यात्रियों को इस बदलाव के कारण परेशानी हो सकती है।

जागरण संवाददाता, चक्रधरपुर। आद्रा रेल मंडल में रोलिंग ब्लॉक कार्यों के लिए दक्षिण पूर्व रेलवे ने 21 से लेकर 27 जुलाई तक चार मेमू ट्रेनों का परिचालन रद कर दिया है।
जबकि पांच ट्रेनों को शॉट टर्मिनेशन और शॉट ओरिजिनेशन कर चलाने की घोषणा कर दी है। ट्रेनों के रद्द होने से यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।
ये ट्रेनें रहेंगी रद
- 21, 22, 24 से 27 जुलाई तक ट्रेन नंबर 68046/68045 आसनसोल -आद्रा -आसनसोल मेमू।
- 21 और 23 जुलाई को ट्रेन नंबर 18019/18020 झारग्राम -धनबाद -झारग्राम मेमू ।
ये ट्रेनें शॉट टर्मिनेशन और शॉट ओरिजिनेशन कर चलेगी
- 22, 24 और 26 जुलाई को ट्रेन नंबर 68060 आसनसोल -बराभूम मेमू का परिचालन आद्रा स्टेशन तक होगा। यह ट्रेन इन तिथियों में आसनसोल से आद्रा स्टेशनों के बीच रद रहेगी।
- 21, 25 और 27 जुलाई को ट्रेन नंबर 68056/68060 टाटानगर -आसनसोल -बराभूम मेमू का परिचालन आद्रा स्टेशन तक होगा। यह ट्रेन इन तिथियों में आद्रा-आसनसोल-आद्रा स्टेशनों के बीच रद रहेगी।
- 21 और 25 जुलाई को ट्रेन नंबर 68079/68080 भोजूडीह-चन्द्रपुरा-भोजूडीह मेमू का परिचालन महुदा स्टेशन तक होगा। यह ट्रेन इन तिथियों में महुदा-चंद्रपुरा-महुदा स्टेशनों के बीच रद रहेगी।
यह भी पढ़ें- Indian Railway: गुरपा-गझंडी घाटी में भूस्खलन को लेकर रेलवे में अलर्ट, रखी जाएगी निगरानी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।