Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jharkhand News: साहेबगंज में पटरी से उतरी मालगाड़ी, कोई हताहत नहीं; जांच में जुटा रेलवे

    साहेबगंज झारखंड में एक रेलवे यार्ड में पत्थर से लदी मालगाड़ी के कई डिब्बे पटरी से उतर गए। रेलवे अधिकारी के अनुसार यह घटना बरहरवा रेलवे यार्ड में हुई। पूर्वी रेलवे के सीपीआरओ कौशिक मित्रा ने बताया कि घटना में कोई परिचालन प्रभावित नहीं हुआ है और वे जानकारी जुटा रहे हैं। किसी के घायल होने की खबर नहीं है।

    By Agency Edited By: Piyush Pandey Updated: Thu, 03 Jul 2025 12:48 PM (IST)
    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर। (जागरण)

    एजेंसी, साहेबगंज। झारखंड के साहेबगंज जिले में गुरुवार को एक रेलवे यार्ड में पत्थर से लदी मालगाड़ी के कई डिब्बे पटरी से उतर गए।

    रेलवे के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। इस घटना में किसी के घायल होने की खबर नहीं है। यह घटना झारखंड के साहेबगंज जिले में पूर्वी रेलवे के अंतर्गत बरहरवा रेलवे यार्ड में हुई।

    पूर्वी रेलवे के सीपीआरओ कौशिक मित्रा ने एजेंसी को बताया कि घटना यार्ड में हुई और कुछ डिब्बे पलट गए। इस घटना से कोई परिचालन प्रभावित नहीं हुआ। हम इस संबंध में और जानकारी जुटा रहे हैं।

    इस खबर को लगातार अपडेट किया जा रहा है। हम अपने सभी पाठकों को पल-पल की खबरों से अपडेट करते हैं। हम लेटेस्ट और ब्रेकिंग न्यूज को तुरंत ही आप तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। प्रारंभिक रूप से प्राप्त जानकारी के माध्यम से हम इस समाचार को निरंतर अपडेट कर रहे हैं। ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए जागरण के साथ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें